New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 07 सितम्बर, 2020 08:04 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर सीजन 2 के साथ ही जिस एक वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वो है द फैमिली मैन 2. मनोज बाजपेयी की प्रमुख भूमिका वाली द फैमिली मैन के पहले सीजन ने बेहद जबरदस्त छाप छोड़ी थी, जिसके बाद से द फैमिली मैन सीजन 2 के लिए दर्शकों की बेकरारी चरम पर है. खबर आ रही है कि मिर्जापुर 2 की रिलीज के कुछ दिनों बाद नवंबर में द फैमिली मैन 2 रिलीज कर दी जाएगी. फिलहाल द फैमिली मैन 2 पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और इसके कुछ हिस्से की शूटिंग भी बाकी है. अब शूटिंग की इजाजत मिल गई है तो माना जा रहा है कि अगले दो महीने में द फैमिली मैन को रिलीज के लिए तैयार कर दिया जाएगा. पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई द फैमिली मैन में मनोज तिवारी के साथ ही प्रियामणी, शारिब हाशमी, नीरज माधव, शरद केलकर, श्रेया धनवंतरी, किशोर, गुल पनाग और पवन चोपड़ा समेत कई अन्य कलाकार थे. राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर के साथ ही फैमिली ड्रामे से भरपूर द फैमिली मैन भारत में बनी 5 सबसे अच्छी वेब सीरीज में से एक है.

अपने प्रोफेशन के साथ ही फैमिली की छोटी-बड़ी मुश्किलें हल करते एक एंटी टेररिस्ट ग्रुप के अधिकारी की भूमिका में मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन में इतनी शानदार अदाकारी की थी कि दुनिया उनके डिजिटल अवतार की भी कायल हो गई थी. द फैमिली मैन शानदार कलाकारों की अद्भुत अदाकारी के साथ ही एक बेहतरीन और ऑलकाउंड स्टोरी और यादगार निर्देशन के लिए जानी जाती है. द फैमिली मैन के पहले सीजन में जिस तरह श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल के सीनियर एनालिस्ट के रूप में आतंकी और आतंकी मंसूबों को करारा जवाब देते नजर आते हैं. साथ ही श्रीकांत तिवारी की फैमिली लाइफ और प्रोफेशनल सर्कल में आने वाली चुनौतियों और मुश्किलों में तालमेल की कोशिश को राज और डीने ने बेहतरीन तरीके से पेश किया था, जिसे देख आप हंसेंगे भी और सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि एक फैमिली मैन के ऊपर भी कितनी और कैसी-कैसी जिम्मेदारी हो सकती है. श्रीकांत तिवारी केमिकल अटैक के साये से दिल्ली को बचा पाता है या नहीं और आतंकी मूसा के साथ ही उसके गुर्गों का क्या हश्र होता है, इसी काल्पनिक कहानी के ऊपर बनी वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में क्या होने वाला है, इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

सामंथी की एंट्री से और मजा आएगा

द फैमिली मैन 2 में पहले सीजन से आगे की कहानी के साथ ही साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी को देखने के लिए भी दुनिया उत्साहित है. द फैमिली मैन 2 सामंथा की एंट्री से और रोचक हो गई है. वहीं सामंथा भी मनोज बाजपेयी और प्रियामणी समेत अन्य कलाकारों के साथ द फैमिली मैन से डिजिटल डेब्यू के लिए काफी उत्साहित हैं. द फैमिली मैन के पहले सीजन से कई कलाकारों ने डिजिटल प्लैटफॉर्म पर एंट्री मारी थी, जिनमें मनोज बाजपेयी भी थे. वहीं निर्देशक जोड़ी राज और डीके के लिए भी द फैमिली मैन वेब सीरीज ने डिजिटल प्लैटफॉर्म पर अवसरों की अवसरों की झड़ी लगा दी थी, जिसके बाद उन्होंनेद फैमिली मैन को बड़े लेवल पर डेवलप करने की योजना बनाई.

सितंबर 2019 में द फैमिली मैन रिलीज के बाद जब इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला तो साल के अंत में द फैमिली मैन सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई. दूसरे सीजन का काफी हिस्सा शूट हो गया था, लेकिन मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन होने के कारण इसकी शूटिंग रुक गई और फिर लंबे समय तक इसकी शूटिंग पर संकट छाया रहा. बीते महीने जब शूटिंग की इजाजत मिली तो क्रिएटर ने फिर से काम शुरू किया. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान डबिंग और एडिटिंग समेत पोस्ट प्रोडक्शन के बाकी काम होते रहे, जिसकी वजह से इसकी रिलीज में ज्यादा विलंब नहीं होगा. माना जा रहा है कि नवंबर महीने में द फैमिली मैन सीजन 2 रिलीज कर दी जाएगी. अगर कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन की स्थिति नहीं बनती तो फिर अब तक दर्शकों को एंटरटेन करने द फैमिली मैन 2 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी होती.

अमेजन प्राइम वीडियो पर एंटरटेनमेंट की भरमार!

उल्लेखनीय है कि इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हुई है. कबीर खान द्वारा निर्देशित द फॉरगॉटन आर्मी से जो सिलसिला शुरू हुआ, वो आगे बढ़कर पंचायत, पाताल लोक, ब्रीद 2 और बंदिश बैंडिट्स जैसी बेहतरीन शो तक पहुंचा है और अब मिर्जापुर होते हुए द फैमिली मैन 2 और दिल्ली समेत अन्य कई वेब सीरीज तक जाएगा. इस बीच कई और वेब सीरीज रिलीज हुई, लेकिन वह ज्यादा नहीं चल पाई. वेब सीरीज के मामले में अमेजन प्राइम वीडियो नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार, जी5 समेत अन्य सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म्स से कहीं आगे है. इसका सबसे बड़ा कारण है कंटेंट वैरिएशन. अमेजन प्राइम वीडियो पर हर तरह की वेब सीरीज रिलीज होती हैं और उनकी क्वॉलिटी इतनी बेहतरीन होती है कि दर्शकों को खूब मजा आता है. अब ऐसी ही उम्मीद द फैमिली मैन सीजन 2 से भी है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय