New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 31 मई, 2021 07:44 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5, डिज्नी हॉटस्टार, एरोस नाउ, वूट स्पेशल, MX प्लेयर, सोनी लिव और ALT बालाजी सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस वक्त दर्शकों के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बने हुए हैं. कोरोना के कहर के बीच वेब सीरीज तो छोड़िए अब बड़े बजट की फिल्में भी सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाने लगी हैं. इसी महीने ईद पर रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. इसे हाईब्राइड मॉडल के तहत बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर एक साथ रिलीज किया गया. लॉकडाउन में बंद सिनेमाघरों की बजाए लोग अब अपने घरों में बैठे नई फिल्मों और वेब सीरीज को देखकर मनोरंजन कर रहे हैं. आइए, जानते हैं जून महीने में रिलीज होने वाली टॉप 5 वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में...

1_650_053121070800.jpgद फैमिली मैन के जासूस श्रीकांत तिवारी फिल्म रे में एक नए अवतार में नजर आएंगे.

1. वेब सीरीज- द फैमिली मैन सीजन 2 (The Family Man 2)

OTT प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

रिलीज डेट- 4 जून

स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, सामंथा अक्किनेनी, शारिब हाशमी, नीरज माधव, किशोर कुमार, गुल पनाग और आसिफ बसरा

निर्देशक- राज और डीके

कहानी- 'द फैमिली मैन 2' एक थ्रिलर एक्शन-ड्रामा सीरीज है. इसमें एक मिडिल क्लास शख्स श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की कहानी को दिखाया गया है. श्रीकांत तिवारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के स्पेशल सेल में एजेंट हैं. उसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने में संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. एक मिडिल क्लास फैमिली और एक जासूस किन हालातों से गुजरता है, इसे इस वेब सीरीज में बखूबी से दिखाया गया है. श्रीकांत तिवारी एक ऐसा जासूस है, जो अपने परिवार को भी नहीं बता सकता कि वह किस तरह का काम करता है. उसकी पत्नी (प्रियामणी) दफ्तर में काम करने वाले किसी कर्मचारी की तरह उसके साथ ट्रीट करती है.

2. वेब सीरीज- सनफ्लावर (Sunflower)

OTT प्लेटफॉर्म- Zee5

रिलीज डेट- 11 जून

स्टारकास्ट- सुनील ग्रोवर, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चढ्डा, शोनाली नागरानी और आशीष विद्यार्थी

निर्देशक- विकास बहल

कहानी- अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज 'तांडव' के बाद सनफ्लावर लेकर आए एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज सनफ्लावर एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर हैं. सनफ्लावर एक सोसाइटी का नाम है. एक दिन किसी अपार्टमेंट में मर्डर हो जाता है. पुलिस जांच-पड़ताल में लग जाती है. लेकिन केस सुलझने की जगह उल्टा और उलझने लगता है. कौन खूनी है? उसे खोजने के दौरान पुलिस के सामने क्या-क्या राज़ खुलते हैं? वो आपको ये सीरीज़ देखकर पता चलेगा. सुनील ग्रोवर के किरदार का नाम सोनू है. जो बहुत नादान है. वो भी उसी सोसाइटी का रहने वाला है. उसके किरदार के इर्द-गिर्द बहुत ही रोचक तरीके से गहरे रहस्य का निर्माण किया गया है.

3. फिल्म- स्केटर गर्ल (Skater Girl)

OTT प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

रिलीज डेट- 11 जून

स्टारकास्ट- एमी मघेरा, अनुराग अरोड़ा, वहीदा रहमान, कमलेश गिल, जोनाथन रीडविन, सहीदुर रहमान और जांथवी

निर्देशक- मंजरी मकिजन्यु

कहानी- मंजरी मकिजन्यु के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्केटर गर्ल' मूलत: महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर आधारित है. राजस्थान के एक छोटे से गांव की लड़की कैसे स्केटिंग के सहारे अपने सपनों की उड़ान उड़ती है? उसे साकार करती है? उस दौरान उसे किन-किन समस्याओं को सामना करना पड़ता है? कैसे विदेशी महिला उसकी मदद करती है? इन सभी सवालों के जवाब समेटे हुए है स्केटर गर्ल. 'डर से पार पाने का एक ही तरीका है, उसका सामना करो'...यही लाइन इस फिल्म को बांधती है. एक गांव की उस छोटी लड़की को स्केटिंग का बड़ा चाव है. स्केटिंग के कॉन्सेप्ट से अनजान है. एक दिन गांव में एक विदेशी आती है, जो उसकी जिंदगी बदल देती है.

4. फिल्म- रे (Ray)

OTT प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

रिलीज डेट- 25 जून

स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर, गजराज राव, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस, बिदिता बाग, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राधिका मदान, चंदन रॉय सान्याल और आकांक्षा रंजन कपूर

निर्देशक- श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला

कहानी- जून में सबसे अधिक जलवा मनोज बाजपेयी का कायम रहने वाला है. अमेजन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन सीजन 2 के बाद नेटफ्लिक्स पर आने वाली एक एंथोलॉजी फिल्म रे में नए अवतार में नजर आने वाले हैं. इसमें मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर चार अलग-अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व करेंगे. मनोज की कहानी का शीर्षक 'हंगामा है क्यों बरपा', केके मेनन की कहानी का शीर्षक 'बहरूपिया', अली फ़ज़ल की कहानी का 'फॉरगेट मी नॉट' और हर्षवर्धन की कहानी का 'स्पॉटलाइट' है. यह सभी भारतीय सिनेमा के पितामह सत्यजीत रे की कहानियों का फ़िल्म रूपांतरण हैं. इसे तीन जाने-माने निर्देशक पेश कर रहे हैं.

5. फिल्म- शेरनी

OTT प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

रिलीज डेट- जून (तारीख अभी तय नहीं है)

स्टारकास्ट- विद्या बालन, शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी

निर्देशक- अमित मसुरकर

कहानी- पिछले साल ओटीटी की नंबर वन हीरोइन बनकर उभरीं अभिनेत्री विद्या बालन इस साल भी ओटीटी पर एक बड़ा धमाका करने को तैयार हैं. उनकी फिल्म शेरनी इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. पिछले साल विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही थी. न्यूटन फेम निर्देशक अमित मसुरकर की फिल्म शेरनी का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. 'जंगल कितना भी घना क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ लेती है'...फिल्म का ये डायलॉग इसकी कहानी की झलक पेश कर देता है, जो रिलीज के बाद देखना दिलचस्प होगा.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय