आज समझ आया मां को रीमिक्स सुनकर कैसा लगता होगा...
सालों पहले जब कांटा लगा और शहरी बाबू जैसे गानों का रीमिक्स मां को सुनाया था और हम नाचे थे तब भी शायद मां को ऐसी ही फीलिंग आई होगी जैसी ओके जानू फिल्म का नया 'हम्मा सॉन्ग' सुनने के बाद हमे आई.
-
Total Shares
कल का दिन एकदम आम सा था कि अचानक कहीं दूर से हम्मा-हम्मा बजता सुनाई दिया. एक पल को तो कानों को यकीन नहीं हुआ. म्यूजिक थोड़ा अजीब लगा, लेकिन फिर भी सुनने की कोशिश कर रही थी कि अचानक बादशाह की आवाज आई. यकीन मानिए बिलकुल ऐसी फीलिंग आई कि किसी ने पिछली हुई आइस्क्रीम खाने को दे दी हो.
'एक हो गए हम और तुम तो उड़ गई नींदे रे, और खनकी पायल मस्ती में तो कंगंन...' उसके बाद फुल स्टॉप अरे गाने की लय ही बिगड़ गई. उसपर बादशाह का रैप. माना नया जमाना नया रैप हम भी इसी जमाने के हैं 90 के दशक में पैदा हुए हैं, लेकिन जनाब ये क्या हमारे बचपन के रोमांस की ऐसी-तैसी क्यों कर दी.
द हम्मा सॉन्ग ने 90 के दशक के रोमांस को फीका कर दिया |
अगर ये गाना किसी और ने दोबारा बनाया होता तो बवाल मचना लाजमी था, लेकिन खुद ए आर रहमान अगर बादशाह के साथ काम कर रहे हैं तो ये जोड़ी किसी और गाने में तो तहलका मचा सकती थी, लेकिन हम्मा-हम्मा में कुछ जची नहीं.
ये भी पढ़ें- रेखा के साथ हुई 'जबरदस्ती' को पुरानी बात मत मानिए...
रीमिक्स कनेक्शन का सच..
इस गाने को सुनकर मन में से एक आवाज आई. अब अकल आई बच्चू. शायद ऐसा ही मां को लगा होगा जब मां को कांटा लगा और कोई शहरी बाबू का रीमिक्स सुनाया था तुमने. उन्का रोमांस भी इसी तरह किल किया होगा. अरे ओल्ड इज गोल्ड कहा जाता है तो उसके पीछे एक कारण है. क्लासिक गाने को कोई रैपर कितनी भी क्रिएटिविटी दिखा ले बेहतर नहीं बना सकता.
'सितम खुली-खुली ये सनम गोरी-गोरी ये बाहें करती हैं क्यों', ये लाइन 90 के दशक के रोमांस की याद दिलाती थी और अब इस लाइन को नए गाने में फुल स्टॉप के साथ सुनकर कुछ अच्छा नहीं लगा.
ये भी पढ़ें- लिव इन या लव? 'OK Jaanu' देखकर मन में आए ये खयाल
खैर इसे पसंद करने वालों की लिस्ट लंबी है और ट्विटर पर रिएक्शन भी दिए जा रहे हैं, लेकिन इसे नापसंद करने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है. ट्विटर पर कई लोगों ने ऐसे फनी रिएक्शन दिए हैं कि शायद आपको भी देखकर हंसी आ जाए.
Also, can we please stop putting Badshah into everything. He is a rapper, not Garam masala, bloody!
— Vishwanath Nair (@visshy_it) December 15, 2016
Pic 1 : original humma humma song Pic 2 : Badshah's version pic.twitter.com/9RZ1gy1HVO
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) December 15, 2016
This #TheHummaSong sounds like it was composed on a Nokia 5110.A phone made in 1998.Where the original Humma song should have stayed!
— Sorabh Pant (@hankypanty) December 15, 2016
.@arrahman collaborating with artists like @Its_Badshah for killing a fabulous original #HummaHumma is what makes me lose faith in humanity!
— Aaryan Gala (@AaryanGala) December 16, 2016
Have people officially run out of ideas to create new songs? Stop "re-purposing content" dammit! #HummaHumma
— Priya Iyengar (@TweetAPriya) December 16, 2016
My reaction on watching #Humma song from #OKJaanu#OKBangaram song is so romantic than dishttps://t.co/O6EF2oPOFy pic.twitter.com/6v1SbSFhPW
— kirun (@hanumakirun) December 16, 2016
Please stop killing the memories of my youth. I miss Remo & Sonali Bhendre so much. #HummaHumma
— Naomi Datta (@nowme_datta) December 15, 2016
आपकी राय