'बाहुबली' से 'दंगल' तक, चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड 10 फिल्में
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' हाल ही में चीन में रिलीज हुई है. लेकिन फिल्म ने महज 22 करोड़ ही कलेक्शन किया है. हालांकि, कई भारतीय फिल्मों ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में जानते हैं.
-
Total Shares
हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री माना जाता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में फिल्में रिलीज होती हैं. करोड़ों का बिजनेस करती हैं. इन फिल्मों को इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ ही ओवरसीज में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोपियन देशों और अरब देशों में भी रिलीज किया जाता है. यहां भी फिल्में खूब कमाई करती हैं, लेकिन पिछले एक दशक से भारतीय फिल्में पड़ोसी मुल्क चीन में बहुत अच्छा कारोबार कर रही हैं.
इसकी एक बड़ी वजह ये है कि चीन में भारत के मुकाबले फिल्मों को ज्यादा स्क्रीन्स मिलती हैं. चीन में 60 से अधिक सिनेमाघर है. ऐसे में एक फिल्म को करीब 45 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाता है, जबकि भारत में किसी फिल्म को अधिकतम 8 हजार स्क्रीन ही मिल पाती है. यही वजह है कि भारतीय फिल्में वहां मोटी कमाई करती हैं. फिल्म कारोबार के मामले में अमेरिका के बाद चीन सबसे बड़ा बाजार है. चाइनीज बॉक्स ऑफिस का सालाना कारोबार 8.87 अरब डॉलर का है.
चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्में इस प्रकार हैं...
1. फिल्म- दंगल
रिलीज डेट- 5 मई, 2017
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 1305 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 2122 करोड़ रुपए
2. फिल्म- सीक्रेट सुपरस्टार
रिलीज डेट- 19 जनवरी, 2018
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 757 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 912 करोड़ रुपए
3. फिल्म- अंधाधुंन
रिलीज डेट- 3 अप्रैल, 2019
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 334 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 443 करोड़ रुपए
4. फिल्म- बजरंगी भाईजान
रिलीज डेट- 2 मार्च, 2018
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 296 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 922 करोड़ रुपए
5. फिल्म- हिंदी मीडियम
रिलीज डेट- 7 अप्रैल, 2018
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 220 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 334 करोड़ रुपए
And Hindi Medium Movie Sure Dekhi Kuki Yeh Movie is based on a very good story Which Irrfan Khan movie will you watch in this lockdown? #BollywoodNews pic.twitter.com/f9aoMgLALo
— Nazim Tabis (@NazimTabis) April 29, 2020
6. फिल्म- हिचकी
रिलीज डेट- 12 अक्टूबर, 2018
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 157 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 237 करोड़ रुपए
7. फिल्म- पीके
रिलीड डेट- 22 मई, 2015
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 129 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 793 करोड़ रुपए
8. फिल्म- मॉम
रिलीज डेट- 10 मई, 2019
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 110 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 175 करोड़ रुपए
9. फिल्म- टॉयलेट एक प्रेम कथा
रिलीज डेट- 8 जून, 2018
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 101 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 317 करोड़ रुपए
10. फिल्म- बाहुबली 2
रिलीज डेट- 4 मई, 2018
चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 81 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 1788 करोड़ रुपए
It's heartening to see that even after 5 years, India is hailing #Baahubali and #5YearsForBaahubaliRoar is a top trend in India! ?Thank you audience for making our film a major milestone that will be celebrated for as long as Indian cinema is alive. ❤️ Jai Maahishmathi! ✊? pic.twitter.com/Va86ehbA1G
— Baahubali (@BaahubaliMovie) July 9, 2020
आपकी राय