ट्विटर रिएक्शन: ये तस्वीरें और वीडियो गवाह हैं, रेस-3 लोगों ने देखी नहीं जैसे-तैसे झेली है !
'ये रेस जिंदगी की रेस है, किसी की जिंदगी लेकर ही खत्म होगी.' और फिल्म ने फैंस के साथ यही किया. देखिए ट्विटर पर लोग कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.
-
Total Shares
ईद का दिन हो और सलमान खान की फिल्म रिलीज हो रही हो, इससे अच्छी बात और क्या होगी. सलमान खान भी अपनी फिल्में ईद के मौके पर जरूर रिलीज करवाते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग उनकी फिल्में देखें. इस बार भी ईद के मौके पर रिलीज हुई रेस-3 देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लेकिन सिनेमाहॉल के अंदर लोगों की आंखें स्क्रीन से ज्यादा अपने मोबाइल पर रहीं. लोगों ने फिल्म देखने के बाद जो प्रतिक्रिया दी उससे ये साफ हो जाता है कि उन्होंने ये मूवी देखी नहीं, जैसे-तैसे झेली है. फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित सलमान खान ने अपने फैंस को इस फिल्म से बहुत निराश किया है. देखिए ट्विटर पर इस फिल्म को मिले कुछ कमेंट.
ये दोस्त तो फिल्म देखकर इतना गुस्सा हो गया कि बंदूक की नोक पर भी फिल्म देखने से मना कर रहा है.
#OneWordReview... FLOPBUSTER Ap bhi review sun lo ???? #Race3xBlackberrys #Race3 #Race3RocksinDubai #Race3WaaliEid #Race3Day #Race3review #ZeroTeaser24Mn24Hrs#EidMubarak pic.twitter.com/UHseqqaVj8
— Disha Patani (@DishaPatani1_) June 15, 2018
आपने फिल्म में सलमान खान का वो डायलॉग तो सुना होगा- 'इस रेस का सिकंदर मैं हू.' अब देखिए जरा सैफ अली खान क्या कह रहे हैं इस पर...
After viewing #Race3review #saifalikhan's reaction for #SalmanKhan #AnilKapoor #MovieReview #Race3xBlackberrys #Race3WaliEid pic.twitter.com/YDqpYouERX
— दिनेश कुमार मथुरिया???????? (@dineshkumarmat4) June 15, 2018
रेस-3 लोगों को कितनी खराब लगी है, इसका पता आपको एक यूजर के इस कमेंट से ही चल जाएगा. रेस-3 टॉर्चर का आधिकारिक पर्यायवाची है.
Do you know? #Race3WaaliEid is official synonym to Torture. Share..#Race3xBlackberrys #Race3review #ZeroTeaser24Mn24Hrs #ThugsOfHindostan #FridayFeeling #ZeroTeaser #Race3 pic.twitter.com/wdNIdBsw7U
— ???????????????????? (@AamirKhanTOH) June 15, 2018
अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का सीन शेयर करते हुए इस यूजर ने अपनी बात कही है, जो उसकी भावनाओं को बयां कर रही है. एक बार पढ़िए यूजर ने क्या कहा है और फिर वीडियो देखिए- रेस-3 को 3D में देखने के बाद मैं सिनेमाहॉल से बाहर आता हुआ.
Me coming out after watching #Race3 in 3D ????????????#Race3xBlackberrys pic.twitter.com/wGFENvytDH
— Akshay Ka Fan ᴳᴼᴸᴰ (@AkshayKaFanAKF) June 15, 2018
इस फिल्म का हर सीन फैंस को कितना बुरा लगा, इसका अंदाजा तो आप जेठालाल के पिताजी को देखकर ही लगा सकते हैं- रेस-3 के हर सीन पर मेरा रिएक्शन.
My Reaction after watching #Race3Scene's #Race3xBlackberrys ???? ???? ???? pic.twitter.com/PR7qqZZk7W
— Sahil Pagrotra (@SahilPagrotra) June 15, 2018
यूं तो ये वीडियो काफी समय से सोशल मीडिया में तैर रहा है, लेकिन इसका सही इस्तेमाल तो अब जाकर हुआ है. मेरे पापा का रिएक्शन, जब मैंने कहा कि मैं रेस-3 देखने जा रहा हूं.
My parents reaction when I told them I'm going to watch Race 3#Race3xBlackberrys Movie Review pic.twitter.com/ClDlotLKRl
— Dipta Messi Roshan (@beingdipta) June 15, 2018
फिल्मों का रिव्यू तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चल सकता है ना, लेकिन इस फिल्म की बात कुछ अलग है. सिर्फ 23.16 सेकेंड में रेस-3 फिल्म का रिव्यू.
Must Watch #Race3Review ???? . . . . #Race3xBlackberrys #ZeroTeaser24Mn24Hrs #Race3Day #zero #Race3 #ThugsofHindostan #Race3flop #EidMubarak #EidulFitr #ZeroTeaser #ZeroCelebratesEid #Race3WaaliEid #Race3RocksinDubai #Race3ThisEid #SalmanKhan #SRK pic.twitter.com/8sliXdLhW9
— Iamvikas (@Iamvika13999599) June 15, 2018
गूगल सर्च ने भी सलमान खान को सबसे खराब एक्टर कह दिया है. Worst Bollywood Actor सर्च करने पर सलमान खान ही सामने आ रहे हैं. अब ट्विटर पर लोग इसके स्क्रीन शॉट को खूब शेयर कर रहे हैं.
The Only Name credit he has!#Race3xBlackberrys pic.twitter.com/lKlCD6v1ai
— KarHarMaidaanFateh (@humblekapoor) June 15, 2018
रेस-3 भारत की पहली ऐसी फिल्म है, जो रिलीज होने के 30 मिनट के अंदर ही फ्लॉप घोषित कर दी गई.
Race 3 is the first film of India was declared flop after 30 minutes of release #Race3xBlackberrys #Race3 #Race3review pic.twitter.com/hL47MU60Xv
— siju.krishnankutty (@iam_cju) June 15, 2018
फिल्म खराब है और इसके जिम्मेदार हैं फिल्म के डायरेक्टर. इस शख्स ने डायरेक्टर को सबक सिखाने की ठान ली है और मौके की तलाश में बैठा है. रेस-3 देखने के बाद मैं रेमो डिसूजा के घर के बाहर उनका इंतजार करते हुए.
Me Waiting Outside of Remo D'Souza's House After Watching Race 3#Race3xBlackberrys Movie Review pic.twitter.com/qi16vKu4Vl
— Dipta Messi Roshan (@beingdipta) June 15, 2018
कुछ लोग #Race3 देखकर जिंदा लौट आए हैं, मीडिया वाले उनसे उनकी अमरता का राज पूछ रहे हैं!#Race3xBlackberrys
— अफवाह (@fakeafwah) June 15, 2018
आज रात डीडी नेशनल पर सलमान की ही एक फिल्म आ रही है, नाम सुनेंगे तो हंसी छूट ही जाएगी. उनकी किक फिल्म को दिखाया जा रहा है. अब देखिए ये ट्विटर यूजर इस पर क्या कह रहा है.
आज डीडी नैशनल वाले भी भाई के मजे ले रहे हैं... ????????????#Race3xBlackberrys #Race3Review https://t.co/9wkywCP1ar
— Pranesh Tiwari (@spdpranesh) June 15, 2018
जब रेस और रेस-2 में सैफ अली खान के हीरो होने के बाद रेस-3 में सलमान खान को हीरो लिया गया तभी से ये फिल्म चर्चा में थी. लेकिन किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ईद के मौके पर ये फिल्म त्योहार का मजा ही खराब कर देगी. लोग फिल्म देखने तो पूरे जोश में गए थे, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.
ये भी पढ़ें-
Race-3 एक फिल्म नहीं, तीन घंटे का टॉर्चर निकली
'ज़ीरो' का टीज़र क्या सिर्फ ईद की मुबारक़बाद देने के लिए बना है?
आपकी राय