Umar Riaz Vs Geeta Kapur: रियलिटी शो की लड़ाई रीयल बन गई!
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट रहे उमर रियाज (Umar Riaz) और कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) के बीच विवाद अब लगातार बढ़ता जा रहा है. वीकेंड के वार से शुरू हुई ये बहस अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है. उमर लगातार गीता पर निशाना साध रहे हैं. देखते हैं कि 'गीता मां' की तरफ से क्या जवाब आता है.
-
Total Shares
टेलीविजन के सबसे बड़े विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस' में विवाद न हो ऐसा हो नहीं सकता. 'बिग बॉस' रूपी पौधे के लिए विवाद उर्वरक की तरह काम करते हैं, जिसके सहारे ये रियलिटी शो हर सीजन में फलता-फूलता है. इसके विवाद अक्सर इनहाऊस होते हैं या इस शो से संबंधित कंटेस्टेंट्स के बीच होते हैं. लेकिन इस बार विवादों का जिन्न घर से बाहर निकलकर एक दूसरे सेलिब्रिटी के कंधों पर सवार हो गया है. ये सेलेब कोई और नहीं बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर हैं. उनका बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट उमर रियाज के साथ हुआ विवाद इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. गीता कपूर उमर रियाज के निशाने पर बनी हुई हैं. उमर और उनके फैंस 'गीता मां' को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. इस तरह एक रियलिटी शो की लड़ाई अब रीयल बन चुकी है.
बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के मंच से शुरू हुई बहस अब सोशल मीडिया पर पहुंच चुकी है.
दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में कोरियोग्राफर और डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' की जज गीता कपूर पहुंची हुई थीं. वहां उन्होंने सलमान के साथ बात करते हुए बिग बॉस कंटेस्टेंट निशांत भट्ट का जमकर समर्थन किया. इतना ही नहीं उन्होंने घर में मौजूद एक दूसरे कंटेस्टेंट उमर रियाज के आक्रामक व्यवहार की वजह से जमकर आड़े हाथों लिया. यहां तक कि गीता ने उमर से कहा, ''मैं आपका यह आक्रामक रवैया देख कभी नहीं चाहूंगी कि आप जैसे डॉक्टर मेरा इलाज करे''. उमर ने उस वक्त तो गीता को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन एलिमिनेट होने के बाद जब वो घर से बाहर आए, तो उन्होंने गीता पर जमकर निशान साधा है. सबसे बड़ी बात ये कि पूरे मामले में उमर रियाज को उनके फैंस का जबरदस्त साथ मिल रहा है.
@geetakapur maam, ill tell u my inherit nature. When covid hit all india,i was the one working all day night to serve my country and my people without thinking about my health coz that is what i got in inheritance which is to serve and to give and not think about myself.
— Umar Riaz (@realumarriaz) January 9, 2022
उमर ने पलटवार करते हुए कहा, ''गीता कपूर आपने एक डॉक्टर के रूप में मेरे पेशे और एक रिएलिटी शो में मेरे व्यवहार को मिलाया है और मुझे जज किया है. मेरा रिएक्शन हमेशा एक एक्शन पर रहा है. मुझे समझने में आपसे गलती हुई है. यह इतना दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने मेरे बारे में एक कहानी बनाकर मुझे नेशनल टीवी पर नीचा दिखने की कोशिश की है. मैं आपको मेरे असली रवैये के बारे में बताना चाहता हूं. जब पूरे भारत में कोविड ने दस्तक दी थी, तब मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचे बिना अपने देश और अपने लोगों की सेवा करने के लिए पूरे दिन काम कर रहा था, क्योंकि यह मुझे विरासत में मिला है. दूसरों की सेवा करना और अपने बारे में नहीं सोचना यही हमेशा से मेरा रवैया रहा है.'' हालांकि, इस मामले में अभी तक गीता मां की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
Janta ke faisle ne kiya @realumarriaz ko ghar se out. Are you heartbroken with his exit from the Bigg Boss House?@BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15 #WeekendKaVaar #BiggBoss pic.twitter.com/KHOKEnpbW2
— ColorsTV (@ColorsTV) January 9, 2022
कौन हैं उमर रियाज?
बिग बॉस के सीजन 15 में बतौर कंटेस्टेंट खेल रहे उमर रियाज पेशे से डॉक्टर हैं. वो बिग बॉस 13 के रनर अप रहे आसिम रियाज के भाई हैं. जम्मू-कश्मीर में जन्मे उमर ने जम्मू स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज से साल 2018 में एमबीबीएस किया था. इसके बाद उन्होंने एक जूनियर डॉक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग में मन रमने की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है. यही वजह है कि उनको कई बार मॉडलिंग और एक्टिंग का अवसर मिला है. बिग बॉस सीजन 13 में वो अपने भाई आसिम को सपोर्ट करने भी आए थे. इस सीजन में उनको सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था. उनके फैंस तो उनको विनर तक घोषित कर चुके थे. लेकिन उनके घर से निकलने के बाद सभी हैरान हैं.
कौन हैं गीता कपूर?
टीवी पर 'डांस इंडिया डांस', 'डीआईडी लिल चैंप्स', 'इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार' और 'सुपर डांसर' जैसे डांस रियलिटी शो को जज करने वाली गीता कपूर एक मशहूर कोरियोग्राफर हैं. वो 'कभी खुशी कभी गम', 'दिल तो पागल है', 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में फराह खान की असिस्टेंट कोरियोग्राफर थीं. उन्होंने 'फिजा', 'अशोका', 'हे बेबी' और 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. बताया जाता है कि गीता ने 15 साल की उम्र में अपना डांसिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने 'तुझे याद ना मेरी आई', 'गोरी गोरी' जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम किया है. लेकिन इसके बाद उन्होंने फराह खान के साथ काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि, कुछ लोग उनका नाम कोरियोग्राफर राजीव खिंची के साथ जोड़ते रहे हैं. लेकिन गीता ने हर बार इस तरह की खबरों को अफवाह ही बताया है. पिछला साल उनके लिए बहुत कठिन रहा है, क्योंकि उनकी मां हमेशा-हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चली गईं.
Kya Umar ka khoya hua aapa bann jaayega unnke beghar hone ka kaaran? Dekhiye #BiggBoss15 tonight at 9.30pm only on #Colors.Catch it before TV on @VootSelect.#BB15 #BiggBoss @justvoot #WeekendKaVaar pic.twitter.com/Xgr2ur7TrL
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 9, 2022
आपकी राय