नए साल में BO को टक्कर देने के लिए OTT तैयार, इन 10 मशहूर वेब सीरीज के नए सीजन स्ट्रीम होंगे
इस साल बॉक्स ऑफिस पर सुपर सितारों से सजी कई मेगा बजट फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस वजह से सिनेमाघरों में ज्यादा भीड़ नजर आने वाली है. लेकिन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी अपनी कमर कस ली है. कई मशहूर वेब सीरीज के नए सीजन स्ट्रीम किए जाएंगे.
-
Total Shares
इस साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए धमाल होने वाला है. बड़ी संख्या में फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें 'पुष्पा: द रूल', 'पोन्नियिन सेल्वन 2', 'सालार', 'जेलर', 'केडी: द डेविल', 'आदिपुरुष', 'सालार', 'ओह मॉय गॉड 2', 'गोरखा', 'सेल्फी', 'शहजादा', 'सत्य प्रेम की कथा', 'पठान', 'जवान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों का नाम प्रमुख है. इन फिल्मों के नाम पढ़कर आपको अंदाजा हो गया होगा सिनेमाघरों में किस कदर भीड़ रहने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर सिनेमा की सुनामी आने वाली है. लेकिन मनोरंजन के नए माध्यम के रूप में अपनी सशक्त पहचान बना चुके नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी अपनी कमर कस ली है.
इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फिल्में और वेब सीरीज को स्ट्रीम किए जाने की योजना है. पिछले साल रिलीज हुई कई अहम फिल्मों को भी ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा कई मशहूर वेब सीरीज जैसे कि 'मिर्जापुर', 'द फैमिली मैन', 'पाताल लोक', 'ये काली काली आंखें', 'लस्ट स्टोरीज', 'मेड इन हैवेन', 'महारानी', 'रॉकेट ब्वॉज' और 'आर्या' के नए सीजन भी रिलीज किए जाने हैं. इसके साथ ही फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारों को भी वेब सीरीज में देखा जा सकता है. इनमें रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही 'इंडियन पुलिस फोर्स' का नाम प्रमुख है. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय को पुलिस अफसर के किरदार में देख जा सकता है.
ओटीटी पर दर्शकों को लुभाने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म ने अपनी अलग रणनीति बनाई है. इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो के साथ जी5, सोनी लिव का मुकाबला देखने को मिलने वाला है. कुछ प्लेटफॉर्म बड़ी फिल्मों अपने यहां पर स्ट्रीम करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, तो कुछ फ्रेश कंटेंट पर आधारित नई सीरीज ला रहे हैं. इसमें पुरानी लेकिन मशहूर सीरीज के नए सीजन पर भी फोकस किया जा रहा है. नए कंटेंट की बात करें तो प्राइम वीडियो पर इस साल शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और केके मेनन स्टारर 'फर्जी', प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति रॉव हैदरी और अपारशक्ति खुराना स्टारर 'जुबली', सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवा स्टारर 'दहाड़' को स्ट्रीम किया जाएगा.
आइए इस साल स्ट्रीम होने वाली नई वेब सीरीज के बारे में जानते हैं...
1. मिर्जापुर 3
स्ट्रीमिंग डेट- 12 नवंबर 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेसी और दिव्येंदु शर्मा स्टारर 'मिर्जापुर' को कल्ट क्लासिक वेब सीरीज की श्रेणी में रखा जाता है. हर सीजन की रिलीज के बाद लोग नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं. इसका पहला सीजन साल 2018 में रिलीज किया गया था. तब कालीन भईया, गुड्डू-बबलू, स्वीटी और मुन्ना भईया जैसे किरदारों में सभी कलाकारों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया. कई लोग तो इस सीरीज के मशहूर होने के बाद ओटीटी से परिचित हुए थे. ओटीटी को मनोरंजन का वैकल्पिक माध्यम बनाने में इस सीरीज का बहुत बड़ा योगदान है. इसका दूसरा सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. इसके बाद पिछले साल तीसरे सीजन के रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन शूटिंग लेट से खत्म होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. सीरीज को पोस्ट प्रोडक्शन में भेजा चुका है. इसके मेकर्स ने साल दिवाली पर इसे स्ट्रीम करने की योजना बनाई है.
2. द फैमिली मैन 3
स्ट्रीमिंग डेट- 7 नवंबर 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
राज और डीके के निर्देशन में बनी मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, सामंथा रुथ प्रभु और श्रेया धनवंतरी स्टारर 'द फैमिली मैन' प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज है. इसका पहला सीजन साल 2019 में स्ट्रीम हुआ था. इस सीरीज से डेब्यू करने वाले मनोज बाजपेयी ने एक इंटेलीजेंस अफसर के किरदार में समां बांध दिया था. पर्सनल और प्रोफेशनल मोर्चे पर उनकी जंग हर किसी को रास आई थी. इसके बाद दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज किया गया था. इस सीरीज के पहले सीजन में दुश्मन पाकिस्तान से था, तो दूसरे में श्रीलंका से आया था. अब इस बार मुकाबला चीनी दुश्मनों से है. दूसरे सीजन के अंत में तीसरे की छोटी सी झलक दिखाई गई है, जिसे देखकर लगता है कि कोरोना को हथियार बनाकर पूरी दुनिया को तबाह करने वाले चीन में इसकी तैयारी कैसे हुई थी. उसे रोकने के लिए भारतीय जासूसों ने क्या किया था, ये सब दिखाया जाना है.
3. पाताल लोक 2
स्ट्रीमिंग डेट- 15 जून 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
दो साल पहले कोरोना महामारी की वजह से जब पहला लॉकडाउन लगा तो हर तरफ निराशा छा गई. लोग अपने ही घरों में कैद हो गए. इस दौरान ओटीटी ने एक दोस्त की तरह हर किसी का साथ दिया. उनका मनोरंजन किया. सिनेमाघरों के बंद होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लिए ओटीटी एक माध्यम बना. इस दौरान कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज की गईं, लेकिन 15 मई 2020 को स्ट्रीम की गई 'पाताल लोक' ने तहलका मचा दिया. बिना किसी शोर शराबे के रिलीज हुई ये सीरीज बहुत ज्यादा देखी गई. इसमें एक पुलिस अफसर हाथीराम चौधरी के किरदार में अभिनेता जयदीप अहलावत ने कमाल का काम किया है. इस किरदार की वजह से उनको नई पहचान मिली है. पिछले साल अप्रैल में इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हुई थी, जो कि अब खत्म हो चुकी है. फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. जून में इसे स्ट्रीम किए जाने की संभावना है.
4. इंडियन पुलिस फोर्स
स्ट्रीमिंग डेट- 20 अप्रैल 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी कॉपी यूनिवर्स की बेहतरीन फिल्में बना चुके दिग्गज फिल्म मेकर रोहित शेट्टी अब इसी फ्रेंचाइजी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय को पुलिस अफसर के किरदार में देख जा सकता है. इसमें देशभर के पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता की निस्वार्थ सेवा को दर्शाया जाएगा और बिना शर्त अपनी प्रतिबद्धाता, देशभक्ति के लिए अपना बलिदान देने वाले आधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसकी कहानी को रोहित शेट्टी ने संदीप सांकेत और अनुषा नंदकुमार के साथ मिलकर लिखा है. इसका निर्देशन सुशांत प्रकाश कर रहे हैं, लेकिन सारे बड़े एक्शन सीन रोहित शेट्टी की देखरेख में ही शूट किए जा रहे हैं. इस सीरीज की शूटिंग अभी चल रही है. बीच में फिल्म 'सर्कस' के प्रमोशन और रिलीज की वजह से इसकी शूटिंग कुछ दिनों के लिए होल्ड कर दी गई थी.
5. दहाड़
स्ट्रीमिंग डेट- 27 जुलाई 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'दहाड़' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो एक महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं. अपने किरदार के जरिए वो महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण पेश करने वाली हैं. इस सीरीज में सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवा और सोहम शाह भी लीड रोल में हैं. सोनाक्षी आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई 'डबल एक्सएल' फिल्म में नजर आई थीं. साल 2019 में फिल्म 'दबंग 3' में रज्जो का किरदार निभाया था.
6. लस्ट स्टोरीज 2
स्ट्रीमिंग डेट- 14 फरवरी 2023
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
साल 2018 में ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर 'लस्ट स्टोरीज' का पहला सीजन स्ट्रीम किया गया था. इसमें चार छोटी कहानियां दिखाई गई थीं. इनका निर्देशन अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने किया था. इसमें राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला, कियारा आडवाणी, आकाश ठोसर और विक्की कौशल अहम रोल में हैं. इसका दूसरा सीजन इसी साल वेलेंटाइन डे के मौके पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें काजोल, अमृता सुभाष, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया नजर आने वाली है. दूसरे सीजन की अलग-अलग कहानियों का निर्देशन आर बाल्की, कोंकणा सेन गुप्ता, सुजाय घोष और अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है. इसमें वासना के भावनात्मक पहलू को दिखाया जाएगा.
7. मेड इन हेवेन 2
स्ट्रीमिंग डेट- 2 मार्च 2023
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
जोया अख्तर की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज किया गया था. इस रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसमें शोभिता धुलीपला, अर्जुन माथुर, कल्कि केकलिन, जिम सर्ब, शशांक अरोड़ा और शिवांगी रस्तोगी जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इसका दूसरा सीजन इस साल स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे जोया अख्तर, नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और नीरज घयवान ने निर्देशित किया है. दूसरे सीजन पहले के सभी कलाकारों के साथ एक नए कलाकार की भी एंट्री हुई है, जिनका नाम नीलम कोठारी है. नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी नीलम 90 के दशक की नामचीन अभिनेत्री हैं.
8. महारानी 3
स्ट्रीमिंग डेट- 20 मई 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी लिव
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव की वेब सीरीज 'महारानी' के पहले सीजन को साल 2021 में रिलीज किया गया था. इस सीरीज की दिलचस्प कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इसमें सभी कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया था. इसके बाद दूसरा सीजन पिछले साल रिलीज किया गया. 'महारानी' के क्रिएटर सुभाष कपूर ने दूसरे सीजन को पहले से बहुत ज्यादा बेहतर बनाया है. इतना ही नहीं पिछले सीजन में जो कमियां रह गई थी, उसे दूर करते हुए उन्हें सीरीज की ताकत बना दिया. अपराध और राजनीति के गठजोड़ पर तो ओटीटी पर तमाम कंटेंट मौजूद हैं. एक से बढ़कर एक सीरीज हैं. लेकिन विशुद्ध राजनीति पर बनी सीरीज बहुत कम है. 'महारानी' इस कमी को भी पूरी करती है. इसमें हुमा कुरैशी, सोहम शाह, अमित सियाल, दिव्येंदु भट्टाचार्य, कनी कुश्रुति, विनीत कुमार, पंकज झा, कनि कुसृति और अनुजा साठे जैसे कलाकार अहम रोल में हैं.
9. रॉकेट ब्वॉज 2
स्ट्रीमिंग डेट- 4 फरवरी 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी लिव
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' 'आर्किटेक्ट ऑफ इंडियन एटॉमिक एनर्जी प्रोग्राम' कहे जाने वाले देश के महान वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा और अंतरिक्ष में स्वदेशी सैटेलाइट भेजने का सपना साकार करने वाले वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की जीवनी पर आधारित है. इसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसमें जिम सरभ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सबा आजाद, दिब्येंदु भट्टाचार्य, रजित कपूर, नमित दास और अर्जुन राधाकृष्णन जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. इसका दूसरा सीजन देश के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर आधारित है. इसमें 1974 में पोखरण में हुए ऐतिहासिक परमाणु परीक्षण की कहानी भी दिखाई जाएगी.
10. आर्या 3
स्ट्रीमिंग डेट- 10 दिसंबर 2023 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सुष्मिता सेन स्टारर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज 'आर्या' के दो सीजन स्ट्रीम किए जा चुके हैं. दोनों को ही लोगों ने बहुत पसंद किया है. दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज किया गया था. राम माधवानी, विनोद रावत और कपिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन के साथ सिकंदर खेर, वर्ति वघानी, विकास कुमार, वीरेन वज़ीरानी, माया सराव, नमित दास, अंकुर भाटिया, विश्वजीत प्रधान और चंद्रचूड़ सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे. तीसरा सीजन पूरी तरह सुष्मिता सेन के कंधों पर रहने वाला है. उनकी किरदार आर्या का इस सीजन को लीड करने वाली है. क्योंकि पति की हत्या के बाद बच्चों के साथ फैमिली बिजनेस की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ चुकी है.
आपकी राय