Hindi Web series in March: इस महीने डिजिटल डेब्यू कर रहे अजय देवगन के सामने बड़ी चुनौती!
Upcoming Hindi Web series Release in March 2022: ओवर द टॉप यानी ओटीटी की दुनिया लगातार बड़ी होती जा रही है. बहुत कम समय में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों के मनोरंजन का पसंदीदा माध्यम बन चुके हैं.
-
Total Shares
एक वक्त था जब लोग नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कोरोना काल में पैदा हुआ माध्यम मानते थे. लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. ओटीटी तेजी से विस्तार कर रहा है. यह मनोरंजन का एक मजबूत वैकल्पिक माध्यम बन चुका है. यही वजह है कि सिनेमाघरों के खुलने के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक इस प्लेटफॉर्म पर बने हुए हैं. यहां लगातार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, लोग देख रहे हैं.
यहां तक कि टीवी के कई पॉपुलर प्रोग्राम जैसे कि 'द कपिल शर्मा शो', 'शार्क टैंक इंडिया' और 'इंडिया गॉट टैलेंट' भी लोग लाइव देखने की बजाए ओटीटी पर खाली समय में देखना पसंद करते हैं. इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच अपने सब्सक्राईबर्स को बढ़ाने की जंग भी चल रही है. इसमें फायदा दर्शकों को ही हो रहा है. क्योंकि इस जंग में एक से बढ़कर एक ओरिजिनल कंटेंट पर आधारित शोज स्ट्रीम किए जा रहे हैं. नई-नई फिल्में भी सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं.
वैसे तो मार्च महीने में कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, लेकिन इन सबके बीच एक सीरीज की चर्चा सबसे ज्यादा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' के जरिए बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. यह सीरीज 4 मार्च को स्ट्रीम होने वाली है. इस दिन अजय देवगन को कई चुनौतियां भी मिलने वाली हैं. क्योंकि इसी दिन तीन अन्य वेब सीरीज भी एक साथ स्ट्रीम होने वाली हैं.
आइए जानते हैं कि मार्च में स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज के बारे में...
1. वेब सीरीज- रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
रिलीज डेट- 4 मार्च, 2022
जॉनर- साईकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा
स्टारकास्ट- अजय देवगन, ईशा देओल, राशि खन्ना, तरुण गहलोत, सत्यदीप मिश्रा, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
बीबीसी स्टूडियोज और एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' को राजेश मापुश्कर ने निर्देशित किया है. यह पैन इंडिया हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज होगी. इसमें ईशा देओल, राशि खन्ना, तरुण गहलोत, सत्यदीप मिश्रा, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज को ब्रिटिश टीवी शो 'लूथर' पर आधारित बताया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर मुंबई पुलिस के एक अंडर कवर अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं. उन पर इस तरह के किरदार बहुत जमते हैं. यही वजह है कि फैंस उनकी वेब सीरीज को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
2. वेब सीरीज- अनदेखी सीजन 2
रिलीज डेट- 4 मार्च, 2022
जॉनर- क्राइम थ्रिलर
स्टारकास्ट- हर्ष छाया, सूर्य शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, आंचल सिंह, नंदीश संधू, मेयांग चांग और तेज सप्रू
ओटीटी प्लेटफॉर्म- सेनी लिव
साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'अनदेखी' ने अपनी कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसमें पितृ सत्तात्मक समाज की सच्चाई को बिना किसी अतिरिक्त ज्ञान के साथ पेश किया था. इसके साथ ही यह सोचने पर मजबूर किया गया कि क्या हम जिस सभ्यता की दुहाई देते हैं, वो वैसी ही है? इस वेब सीरीज में एक हाई प्रोफाइल फैमिली फंक्शन एक डांसर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, लेकिन परिवार की इज्जत की दुहाई देकर वहां मौजूद सैकड़ों लोगों का मुंह बंद करा दिया जाता है. इसी बीच बंगाल पुलिस का एक ईमानदार अधिकारी एक मर्डर केस की जांच करते हुए उस फैमिली फंक्शन में पहुंच जाता है. डांसर की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कैसे होता है? इसी सवाल का जवाब देने अब इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है.
3. वेब सीरीज- ब्लडी ब्रदर्स
रिलीज डेट- 30 मार्च, 2022
जॉनर- मिस्ट्री-थ्रिलर
स्टारकास्ट- जयदीप अहलावत, मोहम्मद जीशान अय्यूब, टीना देसाई, मुग्धा गोडसे, सतीश कौशिक और जितेंद्र जोशी
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'ब्लडी ब्रदर्स' का निर्देशन शाद अली ने किया है. इसे ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर 'गिल्ट' का भारतीय रूपांतरण बताया जा रहा है. इसमें जयदीप अहलावत और मोहम्मद जीशान अय्यूब के साथ टीना देसाई, श्रुति सेठ, माया अलग, मुग्धा गोडसे, सतीश कौशिक और जितेंद्र जोशी जैसा शानदार कलाकार मौजूद हैं. छह एपिसोड की ये वेब सीरीज दो भाईयो के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. इसमें एक भाई धनी, तो दूसरा गरीब होता है. लेकिन वक्त का पहिया ऐसे घूमता है कि सबकुछ ऊथल-पुथल हो जाता है. वेब सीरीज में रहस्य और रोमांच के बीच कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है.
4. वेब सीरीज- सुतलियां
रिलीज डेट- 4 मार्च, 2022
जॉनर- फैमिली ड्रामा
स्टारकास्ट- विवान शाह, आयशा रजा और शिव पंडित
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
मनोर रामा पिक्चर्स निर्मित वेब सीरीज 'सुतलियां' हल्के-फुल्के हास्य और भाईचारे से भरपूर है. इसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. 'सुतलियां' एक ऐसे परिवार की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जहां वयस्क बच्चे दिवाली से कुछ हफ्ते पहले भोपाल में अपने पुश्तैनी घर लौटते हैं. इस घर में वो बड़े हुए थे. जब वे वर्षों बाद मिलते हैं, परिस्थितियों के साथ ढलने की कोशिश करते हैं, तो वे अतीत के भावनात्मक बोझ और रिश्तों में अनसुलझे संघर्षों के बोझ तले दब जाते हैं, हालांकि ये सफर उनके भावनात्मक और आध्यात्मिक जख्मों को भरने के लिए आवश्यक हैं. यदि आप कॉमेडी फैमिली ड्रामा देखना चाहते हैं, तो ये वेब सीरीज आपके लिए है.
3. वेब सीरीज- जुगाड़िस्तान
रिलीज डेट- 4 मार्च, 2022
जॉनर- ड्रामा
स्टारकास्ट- सुमित व्यास, अर्जुन माथुर, रुख्सार ढ़िल्लन, परमब्रत चटर्जी
ओटीटी प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
नया ओटीटी प्लेटफॉर्म 'लायंसगेट प्ले' अपनी दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज 'जुगाड़िस्तान' लेकर आ रहा है, जिसका निर्देशन आकर्ष और आधार खुराना ने किया है. यह वेब सीरीज कॉलेज लाइफ के उस किरकिरे और असल जिंदगी के उन दृश्यों पर आधारित है, जो यह दर्शता है कि कैसे कॉलेज लाइफ में कई उतार-चढ़ाव से गुजरने वाले छात्रओं के लिए 'जुगाड़' एक आधार बन जाता है. इस सीरीज में ये दिखाया जाएगा कि कैसे जवानी में कदम रखने के बाद एक युवा अपनी नई-नई आजादी के आसपास कैसे अपना रास्ता बदलते हैं. इसके साथ ही ये वेब सीरीज अलग-अलग किरदारों के जरिए कॉलेज की जिंदगी के स्याह पक्ष को भी प्रदर्शित करती है.
आपकी राय