New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 30 सितम्बर, 2021 10:29 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

कोरोना के कहर से कराह रही फिल्म इंडस्ट्री को धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्मों का रिलीज होना किसी शुभसंकेत से कम नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि धीरे-धीरे ही सही बॉलीवुड बहुत जल्द अपने आर्थिक नुकसान की भरपाई कर लेगा. इसमें सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि महाराष्ट्र सरकार ने भी 22 अक्टूबर से अपने सूबे में सभी सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही करीब दो दर्जन फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है. इसमें सबसे आगे हमेशा की तरह अक्षय कुमार ही रहे. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के ऐलान के कुछ मिनटों बाद ही अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी, जो इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. इसके बाद तो जैसे फिल्मों के रिलीज डेट के ऐलान की झड़ी लग गई है.

चाहे बॉलीवुड हो या कॉलीवुड, हर जगह फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मो की रिलीज डेट निर्धारित करते वक्त कैलेंडर जरूर देखा जाता है. हर फिल्म निर्माता यही कोशिश करता है कि उसकी फिल्म किसी लंबे वीकेंड या फिर बड़े फेस्टिवल हॉलिडे पर ही रिलीज हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिल सकें. इसलिए 15 अगस्त, 26 जनवरी या गांधी जयंती हो या फिर दिवाली, ईद या क्रिसमस, हर त्योहार पर किसी न किसी बड़े सुपरस्टार की बड़ी फिल्म रिलीज के लिए तैयार रहती है. इस साल और अगले साल भी वीकेंड से लेकर हर बड़े त्योहार पर फिल्मों की रिलीज डेट निर्धारित हो चुकी है. बस डर इस बात का है कि कहीं पहले की तरह कोरोना की अगली लहर न आ जाएं, वरना सारी फिल्मों की रिलीज डेट पिछली बार की तरह आगे बढ़ सकती है. वैसे होप फॉर द बेस्ट. आशा करते हैं कि सबकुछ तयशुदा समय पर ही होगा.

आइए जानते हैं कि अक्टूबर महीने में कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं...

collage-thumb-old-65_093021050653.jpgअक्टूबर के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने जा रही है.

1. फिल्म- रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket)

कब रिलीज होगी- 15 अक्टूबर

कहां देख सकते हैं- ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5

स्टारकास्ट- तापसी पन्नू, प्रियांशु पैनयुली, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक

डायरेक्टर- आकर्ष खुराना

फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. उनके अलावा प्रियांशु पैनयुली, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं. फिल्‍म का प्रोडक्‍शन रोनी स्‍क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंढडिया कर रहे हैं. फ़िल्म नंदा पेरियासामी की कहानी पर आधारित है. इसकी पटकथा नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है. कनिका इससे पहले तापसी की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' भी लिख चुकी हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी. तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर रिलीज़ की जाएगी.

2. फिल्म- सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh)

कब रिलीज होगी- 16 अक्टूबर

कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट- विकी कौशल, बनीता संधु और जैकी श्रॉफ

डायरेक्टर- शूजित सरकार

विकी कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक है. सरदार उधम सिंह को साल 1940 में पंजाब के पूर्व उपराज्यपाल माइकल ओ डायर की हत्या करने के लिए जाना जाता है. हत्या का उद्देश्य क्रूर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेना था, जो 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ था. डायरेक्टर शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दशहरे के अवसर पर 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाई. इसके बाद, इस साल 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया गया, लेकिन वो भी नहीं हो पाया. आखिरकार मेकर्स ने इस फिल्म को अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है.

3. फिल्म- शिद्दत (Shiddat: Journey Beyond Love)

कब रिलीज होगी- 1 अक्टूबर

कहां देख सकते हैं- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

स्टारकास्ट- सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान और डायना पेंटी

डायरेक्टर- कुणाल देशमुख

अक्टूबर महीने के पहले ही दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही फिल्म 'शिद्दत' में सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान और डायना पेंटी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसमें सबसे अधिक अभिनेता मोहित रैना ने अपनी भाव भंगिमाओं से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक मोहित ने एक लंबी पारी खेली है. इन दिनों डिजिटल मनोरंजन जगत के वह सबसे पसंदीदा सितारे बन चुके हैं. फिल्म 'शिद्दत' एक रोमांटिक लव स्टोरी है जो प्रेम नाम की पहेली के पीछे पागलपन, जुनून और दर्द को बयां करती है. इसमें मोहित रैना की जोड़ी डायना पेंटी के साथ बनी है. फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया है.

4. फिल्म- धाकड़ (Dhaakad)

कब रिलीज होगी- 1 अक्टूबर

कहां देख सकते हैं- थियेटर

स्टारकास्ट- कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता

डायरेक्टर- रजनीश रजी घई

रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित फिल्म धाकड़ भी अक्टूबर महीने के पहले ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं, जो एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. सोहेल मकलाई प्रॉडक्शन्स और एसाइलम फिल्म्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है. इसमें कंगना और अर्जुन रामपाल के अलावा दिव्या दत्ता भी अहम किरदार में हैं. फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है, जिसके ज्यादातर हिस्से बेल्जियम में फिल्माए गए हैं. इसके लिए कंगना ने टॉप स्टंट एक्सपर्ट और एक्शन कोरियोग्राफर के साथ काम किया है. फिल्म का बजट 70-80 करोड़ बताया जा रहा है. ज्यादा खर्च एक्शन सीन को फिल्माने में हुआ है.

5. फिल्म- रावण लीला (Ravan Leela)

कब रिलीज होगी- 1 अक्टूबर

कहां देख सकते हैं- थियेटर

स्टारकास्ट- प्रतीक गांधी, ऐंद्रिता रे, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, फ्लोरा सैनी, अंकुर भाटिया, राजेंद्र गुप्ता

डायरेक्टर- हार्दिक गज्जर

वेब सीरीज स्कैम 1992 से मशहूर हुए गुजराती एक्टर प्रतीक गांधी फिल्म रावण लीला से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट और भाग्यश्री मोटे सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म रावण लीला के ट्रेलर में प्रतीक गांधी का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा है. वो अभिनेत्री ऐंद्रिता रे के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. पिछले महीने फिल्म रावण लीला का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया था. इस पर प्रतीक अपनी लीडिंग लेडी ऐंद्रिता रे के साथ बांसुरी बजाने वाला पोज दे रहे थे. ऐंद्रिता का भी फीमेल लीड में हिंदी डेब्यू है. पोस्टर के बैकग्राउंड में प्रतीक को अट्टहास करते हुए रावण के गेटअप में भी दिखाया गया था.

Sardar Udham Official Trailer...

#रश्मि रॉकेट, #सरदार उधम सिंह, #धाकड़, Upcoming Movies In October 2021, Upcoming Movies In October, Bollywood Movies Releasing In October 2021

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय