New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 अक्टूबर, 2021 04:55 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

किसी ने कहा है, 'इश्क तो मर्ज ही है बुढ़ापे का, जवानी में फुर्सत ही कहां आवारगी से'...वैसे आवारगी नहीं भी हो तो भी अधिकतर लोग अपने भविष्य निर्माण में इस कदर खोए होते हैं कि उन्हें इस बात का ज्ञान ही नहीं होता कि शादी की उम्र तो बहुत पहले ही निकल गई है. जबतक समझ में आता, तबतक बहुत देर हो चुकी होती है. लेकिन कहते हैं ना देर आए, लेकिन दुरुस्त आए. कुछ लोग देर से ही सही अपना घर बसाने का फैसला करते हैं और शादी कर लेते हैं. कुछ लोग तो पहले से शादीशुदा होते हुए भी अपनी पहली पत्नी से नाखुश होने या फिर किसी और से दिल लगने के बाद तलाक देकर दूसरी शादी रचा लेते हैं. इसमें उनकी उम्र कभी आड़े नहीं आती. जी हां, कुछ ऐसा किया है फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने, जिन्होंने 52 साल की उम्र में ट्रिनिटी आर्ट गैलरी से जुड़ी श्वेतांबरी सोनी से शादी रचाई है.

2_650_101021121534.jpgफिल्म निर्माता और निर्देशक विक्रम भट्ट ने 52 साल की उम्र में दूसरी शादी की है.

वैसे तो विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी सोनी ने पिछले साल सितंबर में लॉकडाउन के दौरान ही शादी कर ली थी, लेकिन इसका खुलासा अब जाकर हुआ है. इससे पहले विक्रम भट्ट ने अपने बचपन की दोस्त अदिति भट्ट से शादी की थी. लेकिन साल 1998 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी कृष्णा भट्ट है. इसके बाद इसके बाद विक्रम भट्ट कई सालों तक सुष्मिता सेन और उसके बाद अमीषा पटेल के साथ रिलेशन में रहे थे. कहा जाता यहां तक जाता है कि अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट करीब पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. इसके बाद विक्रम पर श्वेतांबरी सोनी का सकारात्मक आध्यात्मिक प्रभाव पड़ा और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की है, जिसके बारे में केवल महेश भट्ट को पहले से पता था.

हमारे समाज में शादी के लिए उम्र की सीमा तय मानी जाती है. अधिकतर लोगों का मानना है कि पुरुष को अधिकतम 35 साल तक शादी कर लेनी चाहिए, वहीं महिलाओं के मामले में ये उम्र सीमा 25 साल तक ही है. इसके बाद देर करने वालों की शादी को अजीब नजरिए से देखा जाता है. उसमें भी यदि कोई अपनी पहली शादी से नाखुश है और तलाक लेकर दूसरी शादी रचाता है, तो उसे बुरे नजरों से देखा जाता है. लेकिन समय के साथ समाज बदल रहा है. लोग बदल रहे हैं. लोगों का नजरिया बदल रहा है. यही वजह है कि अब कुछ लोग 30 की उम्र के बाद शादी के बारे में सोचना शुरू करते हैं. ऐसे लोगों शादी करते-करते कई बार 40 के भी हो जाते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 40 साल की उम्र के बाद या तो पहली शादी की है या फिर तलाक लेकर दूसरी शादी रचाई है.

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने 40 साल की उम्र के बाद भी शादी रचाई...

1. सेलिब्रिटी- नीना गुप्ता

किससे शादी की है- विवेक मेहरा

कब की है- साल 2008

शादी के समय उम्र- 54 साल

2. सेलिब्रिटी- उर्मिला मातोंडकर

किससे शादी की है- मोहसिन अख्तर मीर

कब की है- साल 2016

शादी के समय उम्र- 42

3. सेलिब्रिटी- कबीर बेदी

किससे शादी की है- परवीन दुसांज

कब की है- साल 2016

शादी के समय उम्र- 70

4. सेलिब्रिटी- सुहासनी मुले

किससे शादी की है- अतुल गुर्तु

कब की है- साल 2011

शादी के समय उम्र- 60

1_650_101021121554.jpg

5. सेलिब्रिटी- संजय दत्त

किससे शादी की है- मान्यता

कब की है- साल 2008

शादी के समय उम्र- 48

6. सेलिब्रिटी- प्रिती जिंटा

किससे शादी की है- जीन गुडइनफ

कब की है- साल 2016

शादी के समय उम्र- 41

7. सेलिब्रिटी- जॉन अब्राह्म

किससे शादी की है- प्रिया रुंचल

कब की है- साल 2014

शादी के समय उम्र- 41

8. सेलिब्रिटी- सैफ अली खान

किससे शादी की है- करीना कपूर

कब की है- साल 2012

शादी के समय उम्र- 42

9. सेलिब्रिटी- फराह खान

किससे शादी की है- शिरीष कुंदर

कब की है- साल 2004

शादी के समय उम्र- 40

10. सेलिब्रिटी- बोनी कपूर

किससे शादी की है- श्रीदेवी

कब की है- साल 1996

शादी के समय उम्र- 41

#विक्रम भट्ट, #बॉलीवुड, #नीना गुप्ता, Vikram Bhatt, Shwetambari Soni, Vikram Bhatt Secret Wedding

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय