महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की मजबूत छवि पर बनी 5 वेब सीरीज नहीं देखी तो क्या देखा!
वह खतरनाक लोगों के साथ खुद को घिरा हुआ पाती है. उसके अपने ही लोग उसे धोखा देते हैं. वह टूटने के बाद भी अपने परिवार को खतरे से बचाती है.
-
Total Shares
ओटीटी पर वेब सीरीज (web series on ott) की भरमार है. इस समय एक से बढ़कर एक वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौदूज हैं. कई बार तो समझ ही नहीं आता कि क्या देखें क्या नहीं. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि हम कुछ कोई सीरीज शुरु तो कर देते हैं लेकिन वो हमारे पसंद की होती ही नहीं है और इसलिए उसे बीच में ही छोड़नी पड़ता है. ऊपर से दिमाग खराब होत है सो अलग...
मजबूत महिला पर आधारित वेबसीरीज की बात होगी तो मेरे जेहन में सबसे पहले ख्याल आर्या का ही आएगा
1- बात अगर मजबूत महिला पर आधारित वेबसीरीज की होगी तो मेरे जेहन में सबसे पहले ख्याल आर्या का ही आएगा. आर्या (Arya) का किरदार सुष्मिता सेन ने निभाया है. जो एक मजबूत और निडर हाउसवाइफ है. आर्या के पति का निधन हो जाता है. इसके बाद वह हाउसवाइफ से एक बिजनेस वुमेन बन जाती है. उसके पति का ड्रग का बिजनेस है जो लीगल नहीं है. वह खतरनाक लोगों के साथ खुद को घिरा हुआ पाती है. उसके अपने ही उसे धोखा देते हैं. वह टूटने के बाद भी अपने परिवार को खतरे से बचाती है. आर्या सीरीज को आप डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
क्रिमिनल जस्टिस 2 में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी ने अनु चंद्रा का किरदार निभाया है
2- क्रिमिनल जस्टिस 2 में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी ने अनु चंद्रा का किरदार निभाया है जो अदालत में अपने पति की चाकू से हत्या करने का जुर्म स्वाकार कर लेती है. अब क्या वाकई उसने यह जुर्म किया है या फिर किसी दबाव में यह गुनाह कबूल कर लिया है. शो में कई चौंका देने वाले पल हैं. इसमें गंभीर मुद्दों को उजागर किया गया है. अगर आपने क्रिमिनल जस्टिस सीरीज नहीं देखी तो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इस सीरीज में बड़ी खूबसूरती के साथ बाताया गया है कि एक महिला को अक्सर खुद को साबित करना पड़ता है
3- बॉम्बे बेगम में कई महिला किरदार हैं जो सत्ता, संघर्ष, नारीवाद, ऑफिस पॉलिटिक्स में सबसे आगे हैं. इस सीरीज में बड़ी खूबसूरती के साथ यह बाताया गया है कि एक महिला को अक्सर खुद को साबित करना पड़ता है. फिर चाहे वह चाहें वह आलीशान हवेली की दीवारों के भीतर हों या ऑफिस के चैंबर में या फिर कोठे पर...इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मजबूत महिला पर आधारित वेबसीरीज जेहन घर कर जाती हैं
4- हंड्रेड वेब सीरीज लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु की एक मनोरंजन यात्रा है. यह सीरीज एक महिला अधिकारी की जर्नी को दर्शाती है. यह सीरीज आपके दिमाग के बोझ को हल्का करने के साथ-साथ यह समझाता है कि यह शो एक महिला के प्रोफेशनल की जिंदगी के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाता है. इसे आप डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
यह सीरीज वर्क, लाइफ और रिलेशनशिप को मैनेज करने वाली चार महिलाओं की जिंदगी को दर्शाती है
5- फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज बताता है कि आजकल लोग किस तरह महिलाओं को जज करने के लिए तैयार बैठे हैं. किस तरह से महिलाओं की जिंदगी उलझी हुई है. चाहें वह रिलेशनशिप हो, काम हो या फिर शरीर का बाहरी दिखावा. यह सीरीज वर्क, लाइफ और रिलेशनशिप को मैनेज करने वाली चार महिलाओं की जिंदगी को दर्शाती है.
तो अगर आपको मजबूत महिला की जिंदगी पर बनी फिल्में देखना पसंद है या फिर अगर आप अपना मनोरंजन करना चाहते हैं. तो ये 5 वेबसीरीज देख सकते हैं. ये थोड़ा आपको भावुक करेंगी तो थोड़ा हंसाएंगी...इस महिला दिवस आप अपनी दोस्त, बहन, गर्लफ्रेंड, पत्नी को भी ये सीरीज देखने का सुझाव दे सकते हैं.
आपकी राय