अक्षय कुमार की पृथ्वीराज समेत 4 फिल्मों के लिए YRF संग अमेजन प्राइम की डील के पीछे क्या है!
Amazon Prime Video ने YRF के साथ बड़ी डील की है. डील के तहत यशराज की फ़िल्में थियेटर रिलीज के चार हफ्ते बाद प्राइम वीडियो के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होंगी.
-
Total Shares
महामारी के प्रकोप में पूरी तरह बंद पड़े सिनेमाघर दीपावली के मौके पर एक बार फिर से पूरी तरह खुल चुके हैं. सिनेमाघरों के खुलने के बाद ऐसा लग रहा था कि महामारी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने जो बढ़त हासिल की है उसे गंवा बैठेंगे. बदलते माहौल में आपस की प्रतिस्पर्धा से भी उन्हें नुकसान पहुंचेगा. मगर अमेजन प्राइम वीडियो और डिजनी प्लस हॉटस्टार की सक्रियता देखकर ऐसा लग नहीं रहा है. दोनों प्लेटफॉर्म पर लगातार नई फ़िल्में स्ट्रीम तो हो ही रही हैं, साथ ही साथ थियेटर में रिलीज हो रही फिल्मों की स्ट्रीमिंग राइट भी खरीदे जा रहे हैं. इसी कड़ी में अमेजन ने सबसे बड़े बैनर्स में शुमार यशराज फिल्म्स के साथ बड़ा करार किया है.
डील के तहत यशराज की फ़िल्में थियेटर रिलीज के बाद प्राइम पर स्ट्रीम होंगी. फिल्मों में डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज, सैफ अली खान-रानी मुखर्जी स्टारर बंटी और बबली 2, रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार और रणबीर कपूर की शमशेरा शामिल है. बंटी और बबली अगले महीने 19 नवंबर को, पृथ्वीराज अगले साल 21 जनवरी को, जयेशभाई जोरदार 25 फरवरी और शमशेरा 18 मार्च को रिलीज होगी. डील के तहत थियेटर में रिलीज के चार हफ़्तों बाद फिल्मों को प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा.
चर्चाएं ऐसी भी हैं कि शाहरुख खान की पठान और सलमान खान की टाइगर 3 के भी स्ट्रीमिंग राइट अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं और इसके लिए बहुत मोटी रकम चुकाई गई है. ये दोनों फ़िल्में भी यशराज फिल्म्स की हैं.
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज अमेजन प्राइम पर भी स्ट्रीम होगी.
ओटीटी का फ़ॉर्मूला, फ्रेश मिले तो ठीक नहीं तो पुराने से चलाओ काम
ऐसा नहीं है कि अमेजन पर एक्सक्लूसिव कंटेंट नहीं आ रहा है. अगर उनकी पिछली रिलीज कैलेंडर पर गौर करें तो लगभग हर भाषा में एक अंतराल पर लगातार फ्रेश कंटेंट एक्सक्लूसिव स्ट्रीम किया गया है. इसमें गुलाबो सिताबो, शेरशाह, शकुंतला देवी, सरपट्टा परमबरइ, दृश्यम 2, असुरन, सोरराई पोटरू, जैसी दर्जनों फ़िल्में शामिल हैं. सरदार उधम हाल ही में रिलीज हुई. तमिल की जय भीम दीपावली से पहले स्ट्रीम होने वाली है. सरदार उधम का निर्देशन करने वाले शूजित सरकार की राय तो ओटीटी को लेकर दूसरे निर्देशकों से बिल्कुल अलग हैं.
हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि सरदार उधम को सिनेमाघर में लाने की बजाय आपने ओटीटी पर क्यों रिलीज किया तो उन्होंने कहा था- मैं फिल्म पूरा करने के बाद लोगों के बीच उसे लेकर जल्द पहुंचना चाहता था. शूजित बॉलीवुड के पहले निर्देशक हैं जिन्होंने कोरोना की पहली लहर के बाद अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना स्टारर गुलाबो सिताबो को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला किया था. ओटीटी पर फिल्म को जिस तरह ग्लोबल रीच मिली उसने उन्हें बहुत प्रभावित किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शूजित ने कोरोना के मुश्किल माहौल के बावजूद गुलाबो सिताबो से करीब 20 करोड़ का प्रॉफिट निकाला.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सामने तीन बड़ी चुनौतियां
प्राइम वीडियो की प्रतिद्वंद्विता नेटफ्लिक्स और डिजनी के साथ है. और प्राइम की तरह दूसरे प्लेटफॉर्म भी लगातार आक्रामक कोशिश करते दिख रहे हैं. दरअसल, सिनेमाघर खुलने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को तीन बड़े मोर्चों पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा. जिसमें सब्सक्राइबर ग्रोथ, सिनेमाघरों से मुकाबला और कंपटीटटर्स से बढ़त शामिल है. इसके लिए लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने स्तर पर प्रयासरत हैं. सिनेमाघरों से मुकाबले के लिए उनकी तर्ज पर नई-नई फ़िल्में रिलीज की जा रही हैं. दशहरा के मौके पर सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स ने फ़िल्में रिलीज कीं. अमेजन ने 16 अक्टूबर को सरदार उधम, डिजनी प्लस हॉटस्टार ने 15 अक्टूबर को "सनक" और जी 5 ने रश्मि राकेट स्ट्रीम की. 29 अक्टूबर को डिजनी पर हम दो हमारे दो आ रही है.
दूसरी चुनौती कंपटीटटर्स से बढ़त हासिल करना है और इसके लिए सभी प्लेटफॉर्म एक्सक्लूसिव वेबशोज का सहारा ले रहे हैं. नए-नए आइडियाज पर काम हो रहा है. कई बड़े सितारों, मसलन अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, रितिक रोशन यहां तक की सलमान खान स्टारर वेब शोज के बनने की खबरें लगातार आ रही हैं. जो शो हिट हैं उनकी फ्रेंचाइजी पर भी काम हो रहा है. यही शोज प्लेटफॉर्म्स को कंपटीटर से अलग करते हैं. जहां तक बात सब्सक्राइबर्स की है फ्रेश और क्वालिटी कंटेंट से वो मिल ही जाता है.
आपकी राय