Zero movie review विशेषज्ञों से पहले आम दर्शकों ने दिया है
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की फिल्म Zero रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ZERO movie review आने लगे हैं. जनता का फैसला सुनिए की फिल्म हिट है या फ्लॉप.
-
Total Shares
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ की फिल्म ZERO अब रिलीज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर ZERO movie review और ऑडिअंस के रिएक्शन आने लगे हैं. जीरो की कहानी काफी कुछ ट्रेलर से ही समझ आ गई थी. इसमें एक लड़का है बउआ सिंह जो बौना है ये किरदार शाहरुख खान निभा रहे हैं. वो एक दिल फेंक आशिक है और उसे एक साइंटिस्ट आफिया यानी अनुष्का शर्मा से प्यार हो जाता है जो सेरिब्रल पैलेसी की शिकार हैं. उनकी अनोखी लव स्टोरी न सिर्फ मेरठ में बल्कि यूएस और आखिर में स्पेस तक पहुंच जाती है. इसी के साथ रास्ते में कई चैलेंज मिलते हैं और कई किरदार जो फिल्म को इंट्रस्टिंग बनाते हैं. उनकी शादी के पहले बउआ सिंह भाग जाते हैं कटरीना कैफ यानी बबिता कुमारी के पीछे. फिल्म में जीशान कादरी शाहरुख के दोस्त के किरदार में हैं और एक बार फिर बॉलीवुड के बेहतरीन और सख्त लेकिन कॉमिक पिता के रूप में सामने आए हैं तिग्मांशू धूलिया.
इस फिल्म को एक साइंस फिक्शन माना जा सकता है क्योंकि फिल्म में रॉकेट भी है, साइंटिस्ट भी है और आउटर स्पेस यानी अंतरिक्ष भी है. ZERO में कौन आउटर स्पेस में जाता है और आखिर में शाहरुख और अनुष्का की शादी हो पाती है या नहीं, कटरीना का एंगल कहां तक जाता है इसे जानने के लिए आपको सिनेमा हॉल का रुख करना होगा. जीरो 21 दिसंबर को ही रिलीज हुई है और ZERO Review भी सोशल मीडिया पर अपना रुख कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर Zero Day ट्रेंड कर रहा है और साथ ही Zero का रिव्यू यूजर्स अपने एक्सपीरियंस के आधार पर दे रहे हैं.
एक प्रोफेश्नल रिव्यूअर के आधार पर 'Zero'-
प्रोफेशनल रिव्यूअर रचित गुप्ता के अनुसार फिल्म को 3 स्टार दिए जा सकते हैं. इसकी शुरुआत बेहद खास होती है और कहानी का अंत उतना अच्छा नहीं है.
उनके हिसाब से ये एक अच्छा कॉन्सेप्ट था, लेकिन कॉन्सेप्ट के अच्छा होने के साथ-साथ उसका बेहतर तरीके से प्रेजेंट होना भी जरूरी है. फिल्म में मेरठ का लड़का, साइंटिस्ट, एस्ट्रोनॉट, रॉक स्टार, भारत, अमेरिका, स्पेस आदि सब कुछ है और ZERO में इतना कुछ होने के कारण ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म में बहुत से आइडिया एक साथ डाल दिए गए हैं जिन्हें ठीक तह से प्रेजेंट नहीं किया जा सका. लव स्टोरी तक तो ठीक था, लेकिन मंगल ग्रह की यात्रा थोड़ी ज्यादा हो गई.
जीरो फिल्म को एंटरटेनर जरूर कहा जा रहा है. इसमें कई ट्विस्ट हैं जो कहानी को रोचक बनाते हैं
ये तो था एक प्रोफेश्नल रिव्यूअर का रिव्यू, लेकिन जीरो की असली कसौटी सिर्फ किसी प्रोफेश्नल रिव्यूअर के आधार पर नहीं बल्कि जनता के आधार पर है और जनता ने जीरो का रिव्यू सोशल मीडिया पर देना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया रिएक्शन के आधार पर 'Zero Review'
Video: Check out the energy and atomsphere inside theatre of Delhi where it is HOUSEFULL & SRKians dance on #Issaqbaazi song ???????????????????????????????????????? #ZeroDay#ZeroFDFSwithSRKCFC @iamsrk @Zero21Dec pic.twitter.com/UdnEdw4pK0
— ♡ SRK Delhi FC ♡™ (@SRKDelhiCFC) December 21, 2018
सोशल मीडिया पर फैन्स ने जीरो के वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है. इसे देखकर समझ आ रहा है कि फैन्स का क्रेज शाहरुख खान और उनकी फिल्म ZERO के लिए कितना ज्यादा है.
#zeroday @iamsrk Just finished watching #zero cant explain the feeling i have right now...you stole the show sir..#blockbuster written all over.
— Rohit Geeta Mohan (@RohitLakum) December 21, 2018
जीरो फिल्म में शाहरुख खान के रोल की तारीफ हो रही है.
From zero to highest collected movie of 2018 Blockbuster ????????????????#ZeroDay
— cinema lover (@cinema_7777) December 21, 2018
जीरो फिल्म में शाहरुख का अब तक का सबसे चैलेंजिंग रोल रहा है और ये एक अच्छी बात है कि इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद भी शाहरुख चेंज के लिए तैयार हैं.
ZERO - BreathtakingSureshot Blockbuster movie is on the way. SRK was amazing , Babita was decent & Aafia was amazing. Totally different movie with beautiful dialogue which will entertain you & the most important thing it's engaging. ✨ Enjoy #ZeroDay
— Komal Nahta (@Komal_Nahtaa) December 21, 2018
शाहरुख खान के साथ-साथ अनुष्का शर्मा के रोल की भी बहुत तारीफ हो रही है. अनुष्का का रोल भी काफी चैलेंजिंग रहा है.
#zero #zeroday #ZeroReview first half is really a treat to watch second half is a bit slow but effects by @RedChilliesEnt are ???? a perfect entertainment package!! Something bollywood has not seen before ⭐⭐⭐⭐⭐
— slay cifer ???????? (@kaushalchavan4) December 21, 2018
सिर्फ एक्टिंग की ही नहीं बल्कि जीरो की एडिटिंग और उसके इफेक्ट्स की भी तारीफ हो रही है. एक साइंस फिक्शन फिल्म बनाने के लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है और शायद रेड चिलीज ये काम कर गई है.
2nd Half Is Completely Different From 1st Half, First Half Is Just Roots Opening The Story And 2nd Half Is The Real One.. Thoda Sudden Change Not Expected But It's Enjoyable Throughout Except 5-10 of starting.. Then #Bauua Cha Jayega Ussmai Bhi..#ZeroDay #ZeroReview
— Syed Umar (@syedumar866) December 21, 2018
साथ ही साथ एक खास बात ये भी है कि शाहरुख खान जिन इमोश्नल सीन्स के लिए प्रसिद्ध हैं वो सीन जीरो में आते हैं.
Last 30-35 minutes were the best part of the film. Even better than the 1st half which was a riot in itself. Emotional scenes forte hai bhai ka.... #ZeroReview #ZeroDay
— SWADES' FANBOY (@SRKsWarrior1__) December 21, 2018
जीरो की तारीफ करने वालों के रिव्यू बेहद अलग हैं और कई लोगों को ये कॉन्सेप्ट ही पसंद आ रहा है.
हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें जीरो पसंद ही नहीं आई-
A film like #Zero doesn't deserve your hard earned money, Will fall from tommrw, or by today EVENING....Very Very BAD FILM #Zero #ZeroDay #ZeroReview
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 21, 2018
जीरो के साइंस फैक्ट को लेकर लोगों का रिव्यू कुछ ज्यादा बेहतर नहीं रहा है और इसके कारण ही शायद लग रहा है कि ये उतनी बेहतर फिल्म नहीं है जितनी पहले लग रही थी.
Just done watching #Zero ,After a long time gathered some interest to watch an Srk starrer but the end result is same. Wasted my 200 bucks. So dull movie.Makes complete sense why Salman left the movie#ZeroReview
— ????️ (@Vipultweets_) December 21, 2018
ट्रेलर को देखकर जीरो फिल्म देखने के लिए इंट्रेस्ट दिखाने वाले लोगों को ये फिल्म फीकी लगी.
Srk fans :- Srk sir kya ho gya hai aapko firse flop ????Srk :- #Zero #ZeroReview pic.twitter.com/br8wtyAS7R
— Deep Valesha (@Deepvalesha1) December 21, 2018
जीरो को लेकर सोशल मीडिया पर MEME भी बनने शुरू हो गए हैं.
Zero is what the name suggests. The journey from Meerut to Mumbai is acceptable but you feel cheated when you reach US. Most of the people left theatre in a few minutes when the second half started. Zero is a disaster.#Zero #ZeroReview #ZeroDay
— Aaqib Rangraze (@AaqiBrangraze) December 21, 2018
जीरो फिल्म के प्लॉट के बदलाव को लेकर भी बहुत ज्यादा बातें हो रही हैं और लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा कि मेरठ का लड़का स्पेस तक कैसे पहुंच गया. कहीं न कहीं कड़ी टूटी हुई सी लगती है.
& this time its #Zero after #Race3 & #TOH All khans gave disappointing movies in 2018. It looks like they r doing movies only for money. They doesn't care about the story, about the audience. Stop making ur fans fool @iamsrk @BeingSalmanKhan @aamir_khan ????????#ZeroReview #ZeroDay https://t.co/VJc6yWcCcb
— kunal nigam (@Kunal__Nigam) December 21, 2018
कुछ लोग इस फिल्म को सलमान खान की रेस से भी जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि इसे देखने के अलग-अलग नजरिए हो सकते हैं. ZERO के रिव्यू जो भी कहें, लेकिन एक बात तो है कि शाहरुख खान और आनंद एल राय की इस फिल्म में कुछ नयापन जरूर है. कॉन्सेप्ट की ही बात करें तो ये अपने आप में अलग है और बॉलीवुड में कुछ नया देखने वालों को ये पसंद जरूर आएगा.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय