New

होम -> संस्कृति

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 जुलाई, 2024 02:43 PM
अजीत कुमार मिश्रा
अजीत कुमार मिश्रा
  @ajitmishra78
  • Total Shares

एसजीएस गीता फाउंडेशन और कृष्ण दत्त हनुमान मंदिर ने 19-21 जुलाई 2024 तक शिकागो, इलिनॉय के उपनगर हॉफमैन एस्टेट्स के एनओडब्ल्यू एरिना में अपने तीन दिवसीय गीता उत्सव का सफल आयोजन किया. यह कार्यक्रम, भगवद गीता की शिक्षाओं के माध्यम से विश्व शांति को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है, इसमें भक्तों और आध्यात्मिक उत्साही लोगों की भारी भागीदारी देखी गई.

उत्सव की शुरुआत 19 जुलाई को गीता टैलेंट शो के साथ हुई, जिसमें एसजीएस गीता फाउंडेशन के महायज्ञ छात्रों की असाधारण प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय ऑडिशन के माध्यम से चुने गए फाइनलिस्टों ने विभिन्न भगवद गीता-केंद्रित प्रतियोगिताओं में अपनी स्मरण शक्ति, ज्ञान और निपुणता का प्रदर्शन किया.

19 जुलाई की शाम को 'सहस्रार राग सागर' नामक ध्यान संगीत संगीत समारोह का आयोजन हुआ, जिसे अवधूत दत्तपीठम, मैसूर के परमा पूज्य श्री श्री श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने प्रस्तुत किया. यह अनूठा संगीत कार्यक्रम प्राचीन रागरागिनी विद्या पर आधारित था और अंतरधार्मिक प्रार्थना के साथ शुरू हुआ. इसने अपनी आध्यात्मिक गहराई और हीलिंग वाइब्रेशन के साथ एनओडब्ल्यू एरिना के बिके हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण 20 जुलाई को आयोजित संपूर्ण गीता पारायण था. भगवद गीता के सभी 700 श्लोकों का यह अद्वितीय पाठ 800 से अधिक जपकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसमें 500+ स्मरणकर्ता और 300+ सुचारू पाठक शामिल थे. एसजीएस गीता फाउंडेशन के 9वें बैच के महायज्ञ छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में 10,000 लोगों ने भाग लिया. सामूहिक जप ने एक शक्तिशाली आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण किया, जिसने श्री कृष्ण परमात्मा के दिव्य संदेश को एक संयुक्त आवाज के रूप में उपस्थित लोगों को प्रस्तुत किया.

sachidananda swamijiअवधूत दत्तपीठम, मैसूर के परमा पूज्य श्री श्री श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी.

21 जुलाई को, सद्गुरु परमा पूज्य श्री स्वामीजी की दिव्य उपस्थिति में गुरु पूर्णिमा समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें प्रत्यक्ष पाद पूजा और महा दर्शन शामिल थे. दिन का अंत 'बीजाक्षरों' (शक्तिशाली बीजाक्षर) पर आधारित आत्मा को झकझोर देने वाले भजन कीर्तन के साथ हुआ, जिसने सभी प्रतिभागियों के लिए एक पारलौकिक अनुभव प्रदान किया.

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल हैं: 1. इलिनॉय की लेफ्टिनेंट गवर्नर जूलियाना स्ट्रैटन 2. इलिनॉय के सचिव एलेक्सी जियानौलियास 3. इलिनॉय के 22वें जिला की सीनेटर क्रिस्टिना कास्त्रो 4. इलिनॉय राज्य की सीनेटर एड्रिएन जॉनसन 5. हॉफमैन एस्टेट्स के मेयर बिल मैक्लोड 6. कारपेंटरस्विले के मेयर जॉन स्किलमैन 7. साउथ बारिंगटन की मेयर पाउला मैककॉम्बी 8. इलिनॉय राज्य के प्रतिनिधि डैनियल डिडेच 9. हैनोवर टाउनशिप के असेसर खाजा मोइनुद्दीन 10. लेक काउंटी बोर्ड सदस्य: मारा अल्टेनबर्ग 11. वर्नोन टाउनशिप ट्रस्टी: गौरी मंगती 12. साउथ बारिंगटन के ट्रस्टी: हिना पटेल 13. कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति (इलिनॉय)

इसके अलावा, इलिनॉय के 9 शहरों ने गीता उत्सव का उत्सव मनाते हुए घोषणाएं जारी कीं.

स्वामीजी ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार साझा किए: "आज का भगवद गीता कार्यक्रम एनओडब्ल्यू एरिना शिकागो में छात्रों, दर्शकों और व्यापक सनातन धर्म समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. बच्चों से लेकर वयस्कों तक हर चेहरे में श्री कृष्ण को देखना वास्तव में अविश्वसनीय था. भगवद गीता हमें आत्म-साक्षात्कार की यात्रा पर मार्गदर्शन करती है, सच्चे शाश्वत सुख और क्षणिक आनंद में अंतर करती है. यूएस महायज्ञ परिवारों, स्वयंसेवकों और पूरे कार्यक्रम टीम की भगवद गीता की शिक्षाओं को जीने की प्रतिबद्धता मुझे आनंद से भर देती है. श्री कृष्ण, भगवान दत्त और गीता माता के आशीर्वाद से इन छात्रों के जीवन अब आनंद, आनंद और समृद्धि से समृद्ध हो गए हैं."

एसजीएस गीता फाउंडेशन की प्रमुख विशेषताएं: • परमा पूज्य श्री स्वामीजी ने विश्वभर में 70 मंदिर और आश्रम स्थापित किए हैं और योग को बढ़ावा देने के लिए दत्त क्रिया योग की स्थापना की है.

• परमा पूज्य श्री स्वामीजी ने 400 ध्यान कॉन्सर्ट आयोजित किए हैं और 10+ भाषाओं में 5000 भजन रचे हैं.

• एसजीएस गीता फाउंडेशन के माध्यम से विश्वभर में 10,000+ छात्र स्नातक हो चुके हैं. इस वैश्विक आंदोलन को सक्षम करने के लिए फाउंडेशन ने 500 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है.

• सबसे कम उम्र का स्नातक 4 वर्ष का है; सबसे वृद्ध 85 वर्ष का है.

• 2000 मेमोराइज़र 10 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं.

• 1350 मेमोराइज़र कामकाजी वयस्क हैं जो करियर और गीता सीखने का संतुलन बना रहे हैं.

• फाउंडेशन की 14 देशों में उपस्थिति है.

• अमेरिका में 30 शिक्षण केंद्र हैं, जिनमें 250+ समर्पित स्वयंसेवी शिक्षक हैं.

आगे देखते हुए, एसजीएस गीता फाउंडेशन निकट भविष्य में 100,000 छात्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखता है. 2024 में, 500 मेमोराइज़र और 400+ कुशल पाठक गीता महायज्ञ से स्नातक होंगे. विश्व शांति के लिए गीता उत्सव 2024 ने न केवल भगवद गीता की कालातीत ज्ञान को मनाया बल्कि वैश्विक सद्भाव और आध्यात्मिक जागरण को बढ़ावा देने में इसकी प्रासंगिकता को भी मजबूत किया.

#गीता, #गीता उत्सव, #गुरु पूर्णिमा, गीता, गीता उत्सव, गुरु पूर्णिमा

लेखक

अजीत कुमार मिश्रा अजीत कुमार मिश्रा @ajitmishra78

लेखक पूर्व पत्रकार हैं और संस्था ShuddhSanatan.org के फाउंडर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय