New

होम -> संस्कृति

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 जनवरी, 2019 01:22 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

घर की सुख समृद्धि के लिए लोग पूजा अर्चना को जितना जरूरी समझते हैं उतना ही यकीन टोटकों में भी करते हैं. भारत में लॉफिंग बुद्धा, कछुआ और बैंबू की पॉपुलेरिटी तो सब देख ही चुके हैं. इन चीजों में भरोसा रखने वाले लोगों के लिए शायद एक और प्रोडक्ट जल्दी ही भारतीय बाजारों में देखने मिल जाए. आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा थाईलैंड फिलहाल इसका सहारा ले रहा है.

doll3_012816064651.jpg
 

ये है 'चाइल्ड ऐंजल' यानी कि 'थाईलैंड की गुडिया', जिसे थाईलैंड में 'लुक थेप' कहा जाता है. ये गुड़ियां छोटे बच्चों के आकार जितनी बड़ी होती हैं. कहने को तो ये गुड़िया है लेकिन इनसे इंसान की तरह ही व्यवहार किया जाता है.

doll1_012816064800.jpg
 

सौभाग्य लाती हैं ये 'चाइल्ड ऐंजल'

थाईलैंड के लोग बौद्ध धर्म को मानने के साथ-साथ अंधविश्वासों और और काले जादू पर भी यकीन रखते हैं. लोग बाजार से गुड़िया खरीदकर लाते हैं और फिर उसमें पवित्र आत्मा का आह्वान किया जाता है. थाईलैंड की अर्थव्यवस्था इन दिनों काफी खराब स्थिति में है, ऐसे में यहां के लोग इन्हीं डॉल्स से उम्मीदें लगाए हुए हैं. इनसे होने वाले चमत्कारों के किस्से काफी प्रचलित हैं लिहाजा इनका मानना है कि ये डॉल्स ही सौभाग्य और समृद्धि लेकर आएंगी.

doll7_012816064840.jpg
 

गुड़िया नहीं घर की सदस्य हैं

ये गुड़िया परिवार का सदस्य बनकर ही रहती हैं. इनका बाकायदा नाम रखा जाता है और घर के बच्चे की तरह ही इनका ख्याल भी रखा जाता है. खाने, पीने से लेकर कपड़े बदलना, बाल संवारना सब समय पर किया जाता है. कहीं जाना हो, रेस्टोरेंट या फिर किसी फंक्शन में, ये 'चाइल्ड ऐंजल' हर जगह साथ होती हैं. क्योंकि लोग मानते हैं कि इन गुड़ियों में जान होती है.

doll-food_012816064900.jpg
 
doll_012816064917.jpg
 

थाईलैंड के सेलेब्रिटीज ने जब ये दावा किया कि इन डॉल्स की वजह से ही उन्हें सफलता मिली है, इनकी डिमांड तेजी से बढ़ने लगी. ये 'चाइल्ड ऐंजल' 40 डॉलर से लेकर 2000 डॉलर तक की कीमत में उपलब्ध हैं.   

doll5_012816064937.jpg
 

भावनाओं की लग रही है कीमत

डॉल्स को घर का सदस्य मानने वाले लोगों की भावनाओं को अब बाकी लोग भुनाने लगे हैं. लोग इन डॉल्स को हमेशा अपने साथ लेकर चलते हैं, फ्लाइट में भी. लेकिन अब एक एयरलाइन कंपनी ने एलान किया है कि इन डॉल्स का अलग से टिकट लगेगा, इन्हें सीट और नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा. बस में सफर करने वालों को भी इन डॉल्स के लिए आधा टिकिट लेना होता है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो इन गुड़ियों का इस्तेमाल ड्रग्स की स्मगलिंग में भी करने लगे हैं. 

doll-smuggling_012816065043.jpg
 

ये देश तंगी से गुजर रहा है लेकिन हजारों और लाखों की कीमत वाली ये डॉल्स धड़ल्ले से बिक रही हैं. इसके चमत्कार से देश के हालात सुधरेंगे या नहीं, ये तो वक्त बताएगा लेकिन इन गुड़ियों को बनाने वालों की तो फिलहाल चांदी है.

doll6_012816065101.jpg
 

देखिए वीडियो-

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय