New

होम -> इकोनॉमी

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 नवम्बर, 2016 12:04 PM
अरविंद मिश्रा
अरविंद मिश्रा
  @arvind.mishra.505523
  • Total Shares

पीएम मोदी कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है. ये नियम नवम्बर 8 आधी रात से लागू हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं. ऐसे नोटों को बदलने के लिए बैंक या डाकघर में आपको अपना परिचय पत्र ले जाना होगा.

कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.

currency650_110916115217.jpg
 मौजूदा हजार और पांच सौ रुपये के नोट अब नहीं चलेंगे

मोदी ने कहा नवम्बर 9 मध्यरात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपये और एक हजार रुपये के करंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे. यानी ये मुद्राएं कानून अमान्य हों जाएंगी. भ्रष्टाचार, कालेधन और जाली नोट के कारोबार में लिप्ट देशविरोधी और समाजविरोधी तत्वों के पास मौजूदा हजार और पांच सौ रुपये के नोट कागज के एक टुकड़े के समान रह जाएंगे.

अब यह होगी नोटों की व्यवस्था

- सरकारी अस्पतालों में 500 व 1000 के नोट स्वीकारे जाएंगे.

- किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस से बदले जा सकेंगे 500 और 1000 रुपये के नोट

- अपने पुराने नोटों को 10 नवंबर से 30 नवंबर तक जमा करने का वक्त.

- 72 घंटे तक अस्पताल में दवा खरीद सकते हैं.

- 11 नवंबर तक अस्पतालों में पुराने नोट जमा करा सकते हैं.

- 9 और 10 नवंबर को देशभर के एटीएम काम नहीं करेंगे.

- शुरु में एटीएम से एक दिन में 2000 रुपये ही निकाल सकते हैं.

- चेक व डेबिट कार्ड से लेनदेन पर असर नहीं होगा.

- ऑनलाइन पेमेंट पर कोई रोक नहीं होगी.

- 100, 50, 20, 10, 5, 2, 1 रुपये का नोट से लेन देन जारी रहेगा.

- 500 और 2000 रुपये के नए नोट आएंगे

सरकार ने दी ये सहूलियतें...

11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे. इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे. वहीं बैंक ट्रांजेक्शन जारी रहेगा. ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान भी जारी रहेगा

9 और 10 नवंबर को बंद रहेंगे एटीएम

पीएम मोदी ने कहा कि नए नोटों की व्यवस्था करने में बैंकों को समय लगेगा. ऐसे में रिजर्व बैंक ने कुछ समय की मांग की थी इसलिए 9 नवंबर को पूरे देश में एटीएम काम नहीं करेंगे, जबकि 10 नवंबर को भी देश के कुछ इलाकों में एटीएम बंद रह सकते हैं. इस दौरान बैंक पूरे देश में नए नोटों की व्यवस्था कर सकेंगे.

काले धन पर प्रधान मंत्री ने क्या कहा?

'हमने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी का गठन किया. लोगों को बेनामी संपत्ति घोषित करने की योजना शुरू की. हमने प्रयासों से कालाधन के चोर दरबाजों को बंद किया. इन प्रयासों से पिछले ढाई साल में सवा लाख करोड़ का काला धन वापस आया. देश का कौन सा नागरिक होगा जिसे अफसरों के पर छापा पड़ने की खबरों से दुख ना होता हो.”

नए नोट आएंगे

पीएम मोदी के संबोधन के बाद आरबीआई की तरफ से 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए हैं.

currency500_110916114933.jpg
 
2000-note650_110916114951.jpg
 ये हैं 500 और 2000 रुपये के नए नोट

इन नोटों का डिजाइन पुराने से काफी अलग होगा. पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते सरकार इन बड़े नोटों को एक सीमा तक ही चलन में लाया जाएगा. 2000 के नोट में मंगलयान और स्वच्छ भारत अभियान के लोगो को भी जगह मिली है.

कालाबाजारी शुरू

फिलहाल एटीएम से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10000 और एक सप्ताह में 20000 रुपये ही निकाल पाएंगे. काला धन रोकने के लिए प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बाजार में अलग तरह की कालाबाजारी शुरू हो गई है. बाजार इस घोषणा के साथ 100, 50 और छोटे नोटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है.

अब भ्रष्टाचारियों के पास मौजूद ये नोट सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे. ईमानदारी से काम करने वाले लोगों के लिए मोदी के द्वारा दिया गया शायद ये बहुत बड़ा गिफ्ट साबित होगा

लेखक

अरविंद मिश्रा अरविंद मिश्रा @arvind.mishra.505523

लेखक आज तक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय