Akasa Air uniform: एयर होस्टेस को हाई-हील और पेंसिल स्कर्ट का दर्द ना देने के लिए शुक्रिया!
आकासा एयर के यूनिफॉर्म में पेंसिल हील की जगह आरामदायक जूते हैं. घुटने तक वाली स्कर्ट जिसे पहनकर चलने में एयर होस्टेस को दिक्कत होती थी, उसकी जगह लूज पैंट ने ले ली है. चुस्त शर्ट की जगह अब आरामदायक जैकेट है.
-
Total Shares
Akasa Air ने फीमेल क्रू के लिए जो किया है उसका कबसे इंतजार था. जरा झुनझुनवाला (Jhunjhunwala) की आकासा एयर की ऑफिशियल यूनिफॉर्म (Akasa Air uniform) तो देखिए. जिसमें महिलाओं के आराम का बेहद ख्याल रखा गया है. यूनिफॉर्म में पेंसिल हील की जगह आरामदायक जूते हैं. वह घुटने तक वाली चुस्त स्कर्ट...जिसे पहनकर चलने में एयरहोस्टेस को दिक्कत होती थी, उसकी जगह लूज पैंट ने ले ली है. वहीं टाइट शर्ट की जगह अब आरामदायक जैकेट है.
फीमेल स्टाफ इस यूनिफॉर्म को पहनकर कितना रिलैक्स महसूस कर रही हैं. वे कितनी खुश हैं? यह उनके चेहरे से साफ झलक रहा है. इसे ही कहते हैं सही महिला अधिकार, क्योंकि उनके और पुरुष स्टाफ के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है. इस यूनिफॉर्म को दिल्ली के मशहूर डिज़ाइनर राजेश प्रताप सिंह ने आकासा एयर के हिसाब से डिजाइन किया है. उन्होंने महिलाओं के आकर्षण से अधिक उनके आराम पर फोकस किया है.
आकासा का यूनिफॉर्म ऑरेंज एवं ब्लैक कलर में है जो काफी सुंदर लग रहा है. इन रंगों की वजह से क्रू मेंबर्स गर्मजोशी से भरे, दोस्ताना व्यवहार वाले और खुश नजर आ रहे हैं. ये सारी बातें उनके व्यक्तित्व को सकारात्मक बना रही हैं. एयर लाइन में काम करने वाली महिलाओं के लिए अब कोई दर्दनाक उंची सैंडल नहीं है और उड़ान के समय भागदौड़ के लिए इससे अच्छा, कुछ हो ही नहीं सकता.
Akasa Air ने फीमेल क्रू के लिए जो किया है उसका कबसे इंतजार था
इतना ही नहीं इस यूनिफॉर्म का कपड़ा काफी खास है, क्योंकि इसे री-साइकिल किए गए समुंद्री कचरे से बनाया गया है. यूनिफॉर्म के स्नीकर्स को बनाने के लिए री-साइकिल रबड़ का इस्तेमाल किया गया है. इन जूतों को Vanilla Moon ने डिज़ाइन किया है. जो काफी हल्के और आरामदायक हैं. हमें इतना तो समझ आ गया है कि यह यूनिफॉर्म इको फ्रेंडली है, जिसे पहनकर क्रू मेंबर्स आराम महसूस करेंगे.
हमारे ख्याल से फीमेल क्रू के लिए यह अब तक का सबसे अच्छा यूनिफॉर्म है. जिसने इस रुढ़िवाजी सोच को खत्म किया है कि, एयर लाइन में महिलाएं उंची एड़ी वाले सैंडल और पेंसिल स्कर्ट ही पहन सकती हैं. यानी अब एयर लाइन में काम करने वाली फीमेल क्रू काफी कूल लगने वाली हैं. क्या आपको नहीं लगता है कि इस फैसले का दिल से स्वागत किया जाना चाहिए? शुक्र है...किसी ने तो एयर होस्टेस की परेशानियों के बारे में सोचा और अच्छी पहल की...
#AkasaCrewLook | Comfortable, Eco-Friendly & Fun.Presenting the all-new Akasa Air crew uniforms designed to keep our organisation’s core value of putting the comfort of our employees and the environment first. Read More: https://t.co/aAmFbywJIa pic.twitter.com/T9jmztMNb7
— Akasa Air (@AkasaAir) July 4, 2022
Can't keep calm. Stay tuned! ?#AkasaCrewLook pic.twitter.com/LpXC7La2FG
— Akasa Air (@AkasaAir) July 3, 2022
It’s official! India’s youngest airline @AkasaAir has chosen the Navitaire Airline Platform to power its digital retailing strategy. Learn about the youngest, greenest fleet in the Indian skies. #AkasaAir #Navitaire #digitalretailing #EarthDayEveryDay https://t.co/QmthDekrJT pic.twitter.com/MuCnaEDyxq
— Navitaire (@Navitaire) May 5, 2022
आपकी राय