बजट के दिन इन 5 शेयरों में पैसे लगाने वाले लोग खूब कमाते हैं
शेयर बाजार में पैसे लगाने में जोखिम तो है, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद से अगर पिछले तीन सालों का ट्रेंड देखा जाए तो 5 ऐसे शेयर हैं, जिनमें पैसे लगाने का मतलब है कि आपको फायदा ही होगा.
-
Total Shares
बजट के दिन शेयर बाजार में हलचल होना लाजमी है. कोई शेयर बजट की घोषणाओं से नाराज होते हुए गुस्से से लाल हो जाता है, तो कोई शेयर खुश होते हुए निवेशकों को हरी झंडी देता हुआ नजर आता है. इस दिन निवेशक भी बजट को पूरे ध्यान से सुनते और समझते हैं, ताकि इस बात का फैसला कर सकें कि शेयर बाजार में पैसों को लगाए रखना सही है या फिर मुनाफावसूली करते हुए बाहर निकलना फायदे का सौदा होगा. शेयर बाजार में पैसे लगाने में जोखिम तो है, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद से अगर पिछले तीन सालों का ट्रेंड देखा जाए तो 5 ऐसे शेयर हैं, जिनमें पैसे लगाने का मतलब है कि आपको फायदा ही होगा. इन शेयरों में हर बार बजट के दिन और उसके अगले दिन भी तेजी देखी गई है.
1- बजाज फाइनेंस
अगर सिर्फ बजट के दिन की बात करें तो 2015 में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर ने 6.08 फीसदी का रिटर्न दिया, 2016 में 2.15 फीसदी का रिटर्न दिया और 2017 में 2.95 फीसदी का रिटर्न दिया. इस तरह उम्मीद की जा रही है कि 2018 में भी बजट के दिन यह शेयर अच्छा रिटर्न देगा. ऐसे में बजाज फाइनेंस के शेयर में पैसे लगाने फायदे का सौदा हो सकता है. बजाज फाइनेंस एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है, जो कर्ज देती है. यह कपंनी लोगों को, लगु उद्योग करने वाले व्यापारियों को और कंपनियों को लोन देती है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह कंपनी कर्ज की सुविधा देती है और साथ ही पैसे जमा करने की भी सुविधा देती है. मौजूदा समय में देश के करीब 40 शहरों में यह कंपनी है.
2- भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन
पिछले 3 सालों का ट्रेंड देखने से यह पता चलता है कि भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन (Bharat Financial Inclusion) ने बजट के दिन 2015 में 5.07 फीसदी रिटर्न दिया, 2016 में 2.61 फीसदी रिटर्न दिया और 2017 में 8.93 फीसदी रिटर्न दिया. आपको बता दें कि भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी है, जो मुख्य रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं मुहैया कराती है. यह कंपनी छोटे लोन देती है और अपने ग्राहकों को बेसिक फाइनेंशियल सर्विस देती है. कंपनी कर्ज सिर्फ उन लोगों को देती है जो कर्ज के पैसों का इस्तेमाल करते हुए कुछ काम करना चाहते हैं. यानी इस कंपनी से उन लोगों को कर्ज नहीं मिल सकता है जो अपने निजी इस्तेमाल के लिए कर्ज लेना चाहते हों.
3- मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेस
यह कंपनी मैक्स लाइफ की होल्डिंग कंपनी है. मैक्स लाइफ एक नॉन-बैंकिंग प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस फर्म है. मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेस (Max Financial Services) ने भी पिछले तीन सालों में शानदार रिटर्न दिया है. बजट के दिन 2015 में कंपनी ने 4.46 फीसदी रिटर्न दिया, 2016 में 2.81 फीसदी रिटर्न दिया और 2017 में 3.09 फीसदी रिटर्न दिया.
4- आईसीआईसीआई बैंक
निजी बैंकों में जहां आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भारत का नंबर-1 बैंक है वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में प्रदर्शन के मामले में भी इसने अपना लोहा मनवाया है. बजट के दिन 2015 में कंपनी ने 3.15 फीसदी का रिटर्न दिया, 2016 में 2.79 फीसदी का रिटर्न दिया और 2017 में आईसीआईसीआई बैंक ने 4.4 फीसदी का रिटर्न दिया.
5- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में शुमार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation) ने भी शेयर बाजार में पिछले तीन सालों में बजट के दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉरपोशन कच्चे तेल की रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग का काम करती है. सिर्फ बजट के दिन की बात की जाए 2015 में कंपनी ने 2.66 फीसदी रिटर्न दिया, 2016 में कपंनी के शेयर ने 4.1 फीसदी रिटर्न दिया और 2017 में कंपनी ने 3.04 फीसदी रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें-
Economic survey 2017-18 : नोटबंदी और GST का निष्कर्ष देखने लायक है
घर लेना हुआ सस्ता लेकिन एक पेंच के साथ...
गृहणी, स्टूडेंट और बेरोजगारों के लिए इकोनॉमिक सर्वे की 10 खास बातें..
आपकी राय