Consumer Fraud से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो हर शख्स को पता नहीं होती
अनुज मौर्या | March 23,2018
देश में Consumer Fraud के मामलों में पैटर्न बदल रहा है. इसकी पेचीदगी को समझाती हुई ये Consumer Guide पेश है, जिसमें आप Consumer Forum से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैं.
सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने तक हर शख्स एक ग्राहक होता है. लेकिन भगवान माने जाने वाले ग्राहक को भी कंपनियां ठग देती हैं, जिसके बाद ग्राहक को शिकायत दर्ज करानी पड़ती है. सबसे अधिक शिकायतें ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर सामने आई हैं. मंगाते हैं आईफोन और मिलता साबुन, पत्थर, ईंट. ऐसे में एक ग्राहक के नाते आपको पता होने चाहिए अपने अधिकार. साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि ठगी हो जाने पर कहां और कैसे शिकायत करें. आपके इन्हें सवालों का जवाब दे रहा है ये वीडियो-