अप्रैल फूल नहीं... 500 और 2 हजार के नए नोटों में होंगे बदलाव!
1 अप्रैल को लोगों को 500 और 2 हजार के नोट बंद होने की खबर सुनाकर फूल बनाया था, लेकिन अब जो खबर आई है उससे लोगों को झटका लग सकता है.
-
Total Shares
1 अप्रैल को अप्रैल फूल बनाने के लिए लोगों को ऐसी खबर बताई गई थी कि 500 और 2 हजार के नोट भी बंद होंगे. जिसे पढ़कर ही लोग चौंक गए थे, लेकिन पूरी बात जानकर लोगों ने ठहाके लगाए होंगे. अब ऐसी खबर आ रही है जो लोगों को शौक कर देगी. जी हां, 'द स्टेटमैन' साइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सरकार 500 और दो हजार के नोटों में बदलाव करेगी. जिसके लिए नोटबंदी की गई थी वो नए नोटों के आने के बाद भी खुले तौर पर इस्तेमाल हो रहा है. नकली नोटों पर नकेल कसने की सरकारी की कोशिश विफल साबित हो रही है.
सरकार ने क्यों लिया ये फैसला
सरकार 500 और 2000 रुपए के नोटों के ऊपर लगे सिक्योरिटी मार्क को हर तीन से चार साल में बदलने का प्लान बना रही है. ताकि जाली नोटों की समस्या पर लगाम लगाई जा सके. पिछले दिनों बड़ी तादाद में जब्त हुई फेक करेंसी को देखते हुए फाइनेंस और होम मिनिस्ट्री की एक मीटिंग हुई, जिसमें इस प्लान पर डिस्कशन किया गया है.
नोट में क्या होंगे बदलाव
नए लॉन्च हुए नोटों में भी कोई अतिरिक्त सुरक्षा फीचर नहीं है और इनके सुरक्षा फीचर की बात करें तो पुराने 1000 और 500 के नोट जैसे ही हैं. सिर्फ डिजाइन और साइज ही बदले गए हैं. सिक्युरिटी फीचर्स नहीं बदलने से फेक करेंसी छापने वालों के लिए इनकी नकल करना मुश्किल नहीं रहा है. इसका अंदाजा पिछले दिनों 500 और 2000 के नकली नोटों की जब्ती से ही लगाया जा सकता है. हाल ही में पकड़े गए जाली नोटों में पाया गया है कि 17 सुरक्षा फीचर में से कम से कम 11 की नकल की गई है.
मोदी का दांव फेल
मोदी ने नोटबंदी के बाद जोर दिया था कि इससे आतंकवाद पर लगाम लगेगी और दूसरे देश आसानी से ये नोट नहीं बना पाएंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले ही इंडिया टुडे के 'ऑपरेशन पत्थरबाज' में भी खुलासा हुआ था कि पत्थर फेंकने के बदले इन्हें पैसे, कपड़े और जूते मिलते हैं.
पत्थरबाजों ने यह भी कबूल किया कि पैसे लेकर वो कश्मीर में कहीं भी पत्थर या पेट्रोल बम फेंक सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में 9.2 किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी ने ये कहा था कि कश्मीर में कुछ लोग भटके हुए हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर पत्थरबाजी करते हैं. यानी उन्हें जो भारतीय करंसी मिलती है वो पाकिस्तान के जरिए मिलती है.
जाली नोट बना रहा है पाकिस्तान
पहले भी ऐसी खबर आ चुकी है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने 2000 रुपए के नकली नोट बनाना शुरू कर दिए हैं. बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में नकली नोट बरामद किए थे. तस्कर 2000 हजार रुपए का नोट 400 से 600 रुपए में बेच रहे हैं. 2000 रुपये के नकली नोटों की पिछले एक महीने से सीमा पर पकड़ी जा रही खेपों से अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों की नींदें उड़ी हुई हैं. अब ये देखना होगा कि कब 500 और दो हजार के नोटों में फेरबदल होंगे या नहीं. कब होंगे, कैसे होंगे और सरकार सर्क्युलेशन वाले 2000 और 500 के नोटों को कैसे वापस लेगी ये तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय