एक महानिर्माण की खातिर 10 सेकंड का महाविनाश !
अगर चीन की सरकार को कोई कंस्ट्रक्शन करना होता है तो वो महाविनाश के लिए भी 10 सेकंड का ही समय लेती है! जी हां सिर्फ 10 सेकंड और रास्ता साफ.
-
Total Shares
हमारे देश में अगर सरकार को कोई भी योजना लागू करनी है तो नाकों चने चबाने पड़ते हैं. चाहे वो योजना या परियोजना जनता की भलाई के लिए हो या देश की तरक्की के लिए. सरकार ने स्पेशल इकॉनोमिक जोन (SEZ) का ड्राफ्ट 2000 में प्रस्तावित किया था. हमारे यहां इसे कानून बनने में 5 साल का समय लगा और 2005 में कानून बना.
ये तो बड़े लेवल की बात थी. पर अगर बुनियादी बातें ही करें तो एक फ्लाईओवर बनाने में भी सरकार को पसीना आ जाता है. कहीं लोगों की जमीन नहीं मिलती तो कहीं किसी मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारे को गिराने में हालत खराब हो जाती है. ये हमारे देश में ही हो सकता है.
लेकिन अगर चीन की सरकार को कोई कंस्ट्रक्शन करना होता है तो वो सिर्फ 10 सेकंड का समय लेती है! जी हां सिर्फ 10 सेकंड और रास्ता साफ. चीन के वुहान शहर में सरकार को एक नया बिजनेस पार्क और 707 मीटर लंबी एक बिल्डिंग बनानी है. इसके लिए चीन की सरकार ने सिर्फ 10 सेकंड में 5 टन बारुद की मदद से 19 मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों को गिरा दिया.
यही नहीं दो कैमरों की मदद से इस पूरे वाकये को रिकॉर्ड भी किया गया. दुनिया भर में अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
आप भी देखें आखिर कैसे हुआ ये महाविनाश -
आपकी राय