New

होम -> इकोनॉमी

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 सितम्बर, 2015 08:34 PM
राहुल मिश्र
राहुल मिश्र
  @rmisra
  • Total Shares

सैन फ्रांसिस्को शहर के बिल ग्राहम ऑडिटोरियम से एप्पल ने एक-एक कर लगभग आधा दर्जन नए प्रोडक्ट और अपडेट की लाइन लगा दी है. कंपनी ने आईपैड प्रो, एप्पल पैंसिल और एप्पल टीवी अपडेट के साथ-साथ मोबाइल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को दुनिया के सामने रख दिया. जहां दुनियाभर में करोड़ों लोगों का एक ही सवाल है कि नए एप्पल में नया क्या है वहीं एप्पल के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने लांच के बाद सेल के पुराने रिकॉर्ड पर कायम रहने की है.

नए आईफोन और आईपैड से प्रभावित नहीं हुए निवेशक

एप्पल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि अपने प्रोडक्ट के लांचिंग के दिन न्यू यार्क स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज हुई हो. जी, हां, बुधवार को लांचिग के दिन कंपनी के शेयर लगभग 2 फीसदी लुढ़क गए. इसके साथ ही लांचिंग से 30 दिन पहले तक की अवधि में कंपनी के शेयर्स में लगभग 6.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इससे पहले हुए सभी एप्पल लांच के 30 दिनों की अवधि में उसके शेयर्स में कम से कम पांच फीसदी की उछाल दर्ज हुई है.

एप्पल ने अपना पहला आईफोन 2007 में लांच किया था. उसके बाद से अब तक एप्पल अभी तक आईफोन के कुल 8 वर्जन लांच कर चुका है. एप्पल स्टॉक्स के आंकड़ों के मुताबिक लांचिंग के 30 दिन पहले से उस दिन तक शेयर बाजार में कैसी रही कंपनी की चाल-
           

आईफोन (2007) 0.2 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 3जी(2007)  1.2 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 3जीएस(2009)  12 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 4(2010) 8.5 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 4एस(2011) 0.1 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 5-(2012)  4.9 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 5सी/5एस(2013) 11.4 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 6(2014) 3.8 फीसदी उछले शेयर
आईफोन 6एस/6एस प्लस(2015) 6.6 फीसदी लुढ़के शेयर 


शेयर मार्केट के जानकारों के मुताबिक, इस साल एप्पल के निवेशकों में नए प्रोडक्ट को लेकर खासा उत्साह नहीं देखने को मिला, लिहाजा लांच की तारीख नजदीक आते ही लोगो में एप्पल शेयर्स की बिकवाली शुरू कर दी.

लांच के साथ बंपर सेल का रहा है रिकॉर्ड

-    एप्पल ने अपने लांचिंग के साथ सेल का खासा रिकॉर्ड बना रखा है. कंपनी ने आईपैड-वाईफाई के 3 लाख यूनिट लांच के दिन बेच दिया था.
-    लांच के पहले हफ्ते में कंपनी ने आईफोन 3जी की 10 लाख यूनिट बेच चुकी थी.
-    इसके बाद आईफोन-4 लांच के पहले तीन दिनों में 17 लाख फोन बेच कर कंपनी ने गैजेट सेल की दुनिया में नया कीर्तिमान बना दिया था.
-    वहीं 2013 में आईफोन 5सी/एस के लांच के पहले तीन दिन में कंपनी ने 90 लाख फोन बेचे.
-    साल 2014 में अपना आईफोन 6 मॉडल लांच करने के तीन दिनों के अंदर कंपनी ने 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल बेचे.

एप्पल पर दांव से क्यों डर रहे निवेशक

- अमेरिका के बाद चीन में एप्पल के फोन का सर्वाधिक क्रेज रहता है. लेकिन मौजूदा समय में चीन में जारी आर्थिक मंदी से कंपनी को चीन में अपना नया प्रोडक्ट बेचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इसका असर उसके वार्षिक सेल पर पड़ेगा.

- एप्पल को आईफोन के नए मॉडल में फोर्स टच फीचर से बड़ी उम्मीद है, लेकिन चीन की मोबाइल कंपनी हुआवी ने फोर्स टच फीचर के साथ अपना मेट एस स्मार्टफोन को आईफोन 6एस से पहले लांच कर दिया है. चीन में मेट एस की बुकिंग आईफोन की बुकिंग के तुरंत बाद साथ 15 सितंबर से शुरू हो रही है.

- पिछले कई महीनों से अफवाहों का बाजार गर्म था कि एप्पल नए मॉडल में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देने जा रही है. लेकिन जानकारों मुताबिक वायरलेस चार्जिंग चिप पर समय से काम पूरा नहीं हो सका लिहाजा कंपनी ने उसे अगले मॉडल आईफोन 7 के लिए टाल दिया है. माना जा रहा था यह फीचर कंपनी के लिए गेम चेंजर हो सकता था.

क्यों सितंबर लांच से कंपनी को है उम्मीद

आंकड़े बता रहे हैं कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज डॉउ जोन्स पर एप्पल के शेयर सर्वाधिक लोकप्रिय रहे हैं. साल 2007 में पहले आईफोन लांच के बाद से एप्पल के शेयर ने हमेशा निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. इसके बदले कंपनी के प्रोडक्ट की सेल साल दर साल नए कीर्तिमान बनाता रहा. लेकिन यह पहला मौका जब प्रोडक्ट लांच के एक महीने पहले से शेयर बाजार पर कंपनी को मायूसी हांथ लग रही थी और फिर लांच के दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट के चलते अमेरिकी शेयर बाजार लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. गौरतलब है कि एप्पल को अपने आईफोन से बड़ी उम्मीद रहती है क्योंकि उसके वार्षिक रेवेन्यू का लगभग 63 फीसदी हिस्सा आईफोन से आता है. अपने पिछले रिकॉर्ड को जारी रखने के लिए कंपनी को लगभग वित्त वर्ष 2016 में लगभग 23 करोड़ फोन बेचने होंगे नहीं तो आंकड़ों में कंपनी के आईफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज हो जाएगी.

#आईफोन 6एस, #आईफोन 6एस प्लस, #एप्पल लांच, आईफोन 6एस, एप्पल लांच, एप्पल

लेखक

राहुल मिश्र राहुल मिश्र @rmisra

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में असिस्‍टेंट एड‍िटर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय