New

होम -> इकोनॉमी

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 अक्टूबर, 2019 04:16 PM
अनुज मौर्या
अनुज मौर्या
  @anujkumarmaurya87
  • Total Shares

भले ही देश मंदी के दौर से गुजर रहा है और हर तरफ से नौकरी जाने और पैसों की किल्लत होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन इसी बीच IRCTC बहुत से लोगों के लिए खुशियों की वजह बनकर सामने आया है. दरअसल, आज यानी सोवमार को IRCTC IPO शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. IRCTC की तरफ से एक शेयर का बेस प्राइस (IRCTC Share Price) 315-320 रुपए था, लेकिन BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होते ही ये शेयर सीधे 644 पर जा पहुंचे. ये लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब 700 रुपए से भी ऊपर जा चुका है. इतना ही नहीं, NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी IRCTC के शेयर 626 रुपए पर लिस्ट हुए. IRCTC का टारगेट 645 करोड़ जुटाने का था, लेकिन जरूरत से 112 गुना ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिली है. बता दें कि इसके IPO के लिए आवेदन 30 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 4 अक्टूबर को बंद हो गया. यानी इसका IPO आने के महज 10-15 दिनों में ही इसके शेयरों में निवेश करने वालों के पैसे डबल हो गए हैं. बस यही है, जिसने लोगों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. जिन लोगों ने पैसे लगाए थे, वो तो जश्न मना ही रहे है, सोशल मीडिया पर भी लोग खुशी से झूमते दिख रहे हैं. जरा देखिए सोशल मीडिया पर लोग कैसे इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदी0000000000

सबसे पहला रिएक्शन तो इसी पर है कि महज 15 दिनों में पैसे दोगुने हो गए हैं. इस रिएक्शन को दिखाते के लिए ट्विटर यूजर ने हेराफेरी फिल्म का एक सीन शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार पैसे डबल करने की तकनीक राजपाल यादव को समझाता है. तस्वीर पर लिखा है- '15 दिन में पैसा डबल.'

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदीहेराफेरी फिल्म का ये सीन तो आपको याद ही होगा.

किसी दूसरी रिएक्शन की बात करने से पहले इसी सीन का एक दूसरा हिस्सा दिखाते हुए एक यूजर ने लिखा है कि जिन लोगों को IRCTC के शेयर मिल गए वह कुछ इस तरह दिख रहे हैं. तस्वीर पर लिखा है- 'बेटा एक जमाना था जब हम भी गरीब हुआ करते थे.'

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदीहेराफेरी में 25 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम थी और आईआरसीटी ने 15 दिन में पैसा डबल कर दिया.

आपको 'लगान' फिल्म तो याद ही होगी. एक यूजर ने उसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें अंग्रेज शख्स भारत के लोगों की ओर उंगली दिखाते हुए उन्हें गरीब कहता है. यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि आज IRCTC के शेयरहोल्डर कुछ इस तरह दिख रहे हैं. जो तस्वीर यूजर ने शेयर की है, उस पर लिखा है- 'तुम गरीब लोग हमारी जूती के नीचे रहेगा.'

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदीलगान में अंग्रेज दूसरों को गरीब कहते थे, लेकिन यहां irctc के शेयर पाने वाले दूसरों को गरीब कह रहे हैं.

एक-दो शेयर के हिसाब से देखें तो पैसे दोगुने होना कोई बड़ी बात नहीं लग रही होगी, लेकिन जरा उन लोगों के बारे में सोचिए जिन्होंने बड़ी संख्या में शेयर्स लिए होंगे. ऐसे लोगों की ओर इशारा करते हुए एक यूजर ने कौन बनेगा करोड़पति का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. वही वाला, जिसमें अमिताभ बच्चन लोगों से पूछते हैं कि आप इन पैसों का क्या करेंगे? तस्वीर पर लिखा है- 'क्या करेंगे आप इतने रुपयों का?'

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदीअमिताभ बच्चन भी यही पूछ रहे हैं कि इन पैसों का क्या करोगे?

एक सवाल हर किसी के मन में ये भी उठ रहा होगा कि जिन लोगों को IRCTC के शेयर मिल गए हैं, वह आज कैसा फील कर रहे होंगे. एक यूजर ने ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो आपके इस सवाल का एक मजाकिया तरीके से जवाब दे रही है. यूजर का कहा है कि वो सभी लोग आज चैन से सोएंगे, कुछ इस तरह से-

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदीशेयर जिन्हें मिले हैं, वो तो आज चैन की नींद सोएंगे.

जिन लोगों को IRCTC के शेयर मिल गए हैं, उनका तो जश्न मनाना बनता भी है. आज तो वो खुद को सबसे ऊपर ही समझ रहे होंगे. एक यूजर ने सेक्रेड गेम्स के सेकेंड पार्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी फोन पर बात करते हुए कह रहे हैं- 'अबे चांद पर हैं हम.'

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदीirctc के शेयर पाने वाले खुद को चांद पर होने जैसा महसूस कर रहे होंगे.

लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी को शेयर मिल गए हों. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें उम्मीद थी कि शेयर मिलेगा और वह खुश लग रहे थे, लेकिन जैसे ही IRCTC के शेयर का अलॉटमेंट हुआ तो कई लोगों के दिल भी टूटे. एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जो ऐसे लोगों की भावनाओं को बिल्कुल सही दिखाता है.

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें शेयर ना मिल पाने पर वह दुखी हैं. उन्हें इस बात का अधिक दुख है कि शेयर के प्राइस डबल हो गए, लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पाया. ऐसे लोगों पर हेराफेरी के बाबूराव का ये रिएक्शन बिल्कुल सटीक बैठता है. इस तस्वीर पर लिखा है- 'एक का डबल करता है !!'

IRCTC, शेयर, रेलवे, मंदीबाबूराव से भी मिल लीजिए, उन्हें शेयर नहीं मिल पाया है.

आपको बता दें कि आईपीओ के जरिए IRCTC ने 2.01 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन आवेदन 225.39 करोड़ शेयरों का हो चुका था. इस आईपीओ के जरिए सरकार ने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी को 12.6 फीसदी कम कर लिया है. यानी अभी भी सरकार के पास 87.4 फीसदी शेयर हैं. IRCTC को इस तरीके से पैसे जुटाने में भी मदद मिलेगी और उसके काम के लिए फीडबैक भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

PMC जैसे घोटालों का असल गुनहगार कौन, बैंक या RBI ?

Reliace Jio के 6 पैसे प्रति मिनट कॉल टैरिफ का गेम प्लान दूर की कौड़ी है !

SBI Fixed deposit rates का घटना सीनियर सिटिजन्स और घरेलू बचत पर संकट की घड़ी है

#आईआरसीटीसी, #शेयर, #रेलवे, IRCTC IPO, IRCTC Share Price, Railway

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय