रिटर्न फाइल करने में परेशानियों की लिस्ट बढ़ी, लेकिन आखिरी तारीख नहीं बढ़ी..!
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की आज आखिरी तारीख है. रात 12 बजे के बाद रिटर्न (ITR) फाइल करने पर पेनाल्टी लगना शुरू हो जाएगी. बड़ी संख्या में लोगों के साइट पर आने से लोगों को आईटीआर फाइल (ITR Filing 2021) करने में दिक्कत हो रही है. आखिरी दिन होने की वजह से लोगों की परेशानियों की लिस्ट बढ़ती जा रही है.
-
Total Shares
फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि लोग 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक ही फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं. और, इसके बाद फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. आसान शब्दों में कहा जाए, तो लोगों के पास बिना किसी पेनाल्टी के टैक्स भरने का ये आखिरी मौका है. लेकिन, बीते काफी समय से टैक्सपेयर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य टैक्स विशेषज्ञ नए लॉन्च किए गए इनकम टैक्स पोर्टल के ठीक से काम करने को लेकर शिकायत कर रहे हैं. दरअसल, इन परेशानियों की वजह से इनकम टैक्स रिटर्न करने में मुश्किल हो रही है. ट्विटर पर लोग हैशटैग ट्रेंड कराकर रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. आसान शब्दों में कहा जाए, तो परेशानियों की लिस्ट बढ़ गई है.
ट्विटर पर लोग हैशटैग ट्रेंड कराकर रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
ये है परेशानियों की लिस्ट
- साइट पर लॉग इन करने में मुश्किल हो रही है.
- साइट पर हैवी ट्रैफिक लोड की वजह से स्लो स्पीड मिल रही है.
- रिटर्न फाइलिंग में ऐरर आ रहे हैं.
- अन्य टेक्निकल ग्लिचेस भी सामने आ रहे हैं.
- निल टैक्स रिटर्न पर अभी से लेट फीस लगने लगी है.
- साइड ओवरलोड हो गई है.
इन तमाम दिक्कतों के बीच लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए लोगों ने कई दिलचस्प मीम भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने इनकम टैक्स पोर्टल को को ग्लिच पोर्टल कहते हुए अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर की है, जिसमें वो कह रहे है कि माफ कीजिए. मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर पाऊंगा.
Income Tax Return Portal or just a Glitch Portal..? ?@IncomeTaxIndia....#Extension_दो_भीख_नहीं #Extend_Due_Date_Immediately #lastdayof2021 pic.twitter.com/yKPTbdmxjE
— ITATorders.in (@itatorders) December 31, 2021
अभी तक आखिरी तारीख को बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं हुई है, तो लोगों ने इस पर भी जमकर मजे लिए हैं. लोगों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है, लेकिन कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है.
Due Date Extension Saga Summarized...#NirmalaSitharaman#Extend_Due_Dates_Immediately #Extend_Due_Date_Immediately pic.twitter.com/wwE4tB1BTX
— Abhi Jain (@abhi_O_mega) December 31, 2021
लोगों में इस कदर गुस्सा है कि वित्त मंत्री तक बदलने की मांग कर दी गई है.
Anyone knows ?#Extend_Due_Date_Immediately #Extension_दो_भीख_नहीं pic.twitter.com/8BI6ugYoC8
— Atish Paliwal (@atishpaliwal22) December 28, 2021
लोगों ने नायक फिल्म से अमरीश पुरी का डायलॉग भी शेयर किया है. दरअसल, लोगों का मानना है कि इनकम टैक्स फाइल करने के लिए आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग करने का कोई फायदा नहीं होने वाला है.
CBDT to Finance Minister about #Extend_Due_Date_Immediately For GST Update, Join this Group https://t.co/PQjDfs1I02 pic.twitter.com/BLWoYN6pon
— Ram Bajaj (@rambajajbikaner) December 31, 2021
आपकी राय