New

होम -> इकोनॉमी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 नवम्बर, 2018 04:07 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ब्लैक फ्राइडे, ये कोई आम दिन नहीं. अमेरिका की बात करें तो ये धनतेरस की तरह है जिसमें लाखों लोग करोड़ों चीजें खरीदते हैं. इसे कम आंकने की गलती मत कीजिएगा. अमेरिका की नैशनल रिटेल फेडरेशन के अनुसार ब्लैक फ्राइडे की सेल इस बार 3.5 प्रतिशत ज्यादा होगी और इससे करीब 6 लाख 90 हजार नई सीजनल नौकरियां निलकेंगी. पश्चिम में ये किसी जलसे से कम नहीं. अमेरिका में बड़े पैमाने पर मनाए जाने वाले त्योहार थैंक्सगिविंग की शाम से इसकी शुरुआत होती है और इस बार ब्लैकफ्राइडे की कुछ सेल 5 दिनों तक चलेंगी. खास बात ये है कि ब्लैकफ्राइडे के दिन लोग शॉपिंग के लिए छुट्टी पर रहते हैं. 

क्या है खास-

ये डील्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर मिलती हैं. - कीमतें बहुत कम हो जाती हैं और लोग कैशबैक, डिस्काउंट, फ्री कूपन आदि भी लोगों को खरीदारी पर दिए जाते हैं.- ये हर साल थैंक्सगिविंग की शाम से शुरू होता है.- अमेरिका के अलावा, ये कनाडा, फ्रांस, नॉर्वे, रोमानिया, मेक्सिको, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया में भी अब प्रचलन में आ गया है. इसकी लोकप्रियता इतनी है कि ईकॉमर्स साइट्स के जरिए अब भरत में भी लोग ब्लैकफ्राइडे की शॉपिंग करते हैं.

blackfriday_650_112516023052.jpg
 ब्लैक फ्राइडे के दौरान की एक तस्वीर

लोगों में ब्लैक फ्राइडे की सनक-

ब्लैक फ्राइडे की डील्स दिखने में तो बहुत सही दिखती हैं, लेकिन इसकी सनक लोगों में बहुत ज्यादा है. इसकी वजह से कई हादसे भी हुए हैं. 2008 में करीब 2000 लोग वॉलमार्ट के बाहर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही गेट खुले लोग वहां की एक कर्मचारी को कुचलते हुए आगे बढ़ गए और बाकी कर्मचारियों के टोकने पर भी रुके नहीं. नतीजा ये हुआ की पैरों के नीचे कुचली हुई महिला की मौत हो गई. ऐसे कई हादसे ब्लैक फ्राइडे के समय हो चुके हैं. शॉपिंग करने की जल्दी में लोग सब कुछ भूल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या भारत तैयार था कैशलेस होने के लिए?

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय