New

होम -> इकोनॉमी

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 मई, 2017 12:58 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

पेटीएम पेमेंट बैंक 23 मई से पेटीएम पेमेंट बैंक खुल गया है. अब सभी पेटीएम मोबाइल वॉलेट यूजर्स पेटीएम पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हो जाएंगे और उनका अपना अकाउंट खुल जाएगा.

पेटीएम अपने वॉलेट का पूरा कारोबार पीपीबीएल में ट्रांसफर कर देगा. इसमें 21.80 करोड़ मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने वाले लोग जुड़े हैं. पेमेंट बैंक का ये लाइसेंस विजय शेखर शर्मा को मिला है. विजय शेखर शर्मा पेटीएम के मालिकाना हक वाली कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक हैं. पेटीएम पेमेंट बैंक की सीईओ रेणु सत्ती को बनाया गया है.

पेटीएम पेमेंट बैंकपेटीएम पेमेंट बैंक खुलने से आपके पैसे पर इंट्रेस्ट मिलने लगेगापिछले साल अगस्त में RBI ने 11 कंपनियों के नाम की घोषणा की थी जो पेमेंट बैंक की सुविधा यूजर्स को दे सकती थीं. पेमेंट बैंक एक नए तरह का बैंक है जिसमें छोटे अकाउंट धारक अपना पैसा जमा कर सकते हैं. ये उन इलाकों के लिए भी हैं जहां किसी भी बैंक की कोई शाखा नहीं है. इससे छोटे व्यवसाय अपना नेटवर्क बना पाएंगे और सेविंग्स कर पाएंगे. पिछले साल एयरटेल ने भारत का सबसे पहला पेमेंट बैंक खोला था.

1. क्या होता है पेमेंट बैंक?

पेमेंट बैंक आपके आम बैंक अकाउंट से थोड़ा अलग होता है. किसी सेविंग्स अकाउंट की तरह पेमेंट बैंक भी डिपॉजिट लेते हैं और आप इनकी मदद से ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं. लेकिन आप किसी पेमेंट बैंक से न तो लोन ले सकते हैं और ना ही एफडी बना सकते हैं. इन बैंकों में 1 लाख रुपए तक अधिकतम जमा किया जा सकता है. पेमेंट बैंक सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं. ये बैंक सुविधा के लिए होते हैं और इनमें कोई खास डॉक्युमेंट का चक्कर नहीं होता. E-KYC प्रोसेस से ये हो जाता है.

वैसे पेमेंट बैंक का ट्रांजैक्शन वॉलेट की मदद से होता है, लेकिन ये आपको डेबिट कार्ड और चेकबुक जैसी तमाम सुविधाएं भी देते हैं.

2. क्‍या है पेटीएम पेमेंट बैंक ?

अभी के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक अपनी सर्विसेज सिर्फ इन्विटेशन के जरिए ही दे रहा है. पेटीएम EKYC के ऑप्शन से आप अपना आधार कार्ड इस बैंक अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं.

पेटीएम पेमेंट बैंकपेमेंट बैंक में चेकबुक और डेबिट कार्ड भी मिलेगा.

ये नया पेटीएम पेमेंट बैंक 4% इंट्रेस्ट दे रहा है. भारत में पेटीएम पेमेंट बैंक खुलने से तीन पेमेंट बैंक हो गए हैं. सबसे पहला एयरटेल जो 7.25% का इंट्रेस्ट सेविंग्स अकाउंट पर देता है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपको 4.5-5% का इंट्रेस्ट देता है. पेटीएम का पेमेंट बैंक देश के बाकी बैंको (SBI, HDFC, ICICI) जैसा ही इंट्रेस्ट दे रहा है.

पेटीएम पेमेंट बैंक Rupay डेबिट कार्ड देगा जिसके लिए एनुअल फीस 100 रुपए लगेगी. इसके अलावा, एक चेकबुक भी मिल सकती है जिसके लिए आपको 100 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे और 10 चेक लीव्स मिलेंगी. इस कार्ड में भी 5 ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे इसके बाद बाकी बैंक्स की तरह पैसे निकालने पर चार्ज लगेगा.

3. कहां है ब्रांच ?

पेटीएम पेमेंट बैंक की ब्रांच नॉएडा में है. पहले साल में पेटीएम 31 ब्रांच खोलने की बात कही है.

4. क्या होगा आपके पैसे का?

पेटीएम वॉलेट बिलकुल वैसा ही रहेगा जैसा वो था. ट्रांजैक्शन भी उसी तरह होंगे. वॉलेट बैंक का हिस्सा जरूर बन जाएगा, लेकिन वो तब तक इंट्रेस्ट के लिए नहीं आएगा जब तक यूजर्स बैंक अकाउंट खुद नहीं खुलवाते. उसके लिए E-KYC जैसी आम फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी.

पेटीएम पेमेंट बैंकपेमेंट बैंक के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी

5. कैसे खुलेगा अकाउंट?

आपका पेटीएम वॉलेट जरूर बैंक का हिस्सा होगा, लेकिन अकाउंट के लिए आपको  www.paytmpaymentsbank.com पर लॉगइन करना होगा या फिक iOS एप डाउनलोड करना होगा जहां इन्विटेशन के तौर पर आपका अकाउंट खोला जाएगा.

6. बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर?

पेमेंट बैंक NEFT, IMPS जैसी सर्विसेज भी देगा, लेकिन ये सिर्फ उन यूजर्स के लिए होगा जिनके पास पेमेंट बैंक अकाउंट होगा.

7. अगर बंद करना है अकाउंट तो?

अगर पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट बंद करना है तो आपको सिर्फ हेल्पडेस्क को एक मेल करना होगा, लेकिन खास बात ये है कि आपका पेटीएम वॉलेट भी बंद हो जाएगा. आपका सारा बैलेंट अल्टरनेट अकाउंट में डाल दिया जाएगा.

8. असल में क्या हुआ है?

पेटीएम अब एक नई कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड में अपने सभी यूजर्स का पैसा ट्रांसफर कर देगा. वॉलेट बिजनेस भले ही ट्रांसफर हो जाए, लेकिन वॉलेट उसी तरह से काम करता रहेगा.

9. पेमेंट बैंक मोबाइल वॉलेट से कैसे अलग रहता है?

पेमेंट बैंक और वॉलेट दो बहुत अलग चीजें हैं. पेमेंट बैंक आपको डेबिट कार्ट, चेकबुक, NEFT जैसी सुविधाएं देता है. आपको आपके सेविंग्स पर इंट्रेस्ट भी मिलता है जो आम मोबाइल वॉलेट में नहीं मिलता.

पेमेंट बैंक के साथ आप मोबाइल वॉलेट जैसा काम तो ले ही सकते हैं मसलन रियल टाइम ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा, पेमेंट बैंक में फिजिकल ब्रांच और एटीएम जैसे ऑप्शन भी होते हैं. मतलब आप आसानी से कैश भी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

फोन की एक गलती से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें 5 अलर्ट

नोटबंदी के बहुत पहले से 'सड़कछाप' हैं पेटीएम सीईओ !

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय