New

होम -> इकोनॉमी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 नवम्बर, 2016 03:59 PM
ऑनलाइन एडिक्ट
ऑनलाइन एडिक्ट
 
  • Total Shares

जब प्रधानमंत्री खुद चाय पर चर्चा कर रहे हैं तो एक चाय के कप के साथ शादी क्यों नहीं हो सकती? ऐसा कहना है 22 साल की दक्षा परमार का जिसने अपने और अपने होने वाले पति के परिवार को सिर्फ 500 रुपए के बजट में शादी करने के लिए मना लिया. अब देखिए हुआ ना ये कुछ फायदेमंद.

500wedding_650_112616053741.jpg
 सांकेतिक फोटो

एक तरफ जहां भारत में एक शादी पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए वहीं दूसरी ओर सिर्फ 500 रुपए की शादी सुनकर ही अच्छी लगती है. इस शादी में लोगों को चाय पिलाई गई. जी हां, कोई खाना, कोई शोर-शराबा नहीं सिर्फ चाय.

ये अपने आप में एक मिसाल है. अगर आपसे पूछा जाए कि आप क्या करेंगे 500 रुपए में तो आपका जवाब क्या होगा?

1. एक दिन का ट्रिप-

दिल्ली, मुंबई, पुने, बैंगलुरु या भोपाल जैसे किसी भी शहर का टूर किसी साइटसीइंग बस द्वारा किया जा सकता है. इससे 500 रुपए में आप एक दिन में लगभग पूरे शहर की खास जगहों को देख सकते हैं.

500wedding_651_112616053720.jpg
 सांकेतिक फोटो

2. फिटनेस-

500 रुपए के कम बजट में एक योगा क्लास या एक दिन का फिटनेस क्लब का टूर को लिया जा सकता है.

3. बर्थडे पार्टी-

अब किसी ने अगर शादी कर ली है 500 रुपए में तो आप कम से कम बर्थडे पार्टी तो कर ही सकते हैं. किसी लोकल लेकिन लोकप्रिय फुड स्टॉल पर आप नोटबंदी बर्थडे बैश प्लान कर सकते हैं.

4. लोकल आर्ट गैलरी या म्यूजियम की विजिट-

अगर आप आर्ट लवर हैं तो किसी म्यूजियम या आर्ट गैलरी की एक टिकट ले सकते हैं. इससे दिन तो बन ही जाएगा.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा 9% तक का इंट्रेस्ट

कुल मिलाकर बात इतनी सी है बंधू कि अगर लोग वाकई 500 रुपए में शादी कर सकते हैं तो आखिर क्यों भारत में इतनी परेशानी फैली हुई है. फिजूलखर्ची बंद कीजिए और नोटबंदी का दौर आसानी से निकल जाएगा. आपको बस करना ये है कि जरूरत पड़ने पर ही पैसे खर्च करें, जरूरत पड़ने पर ही एटीएम जाएं और जरूरत पड़ने पर ही लाइन में लगें. इससे बैंकों में लगी लाइनें तो कम होंगी ही साथ ही आपको परेशानी भी कम होगी.

हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं कि अगर आपके पास 500 रुपए हैं तो आप उन्हें कैसे खर्च करना पसंद करेंगे.

लेखक

ऑनलाइन एडिक्ट ऑनलाइन एडिक्ट

इंटरनेट पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय