New

होम -> इकोनॉमी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 दिसम्बर, 2022 04:14 PM
ओम प्रकाश सिंह
ओम प्रकाश सिंह
  @100007489482310
  • Total Shares

विकसित हो रही रामनगरी की चमक से अयोध्या जनपद के गांवों की लालटेनें बुझ रही हैं. भू माफियाओं की भूख में गांव के गांव अभिलेखों से गायब हो रहे हैं. जमीनों की बढ़ती कीमतों की चकाचौंध ने राम के आंगन में लंकाई संस्कृति को जन्म दे दिया है. जमीनी मामलों से बढ़ रहे अपराधों ने पुलिस के सामने दोहरी चुनौती पेश कर दिया है.

रामजन्मभूमि परिसर का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आते ही लक्ष्मी के पुजारियों की निगाहें रामनगरी पर गड़ गई थीं. व्यापारिक गतिविधियों के लिए जमीनों की आवश्यकता से भूमाफियाओं के कॉकस का जन्म हुआ. कॉकस में सफेदपोश, बड़े अधिकारी, नजूल तहसील के कारिंदे, भ्रष्ट तरीकों से अर्जित पूंजी के कुबेर शामिल हैं. रामनगरी की शहरी पावन भूमि जिस तरह बेची, लूटी गई वह जगजाहिर है. अयोध्या सांसद ने तो बकायदा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एसआईटी जांच की मांग कर डाली थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे में एक भाजपाई जनप्रतिनिधि पर जमीन खरीद फरोख्त का इल्जाम भी धर दिया था, लेकिन भू माफियाओं के खिलाफ कारवाई की सारी कवायद हवा हवाई रह गई. भाजपा के एक नेता ने तो प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत जड़ दी, वह भी खानापूर्ति बन गई.

शहरी इलाकों की जमीनों का रस लेने के बाद भू माफियाओं ने भूख मिटाने के लिए गांवों को निगलना शुरू कर दिया है. दो तीन लाख बीघा बिकने वाली जमीनों की कीमत अस्सी लाख से ऊपर तक हो गई हैं. पैसे की चमक में खोकर किसान जमीन बेच भूमिहीन हो रहे हैं. जमीनों की खरीद फरोख्त ने राम के आंगन में लंकाई संस्कृति को जन्म दे दिया है. बलात कब्जा करना, जबरन जमीनों को लिखाना, ज्यादा भाव लगाकर कम देना, अभिलेखों में हेराफेरी, नजूल, ग्राम समाज,तालाबों की जमीनों का भी बैनामा सरकारी कृपा से फलित हो रहा है.

terror of land mafia in Ayodhyaअयोध्या

औने-पौने दाम में खरीदी गई जमीनों को करोड़ों की बनाने का गोरखधंधा

लंकाई संस्कृति की बानगी देखिए रामजन्म भूमि ट्रस्ट के लिए खरीदी गई जमीन चंद दिनों में करोड़ो की हो जाती है. साठ लाख में हुए जमीन के एक सौदे में विक्रेता इक्कीस लाख नकद लेकर रजिस्ट्री आफिस से बिना बैनामा फरार हो जाता है. रौनाही थाने में एफआईआर दर्ज है. पूराकलंदर थानाक्षेत्र में एक जमीन के सौदे में पैसा लेने के बाद विक्रेता परिवार की तरफ से क्रेता के खिलाफ ही एक सदस्य के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई है. रौनाही थाना क्षेत्र के एक मामले में वकीलों ने थानाध्यक्ष व सीओ को सस्पेंड करने की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है. फायरिंग, मारपीट की घटनाएं अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. राजस्व के इन मामलों में पुलिस के लिए दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है. एक तरफ भू माफियाओं के कॉकस का दबाव है तो दूसरी तरफ कानून का पालन करने की प्रतिज्ञा.

गावों के लुप्त होने का हाल यह है कि पांच साल पहले गठित नगर निगम अयोध्या को अपना सीमा विस्तार करना पड़ गया. मंदिर के चलते विकसित होती रामनगरी व शहरीकरण की संस्कृति में इकतालीस गांव विलीन होकर नगरनिगम का हिस्सा बन गए. अयोध्या के विकास का जो खाका खींचा गया है उसमें एक रिंगरोड प्रस्तावित है, इसके लिए शासन जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहा है. रिंग रोड के बनने से सैकड़ों गांव अपना स्वरूप खोकर कंक्रीट के जंगल बन जाएंगे. रिंग रोड की घोषणा होते ही भू माफियाओं ने सरकार से पहले ही जमीनों की खरीद फरोख्त शुरू कर दिया है. काली कमाई के ग्राहकों को बैनामा करने के लिए कम दाम पर एंग्रीमेंट हो रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो यह कथन बदल जाएगा कि भारत गांवों का देश है.

#अयोध्या, #राम मंदिर, #सुप्रीम कोर्ट, Ayodhya, Ram Mandir, Terror Of Land Mafia In Ayodhya

लेखक

ओम प्रकाश सिंह ओम प्रकाश सिंह @100007489482310

लेखक , स्वतंत्र पत्रकार व डाक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या पुरातन छात्र सभा अध्यक्ष हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय