झगड़ा SURF Excel से हुआ मार बेचारे Microsoft Excel ने खाई...
Surf Excel का गुस्सा लोग Microsoft Excel पर उतार रहे हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ है इससे पहले 2017 में भी लोगों ने Snapchat द्वारा की गई गलती की सजा Snapdeal को दी थी.
-
Total Shares
जैसे हर पीली चीज सोना नहीं होती वैसे ही हर एक्सेल, सर्फ एक्सेल नहीं है. सर्फ एक्सेल के हालिया ऐड पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. लोगों में गुस्सा इस हद तक है कि उन्होंने सर्फ एक्सेल को सबक सिखाने के लिए अपने अपने स्तर पर पूरी प्लानिंग कर ली है. विरोध का आलम कुछ ऐसा है कि जो बेचारे खुद एक्सेल या फिर डबल और ट्रिपल एक्सेल शर्ट पहनते हैं उन तक ने ठान लिया है कि इस दुनिया से एक्सेल का नामो निशान मिटा देंगे.
प्ले स्टोर पर सर्फ एक्सेल की गलती की कीमत माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को चुकानी पड़ रही है
ऐड बनाया हिंदुस्तान यूनिलीवर ने था उसका खामियाजा माइक्रोसॉफ्ट को भुगतना पड़ रहा है. जिस तरह लोग सर्फ एक्सेल के चलते गूगल प्ले स्टोर पर एमएस एक्सेल को रेट कर रहे हैं साफ है कि खाना तो किसी और ने खाया बिल कोई और चुका रहा है. अब इसे मूर्खता कहें या कुछ और लोग जिस तरह भावना में बहकर एमएस एक्सेल का विरोध कर रहे हैं साफ दर्शाता है कि हम भारतीय कितने और किस सीमा तक भोले हैं.
कुछ और बताने से पहले आइये इस ऐड पर चर्चा कर लें. यदि इस ऐड का अवलोकन किया जाए तो मिलता है कि डिटर्जेंट बनाने वाली कम्पनी Surf Excel ने अपने इस विज्ञापन में, होली के दिन एक लड़की को अपने एक मुस्लिम दोस्त को मस्जिद तक पहुंचाने की कहानी को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दर्शाया है.
लोग जहां एक तरफइस ऐड की तारीफ कर रहे हैं वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिसे ये ऐड बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. ऐसे लोगों को Surf Excel द्वारा की गई ये हरकत इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने गूगल प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट Excel को नेगेटिव प्वाइंट से रेट कर दिया.
आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही कमेंट्स पर जिन्हें पढ़कर माइक्रोसॉफ्ट वाले भी शायद एक बार सोच में पड़ गए होंगे और एक आम भारतीय के भोलेपन पर हंस रहे होंगे.
लोग पूछ रहे हैं कि किस हक से सर्फ एक्सेल ने इतना बुरा विज्ञापन बनाया
इस देश का आम आदमी सर्फ एक्सेल से किस हद तक नाराज है यदि इसे समझना हो तो हम निलेशकुमार सोराठिया का वो कमेन्ट देख सकते हैं जो उन्होंने 1 स्टार देते हुए प्ले स्टोर पर लिखा है. सोराठिया का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और सर्फ एक्सेल दोनों बराबर हैं. साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि सर्फ एक्सेल का होली वाला विज्ञापन इतना बुरा क्यों है.
कहना गलत नहीं है कि इन हरकतों से भारतीय खुद अपना ही मजाक बनवा रहे हैं
वहीं अब्राहम साइमंस नाम के यूजर ने इसे बैलेंसिंग एक्ट बताया है और व्यंग्य करते हुए कहा है कि लोगों को साबुन और स्प्रेडशीट में अंतर ही पता नहीं है.
जो लोग माइक्रोसॉफ्ट का विरोध कर रहे हैं उन्हें संदीप की बात पर गौर करना चाहिए
वहीं एक अन्य यूजर हैं संदीप उन्होंने आम भारतीय लोगों के आईक्यू पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि क्या वाकई लोग माइक्रोसॉफ्ट को इसलिए एक स्टार दे रहे हैं क्योंकि उसके नाम में एक्सेल है. अपनी बात स्पष्ट करते हुए संदीप ने लिखा है कि माइक्रोसॉफ्ट एक अमेरिकन कम्पनी है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर पूर्णतः भारतीय है.
यूजर इसे हिंदुत्व के खिलाफ मान रहे हैं
इस विरोध पर हर्षित वार्ष्णेय के तर्क बड़े दिलचस्प हैं. हर्षित ने नसीहत देते हुए माइक्रोसॉफ्ट से कहा है कि वह अपने नाम से एक्सेल हटा ले. ऐसा इसलिए क्योंकि ये हिंदुत्व के खिलाफ है.
सजित ने हमें इस पूरे मामले में विवेक से काम लेने की सलाह दी है इस भारी भरकम विरोध में सजित नाम के यूजर ने अपने विवेक का परिचय दिया है. विवेक ने कमेन्ट किया है कि उन्होंने कभी एक्सेल का इस्तेमाल नहीं किया बावजूद इसके वो इसे 5 स्टार इसलिए दे रहे हैं क्योंकि देश के चंद मूर्खों ने आवेश में आकर एक बेकार सी चीज के लिए इसका नकारात्मक रिव्यु किया है.
ऐसे तमाम कमेंट्स प्ले स्टोर पर हैं जिनमें लोग खुद तो एप का बहिष्कार कर ही रहे हैं साथ में वो दूसरों से भी आग्रह कर रहे हैं
अमल प्रकाश नाम के यूजर ने देश के तमाम हिन्दुओं से आग्रह किया है वो आगे आएं और सर्फ एक्सेल कंपनी की इस एप को अन इंस्टाल करें.
आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर भी जवानों का जिक्र कर ही दिया गया
वहीं इस मामले पर एक अन्य यूजर के तर्क बड़े दिलचस्प हैं. mercedes benz CLA user नाम के इस व्यक्ति ने लिखा है कि एक्सेल का ऐड बहुत बुरा है. एक तरफ जहां हमारे जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो ऐसे ऐड बनाकर पैसे कमा रहे हैं.इन्होंने ये भी लिखा है कि एक्सेल को अपने इस ऐड के लिए पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.
यूजर कह रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट भी एंटी नेशनल है इसे भी जड़ से उखाड़ देना चाहिए
सर्फ एक्सेल के इस ऐड से सबसे ज्यादा आहत आदित्य भंडारी हैं. आदित्य ने लिखा है कि इस एंटीनेशनल एप को भारत से बाहर फेंक देना चाहिए. आदित्य के कमेन्ट से साफ है कि वो इस मामले पर सर्फ एक्सेल के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से भी बहुत ज्यादा नाराज हैं.'
स्नैपडील से अच्छा कौन समझेगा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का दर्द!
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के टारगेट होने के बाद स्नैपडील के सीईओ कुनाल बहल ने एक मीम पोस्ट किया है. मीम में दो लोग गले लगे दिख रहे हैं, जिनमें से एक को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और दूसरे को स्नैपडील बनाया गया है. ऊपर लिखा है- 'मैं समझता हूं ये बुरा लगता है'. आपको बता दें कि जब स्नैपचैट को लेकर जब विरोध चला था तो कुछ लोगों ने कंफ्यूज होकर स्नैपडील पर निशाना साधना शुरू कर दिया था.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के दिल का हाल स्नैपडील से अच्छा कौन समझ सकता है.
खैर ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है कि करा किसी और ने है और भर कोई और रहा है. ऐसा ही कुछ हम साल 2017 में भी देख चुके थे जहां Snapchat के सीईओ ने भारतीय लोगों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसपर नाराज होकर यूजर्स ने Snapdeal तक को नेगेटिव रेटिंग दे दी थी.
बहरहाल इस रेटिंग का असर माइक्रोसॉफ्ट पर कितना होता है उसपर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है.मगर जिस तरफ सर्फ एक्सेल के ऐड का खामियाजा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को भुगतना पड़ रहा है साफ है कि हम एक भेड़ चाल का हिस्सा हैं. हमारा उद्देश्य विरोध करना है. हमें इससे मतलब नहीं कि किसका विरोध हो रहा है मुद्दा विरोध हैं वो होते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
होली से पहले विवाद सर्फ एक्सेल के साथ!
Youtube में सबसे बेहतर कौन की रेस ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है
5 महिलाएं, जो सालभर में क्रांति की मशाल बन गईं
आपकी राय