मोदी जी की 'नोटबंदी' कहीं कबूतर की बर्फी तो नहीं !
कॉमेडियन, लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी से जुड़े फैसले की जमकर चुटकी ली.
-
Total Shares
नोटबंदी पर स्टैंडअप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने वेबसाइट दी लल्लनटॉप डॉट कॉम के शो में खूब करारा प्रहार किया. प्रधानमंत्री मोदी के इस अचानक लिए गए फैसले की जमकर खिंचाई की गई है. इतना मनमाना फैसला जैसा कि कोई राजा अचानक बाग में निकले और कहे कि आज कबूतर की बर्फी खाना है. और लगता है कि वह कबूतर की बर्फी हम सबको खिलाई जा रही है. देशभर में कैसे कैसे विचित्र दृश्य दिखाई दे रहे हैं, उसका चित्रण इस शो में किया गया.
नोटबंदी पर चुटकी |
यूट्यूब पर बेहद पॉपुलर हो रहे इस वीडियो को नोटबंदी पर सबसे करारे वीडियो के तौर पर देखा जाना चाहिए. नोटबंदी के फैसले से जुड़ा कोई शख्स नहीं बच पाया है इसमें. देखिए-
दरअसल, कटाक्ष इस फैसले से ज्यादा लोगों पर है. जिसमें बयां की गई है हम सबकी तासीर. कहा गया है कि हम सब मूलत: भ्रष्ट हैं. प्रधानमंत्री सोचते हैं कि उनका झाडू देखकर देश साफ हो जाएगा. क्या ऐसे ही साफ हो जाएगा? हमने जो इतने साल से ऐसे ही रहने की प्रैक्टिस की है, क्या वो ऐसे ही चली जाएगी? देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन दो महीने के लिए बुक हो गई है. लोगों ने जुगाड़ लिया कि कैसे कालेधन को सफेद करना है.
आपकी राय