जनप्रतिनिधियों का नशा, कहीं पोकेमॉन तो कहीं पॉर्न !
अगर आपको लगता है कि पोकेमॉन का फीवर कुछ कम हुआ है, तो गलत सोचते हैं आप. नॉर्वे की प्रधानमंत्री को संसद में पोकेमॉन खेलते पाया गया है. हालांकि, ये कर्नाटक के विधायकों से तो बेहतर ही है, जो विधानसभा में पोर्न देख रहे थे.
-
Total Shares
पोकेमॉन गेम का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है उसका हालिया उदाहरण बनी हैं नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग. उन्हें नॉर्वे की संसद में बहस के दौरान पोकेमॉन खेलते पाया गया.
प्रधानमंत्री को भी हो सकता है पोकेमॉन फीवर |
प्रधानमंत्री एरना भी लोगों की तरह पोकेमॉन गो की दीवानी हैं. जब वो ऑफीशियल ट्रिप पर स्लोवाकिया गईं थीं, तब भी उन्होंने इस गेम को खेलने के लिए कुछ समय निकाला था.
ये भी पढ़ें- नौकरी, गर्लफ्रेंड, बीवी छोड़ चल पड़े पोकेमॉन के पीछे...
नॉर्वे की संसद में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि कोई नेता मोबाइल पर गेम खेल रहा हो, लेकिन इस बार बात प्रधानमंत्री की रही तो हंगामा हो गया. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं. किसी ने उनकी आलोचना की तो किसी ने कहा कि 'हम महिलाएं एक साथ दो काम कर सकती हैं.'
.@Trinesg ok w/ PM @erna_solberg playing #pokemongo during her speech “We ladies can do 2 things at the same time” https://t.co/35lp5ULfz5 pic.twitter.com/D2iySySJMw
— Maurelita (@maurelita) October 6, 2016
वैसे देखा जाए तो संसद जैसी जगह पर उम्मीद यही की जाती है कि वहां मौजूद हर व्यक्ति एकाग्रता से काम करे. लेकिन प्रधानमंत्री भी इंसान हैं, उन्हें भी बोरियत महसूस होती होगी, जरा सा गेम खेलने में किसी का क्या बिगड़ गया. कम से कम ये हमारे यहां के नेताओं से तो अच्छी ही हैं. हमारी संसद में तो लोग उबासी लेते हुए, सोते हुए या फिर पॉर्न देखते हुए पाए जाते हैं. ऐसे में रीफ्रेश होने के लिए अगर मोहतरमा गेम खेल रही हैं तो ठीक है न... वैसे भी महिलाएं मल्टीटास्कर होती हैं. कई काम एक साथ कर लेती हैं.
हमारे यहां कर्नाटक में पोर्न देख रहे थे दो विधायक. |
ये भी पढ़ें- पोर्न देखने की ये कैसी लत!
आपकी राय