New

होम -> ह्यूमर

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 सितम्बर, 2017 04:13 PM
मुनीष देवगन
मुनीष देवगन
  @munish.devgan.9
  • Total Shares

मैं हनीप्रीत इसां हूं...

मुझे वो तमाम लोग बड़े अच्छे लगते हैं जो मुझे पापा की परी कहते हैं... लेकिन आजकल मैं बहुत परेशान हूं. क्योंकि सारा मीडिया मेरे पीछे हाथ धो कर पड़ गया है...

आपने चंद लोगों के कहने पर मेरे और पापा के रिश्ते पर जो सवाल उठाए हैं, वो सवाल मुझे रात-दिन बैचेन करते हैं. राम रहीम मेरे मुंहबोले पापा ही नहीं मेरे सबकुछ हैं. करोड़ो में एक पुरूष हैं मेरे पापा. मैं इतना दुखी हूं कि बता नहीं सकती...

अपना दुख मैंने वकील साहब से भी साझा किया. वो मेरी फरियाद लेकर दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंचे. लोकिन यहां से भी मुझे ज़मानत नहीं मिली. मैं प्रियंका से हनीप्रीत बनी हूं, मुझे कोई हनी कह रहा है, कोई हनीमून, तो कोई बलात्कारी बाबा की लवर. कोई बोल रहा है कि मैं रोज़ एक नया चेहरा बदल रही हूं...

Ram raheem, honeypreetकयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं हनीप्रीत भेस बदलकर तो नहीं घूम रही है!

कोई कह रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है. अब आप ही बताए मैं क्या करूं, मेरे पीछे 7 राज्यों और 2 मुल्कों की पुलिस ऐसे लग गई है जैसे मैं कोई ग्लोबल टेररिस्ट हूं... कभी-कभी मुझे लगता है कि क्या मैंने दाऊद भाई से भी बड़ा कोई गुनाह कर दिया है कि मीडिया मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा. मैं जब भी टीवी खोलती हूं तो मेरी ही खबर चल रही होती है.

अब मैंने सोचा है कि टाटा स्काई हटा के डीडी का एंटीना ही लगा लूंगी... वही एंटीना जो कभी मेरे फतेहाबाद वाले घर पर लगा हुआ करता था... जब भी मैं स्कूल से घर लौटती तो सबसे पहले टीवी पर शांति बनी मंदिरा बेदी को देखना बड़ा अच्छा लगता था... शाम को मुझे बुधवार के चित्रहार का इंतज़ार रहता था.. मुझे बॉलीवुड से प्यार करना, चित्रहार और रविवार की रंगोली ने सपना देखना सिखाया था..

खैर अब मैं रात दिन एक ही गाना गुनगुनाती हूं... कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन...

ये भी पढ़ें-

जेल से राम रहीम की हनीप्रीत को चिट्ठी

ओपन लैटर : 'प्लीज, लौट आओ हनीप्रीत! अब सच में हम पुलिसवाले थक गए हैं'

राम रहीम और हनीप्रीत का ये कैसा रूप...

लेखक

मुनीष देवगन मुनीष देवगन @munish.devgan.9

लेखक आजतक में प्रोड्यूसर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय