कुछ वेबसाइटों को ब्लॉक करके जियो बना 'संस्कारी'
जियो द्वारा पोर्न बैन करने के बाद वो ग्राहक सकते में आ गए हैं जिन्होंने जियो लिया ही इसलिए था क्योंकि उन्हें हर चीज बिना रोक टोक और बिल्कुल फ्री में देखनी थी.
-
Total Shares
5 सितम्बर 2016. इस तारीख को हमेशा ही एक ऐतिहासिक तारीख के रूप में याद किया जाएगा. वजह बस इतनी है कि इस दिन आधिकारिक रूप से इस देश में 'जियो' लांच हुआ था. लोग खुश थे कि उन्हें मुफ्त में डाटा मिल रहा है. मुफ्त का तो फिनायल भी अच्छा होता है मगर मुफ्त की चीजों से इतिहास नहीं लिखा जाता. जियो के साथ भी यही हुआ. लोगों ने खूब दबाकर नेट सर्फिंग की. तबीयत से यू-ट्यूब पर गाने देखे. टोरेंट पर जाकर हिंदी के अलावा अंग्रेजी, अफ्रीकी, ईरानी, पुर्तगाली फिल्मों को डाउनलोड किया. लेकिन, इनमें से कई ने जियो का मजा जमकर पोर्न वीडियो देखकर लिया. पैसे चुकाने की चिंता थी नहीं. कंपनी तो अब भी अपने प्राइम कस्टमर्स को 398 में रोज का 1.5 जीबी फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉल दे रही है.
वो लोग जिन्हें जियो के फ्री डाटा की लत लग गई थी और जो पोर्न देखने के शौकीन थे उनके लिए अब बुरी खबर है. भारत में एक्स-वीडियोज और पोर्नहब समेत कई पोर्न वेबसाइट्स को बैन कर दिया गया है. सबसे पहले जिस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने इस बैन को पूर्ण रूप से लागू किया है उसमें जियो का नाम सामने आ रहा है. Reddit पर कुछ जियो यूजर्स ने दावा किया है कि कई सारी पोर्न वेबसाइट्स का ऐक्सेस अब जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध नहीं है.
जियो द्वारा पोर्न बैन करने के बाद पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है.
माना जा रहा है कि जियो ही नहीं बल्कि अन्य टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा भी जल्द ही पोर्न पर पूर्ण बैन लगाया जाएगा. ज्ञात हो कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ये निर्देश दिया है कि वे पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाली 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दें.
गौरतलब है कि यह महत्वपूर्ण आदेश 28 सितंबर को जारी किया गया था. अपने इस आदेश में कोर्ट ने कहा था कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स इन वेबसाइट्स को बैन कर दें, अन्यथा उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं. अगर रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो मिलता है कि इस ऑर्डर के बाद ही DoT ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. आपको बताते चलें कि यदि इस निर्देश को अमली जामा पहना दिया जाए तो 800 से ऊपर वेबसाइट्स ब्लॉक हो जाएंगी.
जियो की लांचिंग के 9 महीने बाद जून 2017 में नोएडा के वीडियाे इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Vidooly ने अपने अध्ययन में बताया था कि इस थोड़ी सी अवधि में अडल्ट वीडियो कंटेंट के ट्रैफिक में 75 फीसदी की तेजी आई. दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने तो भारत को अपना सबसे तेज बढ़ता बाजार बताया था. वेबसाइट की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार 2013 से 2017 तक भारत में उनकी वेबसाइट देखने वालों की तादाद 121 प्रतिशत बढ़ी है. पोर्नहब ने इसका श्रेय देश में सस्ता डेटा उपलब्ध करा रही टेलिकॉम कंपनियों को दिया था. हालांकि, पोर्नहब ने अपनी रिपोर्ट में जियो का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह किसी से छुपा नहीं कि देश में सबसे सस्ता डेटा कौन उपलब्ध करा रहा था.
देश में ऐसे लोगों की संख्या बहुत थी जो जियो के मुफ्त डाटा का आनंद ले रहे है. (प्रतिनिधि फोटो: ट्विटर से)
बहरहाल अब जबकि जियो ने पोर्न वेबसाइट पर रोक लगाई है तो यह मुद्दा Reddit पर गर्म बहस पर बदल गया है. ट्विटर पर भी मामले को लेकर वाद विवाद चल रहा है. आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसे ट्वीट्स और reddit कमेंट्स पर जो साफ बता रहे हैं कि इस फैसले से उन यूजर्स की भावना जरूर आहत हुई है जिन्हें मुफ्त का डाटा उड़ाकर मौज मस्ती करने की आदत हो गई थी.
जियो यूजर की परिस्थिति दर्शाता @ekta_amazing का एक ट्वीट.
Jio users right now..????????????#JioBannedPorn #pornban pic.twitter.com/fd0xiAwL3N
— Amazing Ekta ™ (Eku) (@ekta_amazing) October 25, 2018
पोर्न बैन पर चुटकी लेता @blah_blah_nari का ट्वीट.
*After pornban in India*#pornban pic.twitter.com/LPuuiynZbl
— Samadrita dey (@blah_blah_nari) October 24, 2018
@ganeshnadar12 ने साफ कर दिया है कि यदि मुकेश अंबानी इस फैसले को वापस नहीं लेते तो उन्होंने एक्शन लेने का इरादा बना लिया है.
Reliance Jio blocks porn. @NitaMAmbani please tell Mukesh bai he cannot decide what I watch. Now watch your subscribers drop!
— ganesh nadar (@ganeshnadar12) October 25, 2018
@__pin2__ ने भी इस पूरे मामले पर जबरदस्त चुटकी ली है.
* [ Me to that tharki person who have a lot HD collection of Study material...] pic.twitter.com/cSfpjdvGiT
— ➕➖ Ravi_Raj➖⏩ (@__pin2__) October 24, 2018
@love_with_perry ने अपने ट्वीट में बता दिया है कि तब क्या होता है जब आप यूसी ब्रोसर डाउनलोड करें और जियो पोर्न बैन कर दे.
*After Jio Ban**When UC browser is downloaded just for porn*Uc Browser: pic.twitter.com/kofHBuLiIU
— Ashraf Kat (@love_with_perry) October 24, 2018
@Ring_and_Q का ट्वीट भी पोर्न बैन पर एक जबरदस्त प्रहार है.
When you delete ur 100 GB study material and then see porn websites are banned by Jio.. pic.twitter.com/F1M043epCF
— Rinku Mani Ojah (@Ring_and_Q) October 24, 2018
@routerhash का ट्वीट बताता है कि इस फैसले के बाद reddit पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया आ रही है.
jio blocked porn sites. xvideos, xhamster, etc are down on @JioCare @reliancejio
Here is a discussion about it in reddithttps://t.co/TNGVgRz8bl#jioblockedporn
— Router Hash (@routerhash) October 23, 2018
@terimaaki420 के ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि उन्हें ये फैसला बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और वो इससे बहुत आहत हैं.
hey @JioCare @reliancejio why am i unable to open porn websites in your network while i am able to watch porn on other websites.you need to understand the main reason for buying jio sim ????????????fix the problem or you will start loosing your costumers ????????????
— sabkabaap sabkavikas (@terimaaki420) October 24, 2018
(@_ilahi_ कह रहे हैं कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने सिम पोर्ट कराया था ऐसे में जियो से पोर्न का बैन हो जाना दिल दुखाने वाला है.
Someone - How unlucky you are?
Me - Last week sim port karaya tha jio me acchi speed k liy or kl jio ne porn sites block krdi ????????.#Pornbanned.
— AMAN JAISWAL (@_ilahi_) October 25, 2018
खैर, ट्विटर पर जिस तरह इस मामले को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है कहना गलत नहीं है जियो के इस फैसले से यूजर बहुत आहत हुए हैं. ध्यान रहे कि ऐसे बहुत यूजर्स हैं जिन्होंने इस नेटवर्क को अपनाया ही इसलिए था ताकि वो बिना किसी रोक टोक और बिल्कुल फ्री में वो सब देख सकें जो उन्हें देखना था. बाक़ी जिस तरह जियो ने पहले तो लोगों को बिगाड़ा और अब अच्छा बच्चा बनने का प्रयास कर रहा हैवो बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है, बस ग्राहकों के चाहने भर की देर है. इस मामले में कड़ी निंदा नहीं होगी बल्कि करारा जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
जियो का 100% कैशबैक ऑफर: किफायती है या छलावा?
मुकेश अंबानी के जियो ने तो अनिल अंबानी को भी 'बर्बाद' कर दिया !
Jio Gigafiber: किस प्लान में होगा फायदा? लॉन्च से पहले विकल्प ही विकल्प
आपकी राय