मायावती के काम आ जाए ये अरबी हाथी !
मुख्तार अंसारी को बसपा में शामिल कराने वाली मायावती हर हाल में मुस्लिम वोट जुटाने की चाह रखती हैं. ऐसे में उनके लिए ये आइडिया कुछ काम कर जाए.
-
Total Shares
यूपी में सत्ता की जंग की शुरुआत हो चुकी है. सारी पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. अखिलेश के दरवाजे पर जहां कांग्रेस को पनाह मिली वहीं बहुजन समाज पार्टी यानी मायावती अभी भी प्रचार करने का आइडिया ढूंढ रही हैं. सुप्रीमो के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं मुस्लिम वोटर्स. यदि उन्हें ये वोट मिलते हैं तो उन्हें सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल करना उनकी हड़बड़ाहट को दिखाता है. अब एक और विचार है, यदि वे अपने चुनाव चिन्ह हाथी को नए सिरे से डिजाइन करा लें तो. आइए दिखाते हैं मायावती कैसे-कैसे हाथी बनवा सकती हैं...
अरबी हाथी
1. मायावती खूबसूरत अरबी भाषा में कुरान की आयतें लिखवाकर हाथी बनवा सकती हैं. उनकी डिमांड के हिसाब से परफेक्ट.
अरबी में लिखी कुरान की आयतें.
2. मायावती इस हाथी का चुनाव कर सकती हैं. अरबी भाषा में लिखीं आयतों से बना ये हाथी... काफी सिंपल है और मंच पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए बिलकुल सटीक.
मिस्र डिजाइन में बनाया गया हाथी
3. मैडम मिस्र का शाही हाथी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जहां हाथी को अलग-अलग तरह के डिजाइन दिए गए हैं. दिखने में भी खूबसूरत और डिजाइन भी एकदम यूनीक.
अबरी में लिखीं कुरान की आयतें
4. या फिर मायावती के लिए ये हाथी परफेक्ट हो सकता है... भगवा कलर के बैकग्राउंड में. अरबी भाषा में कुरान की आयतें लिखा हुआ हाथी. मायावती के लिए ये हाथी एक बड़े वोट बैंक को पोलिंग बूथ तक खींच सकता है.
बीजेपी का ये हाथी मायावती के वोट काटे
मायावती ने तो मुस्लिम वोटरों के लिए हाथी का चुनाव कर लिया... ऐसे में बीजेपी इस हाथी से मायावती का वोट काट सकती है. थोड़ा हिंदू प्रतीकों से सजा हुआ.
शायद इन तरीकों का इस्तेमाल करने में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन आड़े नहीं आएगी. और बाकी तो बहन जी और भाजपा बेहतर समझती हैं.
आपकी राय