इंडियन ऑयल का जले पर नमक, पेट्रोल को बना दिया शादी का गिफ्ट!
एक दिन लोग एक दूसरे को पेट्रोल गिफ़्ट करेंगे. सिस्टम पर मजाक के रूप में कही जाने वाली ये बात सच साबित हुई है और इसका क्रेडिट इंडियन ऑइल को जाता है. लोग भी कहां कम हैं मामले पर जमकर मौज ले रहे हैं.
-
Total Shares
जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम दिन दूनी रात चौगुनी कर रहे हैं क्या ही कहा जाए. क्रिटिक हो या समर्थक चाय संग पार्ले जी पर चर्चा में निकल ही आता है कि सारा खेल सरकार के मूड का है. मतलब जिस दिन पीएम मोदी का मूड अच्छा हुआ कुछ पैसे कम हो गए. वरना बढ़ने का क्या है? दाम तो रोज़ ही बढ़ रहे हैं. जैसे हालात है पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के चलते आम आदमी की खटिया खड़ी है. वो लोग जो एक दूसरे से बेकार में कार की नवाबी झाड़ते थे वापस लाइन पर आ गए हैं. अब चूंकि महंगाई की मार है नहीं दिए जाते वो बहाने जिनमें कहा जाता था कि बस, मेट्रो और ट्रेन में पसीने की बदबू आती है. शर्त की क्रीज खराब हो जाती है. दुनिया मजबूरी का खेल है भइया ! मजबूरी में आदमी जो न कर ले वो कम है. बात बीते दिनों की है. क्या पेट्रोल. क्या डीजल. क्योंकि सरकारी रहमो करम की बदौलत इनकी कीमतें रोज बढ़ रही हैं इसलिए गुप्ता जी भी परेशान हैं. कौन हैं गुप्ता जी? पहले ये जान लीजिए. गुप्ता जी जल निगम में बाबू थे. रिटायर हैं और घर के पड़ोस में रहते हैं. उनके घर बिटिया की शादी थी. एक दिन हम सब मुहल्ले वाले उनके घर चाय पी रहे थे कि अचानक से मिसेज गुप्ता से कहने लगे - अजी सुनती हो रिंकी की मम्मी सोच रहा हूं रिंकी को कार न देकर 1 गैलन पेट्रोल दे दूं. इतना कहकर गुप्ता जी हंसने लगे और मिसेज गुप्ता उन्हें एक टक देखे जा रही थीं.
इंडियन ऑयल का वो ऐड जो लोगों की जुबान पर हैं और जिसे लेकर जितने मुंह हैं उतनी बातें हैं
गुप्ता जी ने जो कहा भले ही उसे सभ्य से लेकर भौंडे मजाक का कुछ भी संज्ञा से नवाज दिया जाए लेकिन जो मिस्टर गुप्ता की बात है वो हममें से कइयों के मन की बात है. जैसे राहु केतु से लेकर शनि तक हर कोई पेट्रोल डीजल के पीछे पड़ा है कोई शक नहीं कि कल पेट्रोल और डीजल जैसी कमोडिटी सुनार की दुकान पर तोले में मिलें.
आलोचना करनी हो करिये. लेकिन सही है गुप्ता जी की बात. सरकार बहादुर की जैसी मेहरबानी हम आम आदमियों पर है वो दिन दूर नहीं जब आने वाले वक्त में हम घर आए दामाद को ससुर द्वारा 2 लीटर की बोतल में पेट्रोल देते देखेंगे. दामाद को पेट्रोल देते हुए ससुर शायद कह दे रख ले बेटा शायद किसी दिन मुसीबत में काम ही आ जाए. या फिर शायद हम ये देखें कि किसी शादी में दूल्हे के दोस्त भाभी को मुंह दिखाई में 5 लीटर का केन दे रहे हैं ये सोचकर कि वो लोग किसी पेट्रोल पंप पर इसका फिक्स डिपॉजिट करवा लेंगे अपने उज्जवल भविष्य के लिए.
बढ़ी हुई महंगाई के इस दौर में इस तरह की असंख्य कोरी कल्पनाएं थीं जो हमने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मद्देनजर अपने दिमाग में रची हुईं थीं . पेट्रोल को गिफ्ट में दिए जाने की बात अब तक मजाक ही थी मगर हाए वक़्त की मार ये मजाक सच साबित हुआ है. इसपर भी तुर्रा ये कि ये सब इंडियन ऑयल ने किया है. जो जानते हैं ठीक है. जो नहीं जानते जान लें कि अपने एक विज्ञापन के कारण इंडियन ऑयल लोगों के निशाने पर है.
कंपनी पर आरोप है कि बड़ी ही निर्ममता के साथ इसके द्वारा न केवल आम आदमी को ठेंगा दिखाया गया है बल्कि भावना को भी आहत किया गया है. दरअसल हुआ कुछ यूं है कि इंडियन ऑयल की तरफ से एक ऑनलाइन फ्यूल वाउचर जिसे कंपनी ने वन4यू नाम दिया है लांच किया है. वाउचर को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और दिलचस्प ये की इस ई वाउचर को कंपनी ने शादियों का जश्न मनाने के लिए एकदम सही गिफ्ट बताया है.
Make the new beginnings of your loved ones much more special. A perfect gift to celebrate weddings, get the IndianOil's One4U e-Fuel Voucher today and shower them with your love & blessings.To gift e-Fuel Voucher visit: https://t.co/9OKVtW6vLH#IndianOilRhino pic.twitter.com/6hxQpyeT9j
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) November 27, 2021
इस ई वाउचर के मद्देनजर इंडियन ऑयल ने जो ट्वीट किया है यदि उसपर नजर डालें और उसका अवलोकन करें तो साफ है कि अपनी बातों से तेल निर्माता कंपनी ने देश के आम आदमियों के साथ मजाक किया है. ट्वीट में इस ई वाउचर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कंपनी ने लिखा है कि अपने प्रियजनों की नई शुरुआत को और भी खास बनाएं. शादियों का जश्न मनाने के लिए एक खास उपहार, आज ही इंडियन ऑयल का वन4यू ई फ्यूल वाउचर प्राप्त करें और उन्हें अपने प्यार और आशीर्वाद की बौछार करें.
इसके अलावा कंपनी ने अपने ऐड में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हाएं जिसमें लोग काफी खुश हैं. साथ ही इसी तस्वीर में एक राइनो भी दिखाया गया है जिसके हाथ में पेट्रोल भरने वाला मीटर दिखाई दे रहा है. साथ ही इस तस्वीर में वो वाउचर भी है जिसे आने वाले समय में लोग एक दूसरे को गिफ्ट करेंगे.
चूंकि इंडियन ऑयल ने अपने कारनामे से इतिहास रच दिया है देश का आम आदमी मौज ले रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके अलावा वो और कुछ कर भी नहीं सकता.
Fuel as dowry? What times we are in!
— ???? ????? (@ajkapps) November 28, 2021
जैसी लोगों की प्रतिक्रिआएं हैं साफ़ है कि इस विज्ञापन के जरिये उन्हें सरकार और देश के प्रधानमंत्री की आलोचना का मौका मिल गया है.
Modi made worst dream true... Most impotent pm in Indian history
— SSD1974 (@SSDP2011) November 28, 2021
लोग आहत हैं और शायद यदि वो कारण है जिसके चलते एक से एक दिलचस्प प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.
Apt advertisement for this high “fuel tax” situations ???. But I think some is going to lose the job for this add .
— Karthikeyan (@Karthik75402024) November 28, 2021
लोगों का तर्क है कि ऐसे ई वाउचर से सीधा फायदा तेल निर्माता कंपनी को मिलेगा।
So you are enjoying the profits while common public is suffering.
— Aleem (@aleem_rahman) November 28, 2021
हालात का मारा आम आदमी अपने पर हंसने के सिवा कर भी क्या सकता है लेकिन जो बात वाक़ई विचलित करती है वो ये कि जो चीजें सिर्फ हमने हंसी मजाक में कभी कही थीं आज वो सच हो रही हैं जो शायद कई मायनों में शर्मनाक भी है. बहरहाल इंडियन ऑयल के इस ई वाउचर ने ये साबित कर दिया कि आगे आने वाले वक़्त में हमें उन चीजों के लिए खुले हाथों से तैयार रहना चाहिए जो हमारी कल्पनाओं में थीं.
ये भी पढ़ें -
भागवत की फिक्र वाजिब है, लेकिन विभाजन के दर्द की दवा नहीं - बीमारी लाइलाज है!
अखिलेश यादव के अब तक हुए गठबंधन, और उसके मायने...
अखिलेश-चंद्रशेखर रावण का मिलाप सपा-बसपा गठबंधन से कितना अलग होगा?
आपकी राय