व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [06 से 12 जुलाई]
किस्मत इस हफ्ते दिग्विजय सिंह का खूब साथ दे रही है. दिग्विजय की तरह ही नितिन गडकरी को भी गुरु की दृष्टि और चंद्रमा का गोचर उम्मीद से ज्यादा फायदा दिला सकता है.
-
Total Shares
नरेंद्र मोदी के लिए इस हफ्ते कुछ मुश्किलें आईं भी तो उनकी बुलंद किस्मत की बदौलत हवा में ही ऑटो-रिजेक्ट हो जाएंगी. राहुल गांधी के लिए निजी वजहों से ये हफ्ता थोड़ा तनाव भरा हो सकता है. मंगलवार सुबह से लेकर बुधवार शाम तक उन्हें कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ सकते हैं. बेहतर होता कोई भी फैसला वो शुक्रवार तक के लिए टाल देते.
मेष : शिवराज खुद को जकड़ा हुआ महसूस करेंगे
बीजेपी में आस्तीन का सांप बताकर जिन नेताओं को निशाना बनाया जाता रहा है, वे ही इस हफ्ते पार्टी के लिए खेवनहार बनेंगे. व्यापम घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश में घिरी बीजेपी को ऐसे ही नेता अपनी रणनीतियों से सेफ पैसेज दिलाएंगे. जहां तक शिवराज सिंह चौहान की बात है तो उनकी सेहत पर सीधे तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन परोक्ष रूप से वो खुद को काफी जकड़ा हुआ पाएंगे.
बिजली बिल से पहले से ही परेशान अरविंद केजरीवाल को घर की मरम्मत पर काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के लिए लाभ की स्थिति बनी रहेगी. इस हफ्ते चुनावी चंदों की बरसात हो सकती है.
चतुर्थ के गुरु के चलते फिलहाल लालू प्रसाद बेहतरीन फॉर्म में रहेंगे. बाद में परिस्थितियां निश्चित तौर पर अलग होंगी, लेकिन दशम का चंद्रमा अखिलेश यादव और अनंत कुमार के लिए बहुत अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. वीकेंड तक इन दोनों नेताओं के किसी विवाद में घसीटे जाने की आशंका बलवती हो रही है.
वृष : उमा भारती कोई बड़ा काम कर सकती हैं
उमा भारती को इस हफ्ते आश्चर्यजनक सूचनाएं मिल सकती हैं. संभव है, गुरुवार को उमा भारती कोई बड़ा काम कर सकती हैं. शुक्रवार और शनिवार को उनकी व्यस्तता ज्यादा रहेगी.
नवम का चंद्रमाल वसुंधरा राजे के लिए भी बड़ी खबर दे सकता है जिससे उन्हें मानसिक तौर पर काफी राहत मिलेगी. उन नेताओं के लिए मुश्किल वक्त होगा जो पिछले दरवाजे से काम कराने के आदी हैं क्योंकि उन्हें असफलता ही हाथ लगेगी. वृष राशि से बुध के विदा होने के चलते बीजेपी को नियमित रूप से मिलने वाले डोनेशन में इस हफ्ते राजस्थान से कम कलेक्शन होंगे.
मिथुन: किरण रिजिजु का पार्टी में प्रभाव कायम रहेगा
किरण रिजिजु चर्चा में बने रहेंगे और पार्टी में उनका प्रभाव भी कायम रहेगा. अष्टम का चंद्रमा हफ्ते की शुरुआत में उनके लिए परेशानी पैदा कर सकता है लेकिन वीकेंड तक राशि के स्वामी के राशि में प्रवेश से बड़ा काम बन सकता है.
निजी वजहों से कमलनाथ विश्वास में कमी महसूस कर सकते हैं जिसका कांग्रेस में उनकी अहमियत पर भी फर्क पड़ेगा. जहां तक फंडिंग की बात है, कांग्रेस के लिए ये हफ्ता थोड़ा राहत देने वाला होगा क्योंकि इस हफ्ते रुके हुए पेमेंट आएंगे.
कर्क : मांझी की पार्टी को खूब चुनावी चंदा मिलेगा
चंद्रमा की पूर्ण दृष्टि के चलते हेमामालिनी के लिए हफ्ते की शुरुआत ठीक रहेगी. मध्य में समस्याएं आ सकती हैं. वीकेंड आने पर ही मुश्किलों से निजात मिल सकती है. वैसे कुछ अनावश्यक विवाद अब भी उनका पीछा कर रहे हैं.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए फंडिंग के हिसाब से हफ्ता बढ़िया है. पूरे हफ्ते धन की आवक बनी रहेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जूनियर नेताओं के साथ साथ गठबंधन के सहयोगी दलों का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा.
सिंह : मनोहर पर्रिकर की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, बशर्ते...
षष्टम का चंद्रमा मुलायम सिंह यादव के लिए खुशखबरी लाने वाला है. वैसे भी अपने रिश्तेदार लालू प्रसाद के साथ बिहार चुनाव में 'माय' फैक्टर का ताना बाना खड़ा करने में अपनी भूमिका को लेकर वो खासे उत्साहित हैं जो दो साल बाद यूपी में होने जा रहे चुनाव के लिए रिहर्सल साबित हो सकता है.
मनोहर पर्रिकर की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी, बस शर्त ये है कि अति उत्साह में ऐसा कोई बयान न दे दें जिससे विदेश यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री की फजीहत हो जाए. ममता बनर्जी को भी सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. शुक्र का प्रवेश सिंह राशि में होने से मनीष सिसोदिया की मांगलिक आयोजनों में शिरकत बनी रहेगी.
मायावती के लिए सप्ताह मध्य का समय और भी अच्छा है. चंद्रमा की अनुकूलता मायावती (उनकी पार्टी) की आय में खासी वृद्धि हो सकती है.
मनमोहन सिंह को विवादों से निजात मिल सकती है बशर्ते पार्टी आलाकमान के नजरिए में कोई तब्दीली न आए. मित्रों से उनकी मुलाकात मुफीद रहेगी.
कन्या: पीयूष गोयल को पराक्रम दिखाने का मौका मिल सकता है
ऊर्जा से लबालब पीयूष गोयल के लिए ये एक शानदार सप्ताह है. राहु के ट्रैक रिकॉर्ड से लोग भले ही भयाक्रांत रहते हों लेकिन उसी ग्रह की कृपा से गोयल को पराक्रम दिखाने का मौका मिलने वाला है. कन्या राशि के सभी जातकों के लिए ये हफ्ता खुशियों की सौगात लेकर आया है. जो नेता अब भी खेती से जुड़े हैं उनके लिए बड़े फायदे के संकेत हैं. राजनीति के साथ साथ प्रॉपर्टी डीलिंग में गहरी आस्था रखनेवाले नेताओं को भी काफी मुनाफा होगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में पक्ष मजबूत बना रहेगा.
तुला : राजनाथ नजदीकी रिश्तेदारों पर लगाम कसें, वरना...
राहुल गांधी के लिए निजी वजहों से ये हफ्ता थोड़ा तनाव भरा हो सकता है. मंगलवार सुबह से लेकर बुधवार शाम तक उन्हें कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ सकते हैं. अगर शुक्रवार तक के लिए फैसला टाल दें तो उनके लिए बेहतर होगा.
राजनाथ सिंह पार्टी फोरम पर तो शेर की तरह दहाड़ते नजर आएंगे लेकिन कोई नजदीकी रिश्तेदार की करतूतों की बदौलत शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि, पार्टी में कोई निकट सहयोगी अपने बुद्धि चातुर्य से उन्हें इस संकट से सहज तौर पर उबार भी लेगा.
वृश्चिक : नीतीश को कुछ सहयोगी दगा दे सकते हैं
हाल फिलहाल मौन व्रत से विरोधियों को खूब चिढ़ा चुके नरेंद्र मोदी के लिए इस हफ्ते कोई परेशानी नहीं आनेवाली है. अगर कुछ मुश्किलें आईं भी तो उनकी बुलंद किस्मत की बदौलत हवा में ही ऑटो-रिजेक्ट हो जाएंगी. वृश्चिक राशि के नेताओं के लिए ये समय काफी मनोरंजनभरा रहेगा. बुध की दृष्टि समाप्त होने वाली है जिससे कुछ पार्टियों की फंडिंग में अड़चन आ सकती है. चंद्रमा के तृतीय होने से नीतीश कुमार के लिए समय ठीक तो रहेगा लेकिन कुछ सहयोगी अचानक पलट सकते हैं. इस दौरान नीतीश कुमार अगर कोई नई योजना लांच न करें तो उनके लिए ठीक रहेगा.
धनु : बीजेपी किसी नए साथी का एलान कर सकती है
बीजेपी इन दिनों नए साथियों को तरह तरह से आजमा रही है. बिहार और उसके बाद के चुनावों के लिए बीजेपी की क्षेत्रीय दलों के नेताओं से चल रही बातचीत बेधड़क जारी रहेगी. इस हफ्ते बीजेपी किसी नये सियासी साथी का एलान भी कर सकती है. सूर्य और मंगल की दृष्टि नेताओँ की धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत कराएगी. चंद्रमा का द्वितीय भाव में होना फंडिंग में नियमितता कायम रखेगा.
मकर : जयललिता और मांझी नीले कपड़े वालों से बच कर रहें
जीतन राम मांझी के लिए बुधवार और गुरुवार काफी व्यस्तताओं वाला होगा. मांझी को जिन लोगों से सबसे ज्यादा सहयोग की अपेक्षा है वे उनके साथ वैसा ही व्यवहार कर सकते हैं जैसा उन्होंने नीतीश कुमार के साथ किया है. मंगल की दृष्टि होने और शुक्र की हट जाने के दरम्यान जीतन राम मांझी और जयललिता दोनों के लिए किसी नीले वस्त्रधारी शख्स से सचेत रहने की जरूरत है.
जिस तरह से लालू-नीतीश-कांग्रेस के गठबंधन में राम जेठमलानी का हाथ बताया जा रहा है उसी तरह कुछ लोग एक नए अलायंस की कोशिश में हैं. ऐसी ही राजनीतिक पहुंच वाले कुछ लोग जीतन राम मांझी और जयललिता की एक क्षेत्रीय पार्टी के साथ गठबंधन कराने के लिए प्रयासरत हैं.
कुंभ : सुषमा और स्मृति को पारिवारिक आयोजनों से सुकून मिलेगा
सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी के लिए बुधवार से वक्त बदलेगा. कुंभ राशि पर मित्र शुक्र की दृष्टि होने से पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होना दोनों नेताओँ के लिए सुकून भरा होगा. सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन को पार्टी में सहयोगियों का साथ नहीं मिलने से निराश होना पड़ सकता है. विपक्षी दलों की एकजुटता और पार्टी फंड को लेकर सोनिया गांधी की चिंता बनी रहेगी. समाजवादी पार्टी भी ऐसी समस्या का सामना कर सकती है.
मीन : दिग्विजय और गडकरी की किस्मत फिलहाल बुलंद है
किस्मत इस हफ्ते दिग्विजय सिंह का खूब साथ दे रही है. दिग्विजय की तरह ही नितिन गडकरी को भी गुरु की दृष्टि और चंद्रमा का गोचर उम्मीद से ज्यादा फायदा दिला सकता है. हालांकि, कोर्ट कचहरी के मामलों में पैरवी ठीक से न होने पर अपेक्षित सफलता मुश्किल है. गडकरी की लंबी योजनाएं पूरी होने जा रही हैं, ऐसे संकेत हैं. लायजनिंग और जमीन के धंधे में शामिल पार्ट टाइम नेताओं के लिए लाभ के आसार हैं, लेकिन वीकेंड के ऐन पहले कुछ मामलों में लेने के देने पड़ सकते हैं.
आपकी राय