दिवाली के मौके पर गिफ्ट के लेन-देन में अच्छा-खासा खर्च हो जाता है. मगर परिवार और दोस्त खास हैं तो तोहफा देना भी जरूरी है. ऐसे में अपने बजट को कैसे ध्यान में रखा जाए? अगर इस कश्मकश में अभी भी हैं तो चलिए देखते हैं कि 100 रुपए के टाइट बजट में आप क्या-क्या गिफ्ट दे सकते हैं...
1. गैजेट्स 100 रुपए से कम-
स्टाइलस पेन टच (epresent Stylus सभी हाई-रेजोल्यूशन टच स्क्रीन स्मार्टफोन्स के लिए)
कीमत- 80 रुपए से शुरू
अगर किसी के पास महंगा स्मार्टफोन है तो उसके लिए ये गिफ्ट एकदम क्लासिक हो सकता है. ये हाई-रेजोल्यूशन वाले सभी फोन्स पर काम करेगा और फोन स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट भी नहीं लगेंगे. खास बात ये है कि ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगेगा.
यूनिवर्सल स्टाइलस पेन |
मोबाइल कवर
कीमत- 50 रुपए से शुरू
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ही आपको कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर मिल सकते हैं. आप अपने दोस्तों के लिए उनके हैंडसेट्स के हिसाब से मोबाइल कवर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिना 'लक्ष्मी' के ऐसे करें लक्ष्मी पूजा और मनाएं बजट दिवाली
कार्ड रीडर
कीमत- 50 रुपए से शुरू
कार्ड रीडर देना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आपको किसी पार्टी के लिए कोई रिटर्न गिफ्ट देना है तो इसे चुन सकते हैं. कभी ना कभी कार्ड रीडर की जरूरत पड़ ही जाती...
दिवाली के मौके पर गिफ्ट के लेन-देन में अच्छा-खासा खर्च हो जाता है. मगर परिवार और दोस्त खास हैं तो तोहफा देना भी जरूरी है. ऐसे में अपने बजट को कैसे ध्यान में रखा जाए? अगर इस कश्मकश में अभी भी हैं तो चलिए देखते हैं कि 100 रुपए के टाइट बजट में आप क्या-क्या गिफ्ट दे सकते हैं...
1. गैजेट्स 100 रुपए से कम-
स्टाइलस पेन टच (epresent Stylus सभी हाई-रेजोल्यूशन टच स्क्रीन स्मार्टफोन्स के लिए)
कीमत- 80 रुपए से शुरू
अगर किसी के पास महंगा स्मार्टफोन है तो उसके लिए ये गिफ्ट एकदम क्लासिक हो सकता है. ये हाई-रेजोल्यूशन वाले सभी फोन्स पर काम करेगा और फोन स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट भी नहीं लगेंगे. खास बात ये है कि ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगेगा.
यूनिवर्सल स्टाइलस पेन |
मोबाइल कवर
कीमत- 50 रुपए से शुरू
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ही आपको कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर मिल सकते हैं. आप अपने दोस्तों के लिए उनके हैंडसेट्स के हिसाब से मोबाइल कवर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिना 'लक्ष्मी' के ऐसे करें लक्ष्मी पूजा और मनाएं बजट दिवाली
कार्ड रीडर
कीमत- 50 रुपए से शुरू
कार्ड रीडर देना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आपको किसी पार्टी के लिए कोई रिटर्न गिफ्ट देना है तो इसे चुन सकते हैं. कभी ना कभी कार्ड रीडर की जरूरत पड़ ही जाती है.
कार्ड रीडर |
मोबाइल स्टैंड
कीमत- 80 रुपए से शुरू
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के स्टोर्स पर मोबाइल स्टैंड मिल सकते हैं. लोगों की पसंद के हिसाब से अलग-अलग तरीके के मोबाइल स्टैंड एक स्टाइलिश गिफ्ट साबित हो सकते हैं.
OTG केबल/ डेटा केबल
कीमत- 50 रुपए से शुरू
OTG केबल या डेटा केबल दोनों ही आपको 50 रुपए के दाम में ऑनलाइन सेल में मिल जाएंगे. मोबाइल से डेटा ट्रांसफर करने के लिए अगर आपके पास फ्लैशड्राइव या कार्ड रीडर नहीं है तो OTG एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
OTG केबल |
2. पर्सनल केयर आइटम 100 रुपए से कम-
ये भी पढे़ं- 'ऐ दिल...' की सारी मुश्किल बता रही हूं मगर फिल्म न देखना...
बुक्स
कीमत- किताब पर निर्भर
अगर कोई रीडर है तो उसे आप कोई किताब दे सकते हैं. इसमें किंडल यूजर्स के लिए ई लाइब्रेरी और नॉर्मल रीडर्स के लिए कई बुक्स ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं जो आसानी से आपके बजट में आ जाएंगी.
सांकेतिक फोटो |
पर्सनलाइज्ड म्यूजिक सीडी
कीमत- 10-20 रुपए प्रति पीस
अगर आपके पास थोड़ा भी समय है तो आसानी से सबके लिए पर्सनलाइज्ड सीडी बनाई जा सकती है. अपने कुछ खास दोस्तों के लिए अपनी पसंद के हिसाब से प्लेलिस्ट बनाकर दी जा सकती है.
स्टीमर / वेपोराइजर
कीमत - 99 रुपए से शुरू
ऑनलाइन सेल में स्टीमर आपको 99 रुपए तक की कीमत में मिल जाएंगे. पर्सनल केयर के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
स्टीमर और वेपोराइजर |
3. घरेलू सामान 100 रुपए से कम-
गिफ्ट कार्ड
कीमत- 100 रुपए से शुरू
अगर दिवाली शॉपिंग पर किसी स्टोर का गिफ्ट कार्ड ही दिया जाए तो ये बहुत अच्छा विकल्प आपके और आपके दोस्तों के लिए साबित हो सकता है. जैसे अगर किसी को शॉपर्स स्टॉप या पैंटालून्स का 100 रुपए का गिफ्ट कार्ड दिया जाए तो उसकी किसी भी शॉपिंग में 100 रुपए का डिस्काउंट होगा. ऐसे में इंसान अपनी पसंद की चीज खरीद सकता है.
एनालॉग घड़ी
कीमत- 100 रुपए से शुरू
ये घड़ी शायद आपने कई बार देखी होगी. दिवाली गिफ्ट के लिए पेन स्टैंड वाली ये घड़ी सही ऑप्शन साबित हो सकती है.
एनालॉग घड़ी |
कंडिल
कीमत- 80 रुपए से शुरू
दिवाली के मौके पर अगर कुछ रौशनी भरा ही देना है तो उसके लिए कंडिल भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अलग-अलग वैराइटी के साथ आपको कीमत में भी अंतर देखने को मिल सकता है.
बोनसाई के बीज
कीमत- 99 रुपए से शुरू
अब ये सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन अगर किसी को गर्डनिंग का शौक है तो उसके लिए ये बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है. जैसे बोनसाइ मल्टीकलर गुलाब के बीज जो आसानी से किसी स्टोर में नहीं मिलते लेकिन आपको ऑनलाइन ये 99 रुपए में मिल जाएंगे.
सांकेतिक फोटो |
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.