अखिलेश यादव शालीन छवि के कारण विशिष्ट पहचान रखते थे. इसका उन्हें लाभ भी मिला था. 2012 के विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व ने सपा में परिवर्तन का विश्वास जगाया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने अपनी इस छवि को कायम रखा था, लेकिन पिछले कुछ समय से अखिलेश बदले-बदले से नजर आने लगे हैं. पहले वह पत्रकार वार्ता में ऐसे नाराज नहीं होते थे, पहले वह किसी ज्वलंत प्रश्न से बच निकलने का प्रयास नहीं करते थे. अखिलेश एक पत्रकार के प्रश्न पर झुंझला गए थे. उसने शिवपाल सिंह यादव की टिप्पणी को लेकर प्रश्न किया था. जवाब देना-ना देना किसी नेता की मर्जी होती है, यह उसका अधिकार भी होता है. इसी प्रकार पत्रकार वार्ता में आमंत्रित किए गए पत्रकार को भी प्रश्न पूछने का अधिकार होता है. जवाब ना मिले, यह अलग बात है. लेकिन इसका प्रश्नकर्ता पत्रकार की कमीज के रंग से कोई लेना-देना नहीं हो सकता. पहले अखिलेश किसी के कपड़ों उनके रंग पर कोई टिप्पणी नहीं करते थे. यह परिवर्तन भी कुछ समय से दिखाई दे रहा है.
अखिलेश यादव शालीन छवि के कारण विशिष्ट पहचान रखते थे. इसका उन्हें लाभ भी मिला था. 2012 के विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व ने सपा में परिवर्तन का विश्वास जगाया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने अपनी इस छवि को कायम रखा था, लेकिन पिछले कुछ समय से अखिलेश बदले-बदले से नजर आने लगे हैं. पहले वह पत्रकार वार्ता में ऐसे नाराज नहीं होते थे, पहले वह किसी ज्वलंत प्रश्न से बच निकलने का प्रयास नहीं करते थे. अखिलेश एक पत्रकार के प्रश्न पर झुंझला गए थे. उसने शिवपाल सिंह यादव की टिप्पणी को लेकर प्रश्न किया था. जवाब देना-ना देना किसी नेता की मर्जी होती है, यह उसका अधिकार भी होता है. इसी प्रकार पत्रकार वार्ता में आमंत्रित किए गए पत्रकार को भी प्रश्न पूछने का अधिकार होता है. जवाब ना मिले, यह अलग बात है. लेकिन इसका प्रश्नकर्ता पत्रकार की कमीज के रंग से कोई लेना-देना नहीं हो सकता. पहले अखिलेश किसी के कपड़ों उनके रंग पर कोई टिप्पणी नहीं करते थे. यह परिवर्तन भी कुछ समय से दिखाई दे रहा है.
इस घटना के बाद से कहीं ना कहीं अखिलेश का व्यवहार बदलना शुरु हुआ था. उनमे पहले वाली सौम्यता की कमी देखी गयी. रामगोपाल की बात अलग थी. अखिलेश तो मुलायम के पुत्र हैं. मुलायम ने उन्हें लोकसभा सदस्य बनाया, अपने सामने ही राजनीतिक विरासत सौंप दी. क्षेत्रीय दलों में मुख्यमंत्री से बड़ा कोई पद नहीं होता. मुलायम ने अखिलेश की उसी पर ताजपोशी की थी. इसके फौरन बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी सौंप दी. जब ऐसे मुलायम सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपदस्त करने का प्रस्ताव आया होगा, तो सबसे गहरा मनोवैज्ञानिक असर अखिलेश पर ही पड़ा होगा. इस तथ्य का अनुभव उनके अलावा वहां मौजूद कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता था. इसे केवल पिता मुलायम व पुत्र अखिलेश ही समझ और महसूस कर सकते हैं.
इस घटना के बाद अखिलेश के बयान, व्यवहार सभी में बदलाव दिखने लगा था. कांग्रेस के साथ गठबन्धन का फैसला दूसरा मील का पत्थर था. इसके बाद अखिलेश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ जनसभाऐं व रोड शो किए. फिर मनोवैज्ञानिक फर्क देखिए. इसके पहले अखिलेश किसी के कपड़ों पर कोई टिप्पड़ी नहीं करते थे. जबकि राहुल गांधी का यह प्रिय विषय था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूट क्या पहना राहुल उनके पीछे पड़ गए. करीब दो वर्ष तक वह सूट-बूट की सरकार रटते रहे. जब लोगों ने इस ओर ध्यान देना ही बन्द कर दिया, तब राहुल किसी तरह रुके. फिर उन्होंने मोदी के कुर्तों पर तेज करना शुरू किया. शायद यह संगत का असर होगा. अखिलेश भी कपड़ों पर टिप्पड़ीं करने लगे. कुछ दिन पहले पत्रकार वार्ता में उन्होंने कपड़ों पर पूरा बयान दिया था. कहा था कि हम लोग सफेद कुर्ता पैजामा पहन कर काम चला लेते है. अब दिन के हिसाब से कुर्ते का रंग बदलना होगा, तब हिन्दू माने जाऐंगे. इसके बाद पत्रकार वार्ता में परिवार पर प्रश्न करने वाले की कमीज के रंग को देखकर भड़क गए. भगवा रंग की कमीज पर तंज कसने लगे. यह क्यों न माना जाय कि यह राहुल गांधी के साथ रहने का प्रभाव था. चुनाव प्रचार में भी अखिलेश ने गुजरात के गधे, इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा, आदि अनेक बयान दिए. आपात अधिवेशन से पहले अखिलेश ऐसे बयान नहीं देते थे. यह अधिवेशन का विषय था. अखिलेश को पहले शालीनता का लाभ मिला था. इससे हटने के बाद वह कहां है, इस पर उन्हें स्वयं विचार करना चाहिए.
अब पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न पर विचार कीजिए. उसने शिवपाल सिंह यादव के कथन पर प्रश्न पूछा था. दोनों को मिलाकर देखें तो साफ होगा कि अखिलेश ने शिवपाल के प्रति नाराजगी उस पत्रकार पर उतार दी. इसे वह उसकी कमीज के रंग तक ले गए. शिवपाल ने अखिलेश से वादा निभाने को कहा था. अखिलेश ने कहा था कि वह चुनाव बाद पार्टी मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे. उन्होंने तीन महीने का समय मांगा था. शिवपाल बताना चाहते थे, कि यह अवधि पूरी हो गयी है. अखिलेश इस बात का जवाब दे सकते थे, इन्कार भी कर सकते थे. एक लाइन या एक दो शब्द में काम चल जाता, लेकिन अखिलेश जवाब की जगह अन्य बातों पर बोले. कहा कि एक दिन तक कर लो जब परिवार पर बात हो, फिर भगवा रंग पर बोले. जबकि यह सब निरर्थक बातें थी. बात केवल परिवार की आन्तरिक कलह तक सीमित होती, तो अलग बात थी. यहां मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारियों के निर्वाह की भी बात है.
सैंतालिस विधायकों वाली पार्टी में शिवपाल भी शामिल है, देर सबेर उनकी बात का जवाब तो देना होगा. भले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाय. ऐसी बातें जब-जब उठेंगी, तब प्रश्न भी होंगे. यह एक दिन का मसला नहीं हो सकता. देश में किसी ने नहीं कहा कि हिन्दू होने के लिए अलग-अलग रंग के कपड़े पहनना जरूरी है. इसी प्रकार भगवा रंग भाजपा का नहीं है. कितने भगवा धारी सन्त-साधू है, जिनका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं. ऐसे में कपड़ों के रंग व धर्म पर टिप्पणी करना आपत्तिजनक है. ऐसी बातें अखिलेश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली साबित होंगी.
ये भी पढ़ें-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.