अमेरिकी में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी क्लिंटन दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही हैं. लेकिन चुनाव के नजदीक आने के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीता भी धीरे-धीरे अब अपने चरम की ओर है. हिलेरी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी है. जी हां! वही क्लिंटन जो अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में तब इंटर्न रही मोनिका लेविंस्की के साथ 'संबंधों' के कारण चर्चा में रहे और अब जिनकी 'अय्याशियों का भूत' हिलेरी की दावेदारी पर सवाल उठाने लगा है.
क्लिंटन की 'अय्याशी'!
कुछ दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी कर हिलेरी पर निशाना साधा. करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में एक जगह बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की साथ नजर आ रहे हैं. जाहिर है इस तस्वीर के जरिए ट्रंप ने 90 के दशक में चर्चित रहे बिल क्लिंटन और मोनिका के सबंधों को एक बार फिर सामने लाने की कोशिश की.
लेकिन ट्रंप अकेले नहीं हैं जो हिलेरी के पति के 'विवादित इतिहास' को कुरेद रहे हैं. अभी पिछले ही साल बिल क्लिंटन के नाजायज संबंधों के बारे में एक किताब आई. 'क्लिंटन्स वॉर ऑन वुमेन' नाम के इस किताब के लेखक रॉजर स्टोन हैं. उन्होंने इस किताब के जरिए दावा किया था कि बिल क्लिंटन के अनेक महिलाओं से नाजायज संबंध रहे हैं. रोजर ने उनकी तुलना अमेरिकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी से की. कॉस्बी पर इन दिनों धोखे से महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है. रॉजर का यह भी दावा है कि हिलेरी ने बिल क्लिंटन के 'अपराध' का हर बार बचाव किया. लेकिन हिलेरी की मुश्किल इतनी भर नहीं है. किताब के लेखक रॉजर स्टोन ने कहा है कि 24 महिलाओं को तो वो जानते हैं जिनका गलत इस्तेमाल बिल क्लिंटन ने किया और अब इनमें से कुछ अपने आरोपों के साथ सामने आने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इनमें से अब भी कुछ डरी हुई हैं क्योंकि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिलती रही हैं.
इन महिलाओं में से एक...
अमेरिकी में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी क्लिंटन दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही हैं. लेकिन चुनाव के नजदीक आने के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीता भी धीरे-धीरे अब अपने चरम की ओर है. हिलेरी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी है. जी हां! वही क्लिंटन जो अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में तब इंटर्न रही मोनिका लेविंस्की के साथ 'संबंधों' के कारण चर्चा में रहे और अब जिनकी 'अय्याशियों का भूत' हिलेरी की दावेदारी पर सवाल उठाने लगा है.
क्लिंटन की 'अय्याशी'!
कुछ दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी कर हिलेरी पर निशाना साधा. करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में एक जगह बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की साथ नजर आ रहे हैं. जाहिर है इस तस्वीर के जरिए ट्रंप ने 90 के दशक में चर्चित रहे बिल क्लिंटन और मोनिका के सबंधों को एक बार फिर सामने लाने की कोशिश की.
लेकिन ट्रंप अकेले नहीं हैं जो हिलेरी के पति के 'विवादित इतिहास' को कुरेद रहे हैं. अभी पिछले ही साल बिल क्लिंटन के नाजायज संबंधों के बारे में एक किताब आई. 'क्लिंटन्स वॉर ऑन वुमेन' नाम के इस किताब के लेखक रॉजर स्टोन हैं. उन्होंने इस किताब के जरिए दावा किया था कि बिल क्लिंटन के अनेक महिलाओं से नाजायज संबंध रहे हैं. रोजर ने उनकी तुलना अमेरिकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी से की. कॉस्बी पर इन दिनों धोखे से महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है. रॉजर का यह भी दावा है कि हिलेरी ने बिल क्लिंटन के 'अपराध' का हर बार बचाव किया. लेकिन हिलेरी की मुश्किल इतनी भर नहीं है. किताब के लेखक रॉजर स्टोन ने कहा है कि 24 महिलाओं को तो वो जानते हैं जिनका गलत इस्तेमाल बिल क्लिंटन ने किया और अब इनमें से कुछ अपने आरोपों के साथ सामने आने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इनमें से अब भी कुछ डरी हुई हैं क्योंकि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिलती रही हैं.
इन महिलाओं में से एक जुआनिटा ब्रोडरिक ने तो कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर बिल क्लिंटन पर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. ब्रोडरिक के अनुसार यह घटना 1978 की है जब क्लिंटन गवर्नर बनने के लिए चुनावी कैंपेन कर रहे थे.
हिलेरी की मुश्किलः
अगर ऐसे ही और महिलाएं सामने आईं तो हिलेरी के लिए आने वाले दिन निश्चित रूप से कठिन होंगे. वैसे, यह पहली बार नहीं है जब हिलेरी को निशाने पर लिया गया है. 2014 में जब क्लिंटन दंपत्ति की बेटी चेल्सी मां बनने वाली थीं, तब भी अमेरिकी मीडिया और राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई कि ऐसी परिस्थिति में हिलेरी को राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. कई लोगों ने इसे हिलेरी के लिए शुभ बताया. जबकि प्रतिद्वंदि्यों ने यह प्रचारित किया कि हिलेरी अब नानी बनने वाली हैं. इसलिए उन्हें अब राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहिए.
हालांकि हिलेरी नानी बनने की बहस से बाहर आ चुकी हैं. लेकिन यह तय है कि बिल क्लिंटन पर लग रहे आरोप एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ा देंगे. हिलेरी अपने चुनावी कैंपेन में वुमेन राइट्स और महिलाओं की बेहतरी की बात करती रही हैं. इसलिए इन आरोपों पर वे क्या जवाब देंगी...ये देखना अभी बाकी है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.