विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आखिरकार आने लगे हैं. लंबी चुनावी प्रक्रिया, वाद विवाद, रैलियों और ईवीएम विवादों के बाद नतीजे देखकर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच की ये टक्कर क्या रंग लाएगी ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा. आज के नतीजे ये तय करेंगे कि लंबे समय से मुख्यमंत्री पद पर बने हुए नेता जैसे शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह का क्या होता है, उसी जगह सचिन पायलट, अशोक सिंह गहलोत, अजीत जोगी, रिचा जोगी, टीएस सिंह देव, भूपेश बघेल, के चंद्रशेखर राओ, उत्तम कुमार रेड्डी जैसे नेताओं को क्या सत्ता में आने का मौका मिलेगा?
मध्य प्रदेश की हालत देखकर लग रहा है कि आंकड़े किसी भी हालत में पलट सकते हैं.
दोपहर 12.15 बजे: कांग्रेस का प्रदर्शन अभी भी अच्छा है, लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ को छोड़कर हर राज्य में कांग्रेस बहुमत से दूर है और यही कारण है कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा ये समझ नहीं आ रहा है.
दोपहर 12.00 बजे: मामला पूरा बदलता नजर आ रहा है और एक बार फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस आगे हो गई है और इसे देखकर लग रहा है कि कहां पर क्या हो जाए वो कहा नहीं जा सकता. बहुमत के आंकड़े से मध्य प्रदेश में दोनों में से कोई भी पार्टी पीछे नहीं है.
सुबह 11.45 बजे- भाजपा मध्य प्रदेश...
विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आखिरकार आने लगे हैं. लंबी चुनावी प्रक्रिया, वाद विवाद, रैलियों और ईवीएम विवादों के बाद नतीजे देखकर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच की ये टक्कर क्या रंग लाएगी ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा. आज के नतीजे ये तय करेंगे कि लंबे समय से मुख्यमंत्री पद पर बने हुए नेता जैसे शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह का क्या होता है, उसी जगह सचिन पायलट, अशोक सिंह गहलोत, अजीत जोगी, रिचा जोगी, टीएस सिंह देव, भूपेश बघेल, के चंद्रशेखर राओ, उत्तम कुमार रेड्डी जैसे नेताओं को क्या सत्ता में आने का मौका मिलेगा?
मध्य प्रदेश की हालत देखकर लग रहा है कि आंकड़े किसी भी हालत में पलट सकते हैं.
दोपहर 12.15 बजे: कांग्रेस का प्रदर्शन अभी भी अच्छा है, लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ को छोड़कर हर राज्य में कांग्रेस बहुमत से दूर है और यही कारण है कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा ये समझ नहीं आ रहा है.
दोपहर 12.00 बजे: मामला पूरा बदलता नजर आ रहा है और एक बार फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस आगे हो गई है और इसे देखकर लग रहा है कि कहां पर क्या हो जाए वो कहा नहीं जा सकता. बहुमत के आंकड़े से मध्य प्रदेश में दोनों में से कोई भी पार्टी पीछे नहीं है.
सुबह 11.45 बजे- भाजपा मध्य प्रदेश में बढ़त हासिल करती हुई
राजस्थान में फांसला अभी भी बड़ा है, लेकिन अगर नतीजों को देखा जाए तो किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है और ये देखा जाना है कि सरकार का नतीजा क्या होता है?
इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल ये बन गया है कि क्या शिवराज सिंह चौहान अपनी गद्दी बचा पाएंगे? तीन हिंदी बेल्ट के राज्यों में सबसे कांटे की लड़ाई मध्य प्रदेश में ही कांग्रेस और भाजपा के बीच हैं. मध्य प्रदेश की पूरी तस्वीर बेहद दिलचस्प हो गई है. यहां आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में आंकड़ों की जो सूरत है वो रमन सिंह के लिए अच्छी नहीं है और कांग्रेस लगातार पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस ने यहां अपना बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की सूरत यही रहेगी.
11.30 बजे- मध्य प्रदेश में एकदम कांटे की टक्कर और इस कारण ये कहना की सत्ता विरोधी लहर का पूरा फायदा कांग्रेस को मिला है ये जल्दबाजी होगी.
सुबह 10.30 बजे- राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश भी भाजपा के हाथ से निकलता जा रहा है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 110, भाजपा- 84, अन्य- 01
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 116, भाजपा- 101, अन्य- 13
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 59, भाजपा- 24, अन्य- 07
तेलंगाना में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 16, भाजपा- 04, टीआरएस-91 अन्य- 08
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 11, भाजपा- 00, अन्य- 01, एमएनएफ- 16
सुबह 10.00 बजे- एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा आगे हो गई है और इसी बीच राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 78, भाजपा- 108, अन्य- 01
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 106, भाजपा- 109, अन्य- 05
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 54, भाजपा- 24, अन्य- 08
9.48 बजे- मध्य प्रदेश में भाजपा लगातार आगे है, लेकिन ये आंकड़ा कितनी देर तक चलता है ये देखना बाकी है.
9.45 बजे- मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर बहुत कम हो गया है.
9.35 बजे- चुनावी नतीजों के कारण शेयर बाज़ार पर भी असर पड़ा है और शेयर बाजार डाउन हो गया है. ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर भी लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है.
9.30 बजे- अखिलेश यादव की ट्वीट देखकर ये लग रहा है कि भले ही उनका और कांग्रेस का साथ उतना नहीं चल पाया हो जितनी उम्मीद की थी, लेकिन फिर भी ये सोचा जा सकता है कि भाजपा की विरोधी सभी पार्टियां खुशी तो मना सकती हैं.
9.25 बजे- मध्य प्रदेश में भाजपा थोड़ी देर के लिए आगे हुई थी, लेकिन फिर से पीछे हो गई और कांग्रेस वापस से अपनी बढ़त बनाए हुए है. इसी बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट भी कर दी है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस का जीतना कई पार्टियों को ऑक्सीजन देने की तरह होगा.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 94, भाजपा- 65, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 102, भाजपा- 96, अन्य- 02
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 50, भाजपा- 19, अन्य- 06
9.20 बजे- ट्विटर पर ट्वीट करते लोग लगातार अपने अनुमान लगा रहे हैं.
9.15 बजे- नतीजे चाहें जो भी हों, लेकिन बड़े नेता जैसे वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, शिवराज सिंह चौहान, अशोक गहलोत अपने-अपने क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस- 94, भाजपा- 65, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 82, भाजपा- 85, अन्य- 02
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 50, भाजपा- 19, अन्य- 06
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 38, भाजपा- 19, अन्य- 05
तेलांगना में रुझानों के मुताबिक
टीआरएस- 41, कांग्रेस- 22, भाजपा- 01, अन्य- 04
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 04, एमएनएफ- 09, भाजपा- 01, अन्य- 04
सुबह 9.00 बजे- राजस्थान में वसुंधरा राजे के प्रति गुस्सा साफ दिख रहा है और राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क बढ़ता हुआ दिख रहा है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 53, भाजपा- 35, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 42, भाजपा- 37, अन्य- 00
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 22, भाजपा- 20, अन्य- 03
तेलांगना में रुझानों के मुताबिक
टीआरएस- 22, कांग्रेस- 18, भाजपा- 01, अन्य- 02
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 01, एमएनएफ- 00, भाजपा- 00, अन्य- 01
8.30 बजे- तीन राज्यों में कांग्रेस आगे चल रही है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 49, भाजपा- 29, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 22, भाजपा- 28, अन्य- 00
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 22, भाजपा- 20, अन्य- 03
तेलांगना में रुझानों के मुताबिक
टीआरएस- 10, कांग्रेस- 03, भाजपा- 00, अन्य- 00
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 01, एमएनएफ- 00, भाजपा- 00, अन्य- 01
सुबह 8.00 बजे-
जहां एक ओर ये नतीजे लगातार बदल रहे हैं वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं.
ट्विटर का रुझान देखें तो ऐसा लग रहा है कि लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
विजय माल्या प्रत्यर्पण: कर्ज वसूली से पहले होगा कांग्रेस का हिसाब
बीजेपी हारी तो 'माल-ए-गनीमत' के लिए आपस में भिड़ेंगे क्षेत्रीय दल और कांग्रेस
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.