पाकिस्तान पर अमेरिका के यात्रा प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रीन्स प्रीएबस ने इसके साफ संकेत दिए हैं कि यात्रा प्रतिबंध झेलने वाले 7 देशों में से एक पाकिस्तान भी हो सकता है. उधर यूनाईटेड नेशन्स द्वारा नामित आतंकवादियों और आतंकी समूहों को बैन करने की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की डेडलाइन भी नजदीक आ गई है. इन सभी के कारण पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को नजरबंद करने की घोषणा कर दी है.
लेकिन असलियत में पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के लिए सीरियस नहीं दिख रहा है. और भारत केन्द्रित आतंकवाद को खत्म करने की बात तो दूर की है. यही कारण है कि पाकिस्तान ने जो हाफिज सईद को नजरबंद करने का ढोंग रचा उसके पर्दे की पीछे की असलियत कुछ और ही है. नजरबंदी का पाट खेलने के पहले सईद ने एक नया आतंकवादी संगठन बना लिया. नाम है- तहरीक-ए-आज़ादी कश्मीर! उधर पाकिस्तान सरकार जमात-उद-दावा (JuD)और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) को बंद करने का स्वांग रच रही थी, इधर सईद इन संस्थाओं के अकांउट से फंड निकालने में बिजी था.
हाफिज सईद के साथ चार और लोग नजरबंद किए गए हैं- लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर प्रो. ज़फर इकबाल, जमात-उत-दावा का मुफ्ती अब्दुर रहमान अबिद, शुदा-ए-वुरसा (जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों का संगठन) का इंचार्ज अब्दुल्लाह उबैद और आतंकी ग्रुप के माउथपीस का एडीटर काजी काशिफ नियाज.
सईद को 90 दिनों के लिए नजरबंद किया गया है. ये हैरान करने वाली बात है. 9 साल पहले 26/11 के मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद को नजरबंद किया था. पर उसके नजरबंदी के आदेश में कोई क्लीयरिटी नहीं थी. ना ही उसके खिलाफ लगे चार्जेज साफ तौर पर बताए गए थे. हाफिज सईद के डिटेन्शन ऑर्डर में कहा गया है हाफिज सईद को पाकिस्तान के एन्टी-टेरर एक्ट के सेक्शन (I) 11 EEE के तहत 90 दिनों के लिए नजरबंद किया गया है. हाफिज सईद के 116 E,जोहर टाउन, लाहौर स्थित घर को जेल में तब्दील कर दिया गया है.
सईद का सिरदर्द
हालांकि हाफिज सईद को मुंबई हमलों के बाद भी नजरबंद किया गया था पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जबकि मुंबई हमलों के बाद भारत ने हफिज के खिलाफ पाक को सबूत भी सौंपे थे और मुंबई में पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब ने उसका नाम लिया था. साथ ही कराची के कंट्रोल रुम में पकड़े गए अबु जंदाल ने भी सईद का नाम लिया था. लेकिन अब पाकिस्तान पेरिस स्थित FATF की सामने खुद को एक साफ-सुथरा देश बताना चाहता है तो उसे 31 जनवरी के पहले हाफिज सईद और LeT/JuD/FIF जैसी संस्थाओं पर नकेल कसने की कार्रवाई का ढकोसला करना पड़ा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सीधे-सपाट शब्दों में कह दिया है कि आतंकी संगठनों को पनाह देने वाले देशों से उनका कोई संबंध नहीं रहेगा.
हालांकि ये और बात है कि ट्रंप को भी इस बात का अच्छे से पता है कि LeT/JuD/FIF जैसी संस्थाओं के तार कहां तक फैले हैं. पाकिस्तानी मूल के तहावर हुसैन राना (इसके पास कनाडा का पासपोर्ट था) और डेविड कोलमैन हेडली (इसके पास अमेरिका का पासपोर्ट था) इनके पकड़े जाने से सभी को ये अंदाजा है कि ये कितने खतरनाक हैं. पाकिस्तान सरकार चाहेगी की हाफिज सईद के नजरबंद करने के बाद अमेरिकी सरकार अब उसे कुछ समय की ढील दे दे. पर ट्रंप 2012 से 2016 के बीच कई बार पाकिस्तान और द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर वार कर चुके हैं. अपने ट्वीट में भी उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है.
पाकिस्तान का संभ्रांत वर्ग अमेरिका के बैन लिस्ट में आने की खबर से खासा परेशान था. इस कारण से ही पाक सरकार को हाफइ सईद पर कार्रवाई करनी पड़ी. इसके पहले भी जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान सरकार कहीं दिक्कत में आई है तो भारत से ही मदद की गुहार लगाई है. और भारत सरकार ने कई मौकों पर इनकी मदद भी की है. चाहे वो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या मनमोहन सिंह की. वाजपेयी ने कारगिल युद्ध के कर्ताधर्ता परवेज मुशरर्फ को आगरा बुलाकर और मनमोहन सिंह ने शर्म-अल-शेख में बलुचिस्तान का रिफेरेन्स देकर पाक को बचाया.
लेकिन इस बार भारत सरकार पाकिस्तान पर दबाव बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. साथ ही पठानकोट हमले के मास्टर माइंड मौलान मसूद अजहर को भी सजा दिलाने की कोशिश करेगी. चीन ने पाकिस्तान के आतंकवाद को बहुत सपोर्ट किया है. पर अब मामला इनके हाथ से निकलने वाला है.
पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जेनरल आसिफ गफूर ने दावा किया है कि हाफिज सईद को पाकिस्तान की भलाई के लिए नजरबंद किया गया है. लेकिन अभी तक इस बात की कोई सूचना नहीं है कि आखिर पाकिस्तान हाफिज सईद पर क्या कार्रवाई करेगा. उसके खिलाफ क्या चार्जेज लगे हैं? 9 साल तक पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के आरोपियों पर कार्रवाई करने में आना-कानी की. अब भी अगर इस पर सख्त दबाव नहीं बनाया गया तो ये कोई और रास्ता निकाल ही लेगा.
ये भी पढ़ें-
बीजेपी ने यूपी में बना लिये 'दिल्ली चुनाव' जैसे हालात
यूपी में सियासी पेंडुलम बीजेपी से एसपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर मुड़ना शुरू
मैं रोमियो तो नहीं हूं, लेकिन स्क्वाड से डरता हूं
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.