पीएम मोदी अमेरिका के टेक्सास में हैं. वहां पर वह NRG stadium, Houston में Howdy Modi event के जरिए भारतीयों को संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस इवेंट में 50 हजार से भी अधिक लोग होंगे, जो उन्हें सुनेंगे. अमेरिका के टेक्सास राज्य का ह्यूस्टन (Houston) शहर रविवार को पूरी तरह भारतीय हो गया. वहांरहने वाले भारतीयों ने प्रधनमंत्री मोदी के स्वागत के लिये सूर्योदय का भी इन्तेजार नहीं किया. अभी अंधेरा पूरी तरह छटा भी नहीं था और लोग ह्यूस्टन पहुंचना शुरू हो गए. कोई तिरंगा लिए वहां पहुंचा, तो कोई हाथों में पीएम मोदी को धन्यवाद कहने वाली तख्ती लिए हुए था. किसी ने धारा 370 को कश्मीर से हटाने के लिए धन्यवाद कहा, तो कहीं बच्चे मेक इंडिया ग्रेट अगेन कहते दिखे. आइए तस्वीरों में देखते हुए ह्यूस्टन में उमड़े भारतीयों के उत्साह को.
हाउडी मोदी इवेंट के लिए भारतीय सूर्योदय के पहले से ही जुटने शुरू हो गए थे.
Houston में सूर्योदय 7 बजे हुआ, लेकिन ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के आस-पास का नजारा देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि वह सुबह का समय है.
सुबह से ही लोगों की भीड़ ह्यूटन पहुंचती रही. एक...
पीएम मोदी अमेरिका के टेक्सास में हैं. वहां पर वह NRG stadium, Houston में Howdy Modi event के जरिए भारतीयों को संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस इवेंट में 50 हजार से भी अधिक लोग होंगे, जो उन्हें सुनेंगे. अमेरिका के टेक्सास राज्य का ह्यूस्टन (Houston) शहर रविवार को पूरी तरह भारतीय हो गया. वहांरहने वाले भारतीयों ने प्रधनमंत्री मोदी के स्वागत के लिये सूर्योदय का भी इन्तेजार नहीं किया. अभी अंधेरा पूरी तरह छटा भी नहीं था और लोग ह्यूस्टन पहुंचना शुरू हो गए. कोई तिरंगा लिए वहां पहुंचा, तो कोई हाथों में पीएम मोदी को धन्यवाद कहने वाली तख्ती लिए हुए था. किसी ने धारा 370 को कश्मीर से हटाने के लिए धन्यवाद कहा, तो कहीं बच्चे मेक इंडिया ग्रेट अगेन कहते दिखे. आइए तस्वीरों में देखते हुए ह्यूस्टन में उमड़े भारतीयों के उत्साह को.
हाउडी मोदी इवेंट के लिए भारतीय सूर्योदय के पहले से ही जुटने शुरू हो गए थे.
Houston में सूर्योदय 7 बजे हुआ, लेकिन ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के आस-पास का नजारा देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि वह सुबह का समय है.
सुबह से ही लोगों की भीड़ ह्यूटन पहुंचती रही. एक के बाद एक लोग आते रहे और अपने साथ लाते रहे तरह-तरह के रंग और मैसेज.
बहुत से लोग भगवा रंग की टीशर्ट पहन कर आए थे, जिसके पीछे संदेश लिखा था कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का शुक्रिया.
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की खुशी का इजहार करते हुए कश्मीरी पंडितों ने बैनर लेकर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया किया.
अमेरिकी सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में एक स्टाल लगाया है, जहां भारत की एकता-अखंडता बनाए रखने के लिए सिख गुरुओं का संदेश सुनाया जा रहा है.
भारत से दूर दिल में देश को बसाए बच्चों का उत्साह भी कम नहीं है. नन्हें-नन्हें हाथों में दिल को छू जाने वाले प्लेकार्ड जगह-जगह देखे जा सकते हैं.
जिस तरह ट्रंप अक्सर कहते हैं मेक अमेरिका ग्रेट अगेन, वैसा ही मैसेज एक प्लेकार्ट पर लिखकर बच्ची गले में लटाए दिखी, जिस पर लिखा था- मोदी जी, मेक इंडिया ग्रेट अगेन.
ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हाउडी मोदी में नहीं आए, ये तस्वीर इस बात का सबूत है.
पीएम मोदी को लेकर कोई ईवेंट हो और वहां गुजरात ना दिखे, ऐसा कैसे हो सकता है. ह्यूस्टन में गुजरात की भी एक झलक देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-
Howdy Modi में जलवा मोदी का, परीक्षा ट्रंप की
Howdy Modi: अमेरिका में भी पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे !
Howdy Modi से बड़ा है उर्जा के मामले में भारत-अमेरिका समझौता, समझिए...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.