अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पर मुहर लगाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी का महत्वपूर्ण नेशनल कनवेंशन सोमवार को भारी विरोध और दुनियाभर से आतंकी घटनाओं के बीच शुरू हुआ. फ्रांस के नीस शहर में इस्लामिक स्टेट का आतंक, तुर्की में तख्ता पलट की विफल कोशिश के बीच अमेरिका में 100 से अधिक महिलाओं ने निर्वस्त्र होकर रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन का विरोध किया है. इसी कनवेंशन में पार्टी औपचारिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीवारी पर अपनी मुहर लगाएगी.
इसे भी पढ़ें: बलात्कार का ये आरोप महज डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए?
अमेरिका में ओहायो स्टेट के क्लीवलैंड शहर में रिपब्लिकन पार्टी का चार दिनी सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ और अब 21 अप्रैल को पार्टी डोनाल्ड ट्रंप पर अपना फैसला घोषित करेगी. यह फैसला करने के लिए देशभर से रिपब्लिकन पार्टी के 2,470 डेलीगेट और 2,302 वैकल्पिक डेलिगेट क्लीवलैंड में एकत्रित हुए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में महिलाएं हुई निर्वस्त्र |
पार्टी डेलीगेट्स के अलावा इस महत्वपूर्ण कनवेंशन को कवर करने के लिए दुनियाभर से लगभग 15,000 मीडियाकर्मी भी क्लीवलैंड पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों का रजिस्ट्रेशन अगले महीने रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए ही हुआ है.