आखिर कुछ तो है कि पाकिस्तान बाज नहीं आता. आखिर कुछ तो है कि भारत की तमाम दोस्ती की कोशिशों का अंत पाकिस्तान के एक धोखे पर होता है. पाकिस्तान शरारती क्यों है ?
पाकिस्तान के अलावा ऐसे ही सवाल भारत को लेकर उठते हैं कि हम इतना बर्दाश्त क्यों करते हैं? आखिर क्या है जो बार-बार धोखा खाने के बावजूद हमें मजबूत रखती है?
इन्हीं सब सवालों के जवानों ज्योतिष के हवाले से देने की कोशिश की है ज्योतिषाचार्य पं. शैलेंद्र पांडेय ने. जानिए क्या कहते हैं भारत-पाकिस्तान के सितारे...
भारत की कुंडली की खास बातें -
भारत की कुंडली |
-भारत की कुंडली वृष लग्न और कर्क राशि की है
-भारत की कुंडली में शनि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ग्रह है
-ये भारत को मजबूती और शक्ति दोनों देता है
-परंतु भारत की कुंडली में मंगल बार-बार समस्याएं पैदा करता है
-ये युद्ध की स्थितियां बनाता है और अस्थिरता लाता है
-स्थिर लग्न होने की वजह से भारत हर समस्या से बच जाता है
पाकिस्तान की कुंडली की खास बातें -
पाकिस्तान की कुंडली |
- पाकिस्तान का लग्न और राशि दोनों मिथुन है
- ये दुविधा और...
आखिर कुछ तो है कि पाकिस्तान बाज नहीं आता. आखिर कुछ तो है कि भारत की तमाम दोस्ती की कोशिशों का अंत पाकिस्तान के एक धोखे पर होता है. पाकिस्तान शरारती क्यों है ?
पाकिस्तान के अलावा ऐसे ही सवाल भारत को लेकर उठते हैं कि हम इतना बर्दाश्त क्यों करते हैं? आखिर क्या है जो बार-बार धोखा खाने के बावजूद हमें मजबूत रखती है?
इन्हीं सब सवालों के जवानों ज्योतिष के हवाले से देने की कोशिश की है ज्योतिषाचार्य पं. शैलेंद्र पांडेय ने. जानिए क्या कहते हैं भारत-पाकिस्तान के सितारे...
भारत की कुंडली की खास बातें -
भारत की कुंडली |
-भारत की कुंडली वृष लग्न और कर्क राशि की है
-भारत की कुंडली में शनि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ग्रह है
-ये भारत को मजबूती और शक्ति दोनों देता है
-परंतु भारत की कुंडली में मंगल बार-बार समस्याएं पैदा करता है
-ये युद्ध की स्थितियां बनाता है और अस्थिरता लाता है
-स्थिर लग्न होने की वजह से भारत हर समस्या से बच जाता है
पाकिस्तान की कुंडली की खास बातें -
पाकिस्तान की कुंडली |
- पाकिस्तान का लग्न और राशि दोनों मिथुन है
- ये दुविधा और अस्थिरता का संयोग है
- इसके कारण पाकिस्तान में विभाजन होते जा रहे हैं
- मंगल भी मिथुन राशि में बैठकर पाकिस्तान के लिए समस्या पैदा कर रहा है
- पाकिस्तान की समस्या उसके देश के विभाजन और आंतरिक समस्या है
भारत-पाक के रिश्तों की वर्तमान स्थिति -
- मंगल अग्नि की राशि में है
- राहु भी शनि के समर्थन से अग्नि राशि में विद्यमान है
- इन स्थितियों को युद्ध और आतंक की स्थिति कहा जाएगा
- अभी शनि वृश्चिक राशि में है
- यहां से षड़यंत्र, युद्ध और तनाव जैसी स्थितियां बनी रहेंगी और बार-बार युद्ध होने जैसा भ्रम पैदा होगा
- कुल मिलाकर जनवरी तक स्थितियां अच्छी नहीं हैं, इसके बाद ही सुधार होने की संभावना बनती है
भारत की स्थिति -
- बृहस्पति के प्रभाव से भारत का लग्न मजबूत है
- इसलिए भारत सुरक्षित स्थिति में है
- मंगल शुरुआत में थोड़ी समस्याएं दे सकता है
- लेकिन शनि के कारण भारत युद्ध में सफलता पाएगा
- छद्म युद्ध जैसी स्थितियां बनेंगी जिसमें भारत सफल रहेगा
- कुल मिलाकर सीधे युद्ध की संभावना नहीं दिखाई देती.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.