जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JN) में छात्रों के बीच हुई हालिया झड़प (JN violence) पर पाकिस्तान के शहर लाहौर में प्रदर्शन का होना सच में हर किसी को हैरान करने वाला है. वहां पर कुछ लोग जेएनयू के वामपंथी छात्रों के हक में नारेबाजी भी कर रहे थे. पर उसी पाकिस्तान के क्वेटा शहर में विगत शुक्रवार को तड़के एक बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि 48 अन्य घायल हो गए. मारे गये लोगों में से कई शिया हजारा समुदाय के थे. इस दिल दहलाने वाले कांड की हर कोने में निंदा होनी चाहिए. आतंकवाद कहीं भी हो उसकी भर्त्सना होनी ही चाहिए. पर पाकिस्तान के किसी कोने में इस हादसे को लेकर कोई प्रदर्शन तक नहीं हुआ. सरकार से सवाल तक नहीं पूछे गए कि वह आतंकवाद को काबू करने में विफल क्यों रही है.
प्रधानमंत्री इमरान खान, जो भारत के मुसलमानों के लिए आंसू बहाते रहते हैं, क्वेटा कांड पर चुप्पी साध गए. वे चीन में मुसलमानों के साथ हो रहे जुल्मो-सितम पर भी बोलने से बचते हैं. एक बार तो उन्होंने यहां तक कहा था कि चीन में क्या हो रहा है उन्हें उसकी जानकारी नहीं है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और नागरिकता संशोधन कानून पर इमरान खान के साथ-साथ सुर से सुर मिलाने वाले मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को भी दिखाई नहीं दे रहा है कि पाकिस्तान में मुसलमानों का किस तरह से कत्लेआम हो रहा है. महातिर भी चीन के मुसलमानों को लेकर चिंतित नहीं रहते. इनके दोहरे चरित्र को भारत और पूरी मुस्लिम दुनिया देख रही है. पाकिस्तान से तो अब किसी तरह की उम्मीद करने का कोई मतलब नहीं है. उसने तो पड़ोसी धर्म का कभी निर्वाह ही नहीं किया.
पाकिस्तान से उसके सभी पड़ोसी...
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JN) में छात्रों के बीच हुई हालिया झड़प (JN violence) पर पाकिस्तान के शहर लाहौर में प्रदर्शन का होना सच में हर किसी को हैरान करने वाला है. वहां पर कुछ लोग जेएनयू के वामपंथी छात्रों के हक में नारेबाजी भी कर रहे थे. पर उसी पाकिस्तान के क्वेटा शहर में विगत शुक्रवार को तड़के एक बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि 48 अन्य घायल हो गए. मारे गये लोगों में से कई शिया हजारा समुदाय के थे. इस दिल दहलाने वाले कांड की हर कोने में निंदा होनी चाहिए. आतंकवाद कहीं भी हो उसकी भर्त्सना होनी ही चाहिए. पर पाकिस्तान के किसी कोने में इस हादसे को लेकर कोई प्रदर्शन तक नहीं हुआ. सरकार से सवाल तक नहीं पूछे गए कि वह आतंकवाद को काबू करने में विफल क्यों रही है.
प्रधानमंत्री इमरान खान, जो भारत के मुसलमानों के लिए आंसू बहाते रहते हैं, क्वेटा कांड पर चुप्पी साध गए. वे चीन में मुसलमानों के साथ हो रहे जुल्मो-सितम पर भी बोलने से बचते हैं. एक बार तो उन्होंने यहां तक कहा था कि चीन में क्या हो रहा है उन्हें उसकी जानकारी नहीं है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और नागरिकता संशोधन कानून पर इमरान खान के साथ-साथ सुर से सुर मिलाने वाले मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को भी दिखाई नहीं दे रहा है कि पाकिस्तान में मुसलमानों का किस तरह से कत्लेआम हो रहा है. महातिर भी चीन के मुसलमानों को लेकर चिंतित नहीं रहते. इनके दोहरे चरित्र को भारत और पूरी मुस्लिम दुनिया देख रही है. पाकिस्तान से तो अब किसी तरह की उम्मीद करने का कोई मतलब नहीं है. उसने तो पड़ोसी धर्म का कभी निर्वाह ही नहीं किया.
पाकिस्तान से उसके सभी पड़ोसी दुखी हैं. पहले अफगानिस्तान की बात कर लीजिए. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दशकों से तनाव चल रहा है. काबुल पाकिस्तान पर अक्सर यह इल्जाम लगाता है कि वो आतंकियों को अपनी जमीन पर सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराता रहा है. इसके साथ ही तालिबानियों को अपनी सीमा में दाखिल कर अफगानी और पश्चिम देशों की सेना पर हमले करवाता रहा है. बांग्लादेश, जो कभी उसका अपना की अंग था, भी पाकिस्तान को फूटी नजर नहीं देख पाता. कारण ये है कि बांग्लादेश को पाकिस्तान से शिकायत है कि वो उसके घरेलू मामलों में दखल देता है. बांग्लादेश बार-बार कहता रहा है कि वह पाकिस्तान की ओर से उसके आतंरिक मसलों में हस्तक्षेप करने को सही नहीं मानता. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पाकिस्तान से शिकायत रही है कि उसे तब आग लग जाती है जब बांग्लादेश में 1971 के मुक्ति संग्राम के गुनाहगारों को फांसी दी जाती है. उन्हें दंड दिया जाना पाकिस्तान को खल जाता है. 1971 के कत्लेआम के मुद्दे पर पाकिस्तान-बांग्लादेश के रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं. पाकिस्तान उस कत्लेआम के गुनाहगारों के साथ खड़ा रहता है. अब समझ लीजिए उसका चरित्र किस तरह का है. पर वो बातें-दावें करता है कि वो आतंकवाद से लड़ने को तैयार है. जिस देश से ओसामा बिन लादेन मिला हो, उसकी बातों पर यकीन करना सरल नहीं होता.
ईरान और पाकिस्तान संबंधों में बड़ा बदलाव तब आया था जब दिसंबर, 2015 में सऊदी अरब ने आतंकवाद से लड़ने के लिए 34 देशों का एक 'इस्लामी सैन्य गठबंधन' बनाने का फैसला किया था. उसमें शिया बहुल ईरान को शामिल नहीं किए गया था. उस गठबंधन में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को प्रमुखता के साथ जोड़ा. इस कारण ईरान काफी नाराज हुआ पाकिस्तान से. उस गठबंधन को ईरान विरोधी के रूप में भी देखा गया, जो सऊदी अरब का मुख्य क्षेत्रीय प्रतिद्वंदी है. इस बीच, ईरान पाकिस्तान से इसलिए भी नाराज रहता है क्योंकि वह सऊदी अरब का चमचा है. ईरान- सऊदी अरब में कुत्ता-बिल्ली वाला बैर है. पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ खड़ा होता है, पर वो ईरान से भी दूरी बनाकर नहीं रखना चाहता. पर ईरान को मालूम है कि जिस देश में शियायों का कत्लेआम होता हो वो देश उसका मित्र नहीं हो सकता.
अब दिल्ली की ओर वापस चलते हैं. अमेरिकी के ईरान पर हमले पर विरोध जताने के लिए में राजधानी में अमेरिकी दूतावास पर बहुत सारे मुस्लिम संगठनों ने कुछ दिन पहले प्रदर्शन किया. इसी तरह के प्रदर्शन मुंबई भी हुए. प्रदर्शनकारी अमेरिकी दूतावास तक पहुंचने में सफल रहे हैं. जबकि इसके आसपास भारी सुरक्षा के बंदोबस्त थे. पर कोई पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहा क्योंकि वहां पर शियाओं को गाजर मूली की तरह से काटा जा रहा है. यानी प्रदर्शनों को लेकर भी पूरी राजनीति हो रही है. प्रदर्शनकारी अपनी सुविधा के अनुसार धरने–प्रदर्शन में शिरकत करते हैं. देखा जाए तो इस लिहाज से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अकाली दल ने ननकाना साहिब पर हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चाणक्यपुरी में पाकिस्तान दूतावास पर प्रदर्शन किया और सड़क पर लोगों को लंगर खिलाया.
पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने पथराव कर दिया था. इससे तमाम भारतीय आहत थे. वह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी पर उसमें अगर शाहीन बाग में धरना दे रहे लोग भी शामिल होते तो पाकिस्तान को एक संदेश जाता कि सारा भारत उससे नाराज है. पर यह नहीं हुआ. दरअसल ननकाना साहिब में मुस्लिम युवक ने ग्रंथी की बेटी को अगवा कर लिया था. फिर लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया. इसके खिलाफ लड़की के पिता ने करतारपुर में धरना देने की चेतावनी दी थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को वापस पिता के पास भिजवा दिया था. लेकिन उस युवक ने दोबारा लड़की को अगवा कर लिया. विरोध में सिखों ने प्रदर्शन किया, जिसे स्थानीय मुसलमानों ने समुदाय के खिलाफ मान लिया. इसी वजह से गुरुद्वारा साहिब पर पथराव किया गया.
याद रखिए कि जेएनयू मसले पर लाहौर में प्रदर्शन करने वालों ने ननकाना साहिब की घटना पर कुछ नहीं बोला था. भारत के कुछ शहरों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वालों को भी पाकिस्तान के सिख समाज के दर्द का अहसास नहीं हुआ. यानी यहां तो कहने को सब भाई-भाई हैं, पर चिंता कुछ लोग अपनों की ही करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Police Commissioner system लागू होने से नोएडा और लखनऊ को क्या मिलेगा?
पुलिस कमिश्नर सिस्टम के लिए आखिर नोएडा-लखनऊ ही क्यों ?
केजरीवाल के चक्कर में नीतीश को तो नहीं फंसा रहे प्रशांत किशोर?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.