मान न मान मैं तेरा मेहमान. हाथ ने डंडा लेकर तमिल और कन्नड़ लोगों को हड़काने में जुटे हैं जस्टिस काटजू. काटजू ललकार रहे हैं जिसमें ज्यादा हिम्मत हो उनके पास आए. निहत्थे तमिल या कन्नड़ लोगों पर अपनी मर्दानगी दिखाने वालों को ट्वीट कर हड़का रहे हैं.
काटजू के ट्वीट दहाड़ रहे हैं कि 'मैंने कावेरी के पानी से भिगा कर एक डंडा हाथ में ले रखा है. जिसे निपटना हो उनके पास आए. वो पिछवाड़ा लाल कर देंगे तमिल और कन्नड़ गुंडों का.'
यह भी पढ़ें- ...तो 2025 तक भारत में पैदा हो जाएगा भीषण जल संकट!
कावेरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिस तरह दोनों राज्यों के असामाजिक तत्वों ने अपने अपने राज्य की भक्ति के नाम पर जो हंगामा किया उसे देखते ही काटजू के डंडे का रुख और जबान दोनों बदल गए. कुछ घण्टे पहले तक यही डंडा लेकर काटजू गोरक्षकों को ललकार रहे थे. खुद को गोमांस भक्षक बता कर विरोध करने वालों का डंडा मार मार कर पिछवाड़ा लाल करने की बात कर रहे थे.
कावेरी विवाद: हिंसा पर उतारू लोगों से नाराज हैं काटजू |
जैसे ही बात कावेरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तमिल कन्नड़ भिड़ंत की आई, काटजू ने भी नेताओं की तरह अपना बयान कट पेस्ट कर उधर चेप दिया. काटजू अब भी ये स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वो आउटडेटेड हो चुके हैं.