बिहार में इन दिनों बाढ़ ने अपना प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है और प्रदेश के बहुत बड़े भूभाग में तबाही मचा रखी है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दाल के प्रमुख लालू यादव सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. लालू ने बाढ़ पीड़ितों से कहा, 'हर किसी को आजकल गंगा का जल नहीं मिलता. आप लोग भाग्यशाली हैं, गंगा सबको बचाएगी. आप भाग्यशाली है कि गंगा आपके घर आई है.'
लालू प्रसाद के इतना कहते ही मौके पर जमा लोग हां में हां मिलाने लगे. कोई उनसे ये नहीं पूछ पाया की लालू जी अगर गंगा मैया आपके आंगन तक आ जाएँ तो आप क्या ख़ुशी मानियेगा या जान बचा के भाग जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: कहीं रजनीकांत तो नहीं बनना चाहतीं जयललिता!
लालू अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लोग जब लालू को टीवी पर बोलते देखते हैं या उनका भाषण सुनने जाते हैं तो मकसद मजा लेना ही ज्यादा होता है और कोई ज्ञान लेना कम. वो कमोवेश एक राजनितिक विदूषक हैं.
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते लालू प्रसाद |
पर राजनितिक विदूषक होने के अलावा वो एक जनाधार वाले नेता हैं एवं सत्ताधारी गठबंधन के सबसे महत्वपूर्ण नेता हैं. इनके एक पुत्र उप मुख्यमंत्री हैं एवं दूसरे कैबिनेट मंत्री. खुद वह पूर्व में बिहार के मुख्यमंत्री एवं केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. इस नाते उनसे अपेक्षा की जाती हैं कि वो समय की नजाकत को समझेंगे.