Lok Sabha Election 2019 खत्म हो चुका है और Lok Sabha Election Results का निर्णायक दिन आ गया है. Exit Poll Results तो भाजपा की प्रचंड जीत का अनुमान जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अब पूरे देश की निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं. हर कोई ये जानने को बेताब है कि फैसला किसके हक में आएगा. आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में देश की कुल 542 सीटों पर वोटिंग हुई है और अब लोगों को नतीजों का इंतजार है.
जहां एक ओर मतगणना शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर Live Counting को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं. कोई अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहा है तो कोई अपने आंकड़े और तथ्य लोगों के सामने रख रहा है. सोशल मीडिया पर #ElectionResults2019 और #Verdict2019 तो ट्रेंड कर ही रहा है, साथ ही #GobackModi और #आ_रही_है_कांग्रेस भी ट्रेंड कर रहा है. आइए देखते हैं क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर.
मतगणना शुरू हो चुकी है और सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे हैं.
पीएम मोदी बनारस में करीब 1,10,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत का जश्न अभी से शुरू हो गया है. कांग्रेस वाले भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं?
अमेठी में स्मृति ईरानी के आगे चलने की वजह से चौकीदार अंकित जैन ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि स्मृति ईरानी मैम अमेठी में आगे चल रही हैं. मैं बता नहीं सकता कि मुझे कितनी खुशी हो रही है. उम्मीद है वही जीतें, उन्होंने अमेठी को सबकुछ दिया है.
मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा आगे चल रही हैं. इस बात से हर कोई खुश नहीं दिख रहा है. कुछ लोग हैरान हैं.
रुझानों में कौन आगे है और कौन पीछे, इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर लोग बात कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक के रुझान किसने पक्ष में हैं? यहां देखिए.
जीत के जश्न की तैयारी.. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी, गुलाल और लड्डूओं का स्टॉक जमा कर लिया है। बस नतीजों का है इंतज़ार.
ट्विटर पर #GobackModi भी ट्रेंड कर रहा है, लेकिन बहुत से लोग इस ट्रेंड पर भी मोदी के पक्ष में बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भले ही #GobackModi ट्रेंड कर रहा है लेकिन अंदर से हम सभी जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही.
गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे अभिनेता रवि किशन ने नतीजे आने से पहले पूजा-पाठ किया.
सियासी गर्मी इतनी बढ़ चुकी है कि सोशल मीडिया पर उसे लेकर भी क्रिएटिविटी दिखाई जा रही है.
चुनाव नतीजे आने से पहले कांग्रेस और भाजपा का क्या हाल होगा, ये तस्वीर सब बयां कर रही है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों की गिनती देखकर हर कोई एक गहरी सांस ले रहा है. बिल्कुल ऐसे.
ये भी पढ़ें-
EVM and Exit Poll FAQ: चुनाव नतीजों से पहले EVM और exit poll से जुड़े बड़े सवालों के जवाब
Elections 2019 मतगणना: जानिए कैसे होगी EVM और VVPAT की गणना? कब तक आएगा पूरा रिजल्ट
क्या होता है EVM Strong Room में? सभी पार्टियां जिसकी चौकीदारी में लगी हैं
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.