देश और पेट्रोल, डीजल, महंगाई, किसान आंदोलन जैसे देश के मुद्दे एक तरफ एनसीपी नेता और उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक और मुंबई ड्रग्स केस दूसरी तरफ. आर्यन खान के कंधे पर बंदूक रखकर एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के बाद अब नवाब का अगला टारगेट महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं. मुंबई ड्रग्स केस प्रकाश में आने के बाद से ही अपने खुलासों के लिए समर्थकों से वाह-वाह और विरोधियों से गालियां सुनते नवाब मलिक ने अब देवेंद्र को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि फडणवीस की ही शय पर समीर वानखेड़े को बचाया जा रहा है. लड़ाई क्योंकि वर्चस्व के अलावा अपने को श्रेष्ठ दिखाने की है तो अभी बीते दिनों ही देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर तमाम संगीन आरोप लगाए थे. अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी और यह तक कहा कि फडणवीस जाली नोटों के धंधे को बढ़ावा दे रहे थे और उनके इशारे पर मुंबई में उगाही हो रही थी. नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस का वाक युद्ध निर्णायक मोड़ पर अभी आया भी नहीं है ऐसे में एक ट्वीट के जरिये देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक को साफ संकेत दे दिए हैं कि यदि नवाब सेर हैं तो वो भी सवा सेर से कम नहीं हैं.
अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मलिक ने आरोप लगाया था कि देवेंद्र फडणवीस के दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से संबंध हैं. इसके अलावा मलिक का ये भी आरोप था कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए महाराष्ट्र में जाली नोटों का धंधा फला-फूला. बात फडणवीस द्वारा नवाब मलिक को दिये जवाब की हुई है तो बताते चलें कि फडणवीस ने मशहूर आइरिश प्लेराइट जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को ट्वीट...
देश और पेट्रोल, डीजल, महंगाई, किसान आंदोलन जैसे देश के मुद्दे एक तरफ एनसीपी नेता और उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक और मुंबई ड्रग्स केस दूसरी तरफ. आर्यन खान के कंधे पर बंदूक रखकर एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के बाद अब नवाब का अगला टारगेट महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं. मुंबई ड्रग्स केस प्रकाश में आने के बाद से ही अपने खुलासों के लिए समर्थकों से वाह-वाह और विरोधियों से गालियां सुनते नवाब मलिक ने अब देवेंद्र को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि फडणवीस की ही शय पर समीर वानखेड़े को बचाया जा रहा है. लड़ाई क्योंकि वर्चस्व के अलावा अपने को श्रेष्ठ दिखाने की है तो अभी बीते दिनों ही देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर तमाम संगीन आरोप लगाए थे. अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी और यह तक कहा कि फडणवीस जाली नोटों के धंधे को बढ़ावा दे रहे थे और उनके इशारे पर मुंबई में उगाही हो रही थी. नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस का वाक युद्ध निर्णायक मोड़ पर अभी आया भी नहीं है ऐसे में एक ट्वीट के जरिये देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक को साफ संकेत दे दिए हैं कि यदि नवाब सेर हैं तो वो भी सवा सेर से कम नहीं हैं.
अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मलिक ने आरोप लगाया था कि देवेंद्र फडणवीस के दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से संबंध हैं. इसके अलावा मलिक का ये भी आरोप था कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए महाराष्ट्र में जाली नोटों का धंधा फला-फूला. बात फडणवीस द्वारा नवाब मलिक को दिये जवाब की हुई है तो बताते चलें कि फडणवीस ने मशहूर आइरिश प्लेराइट जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को ट्वीट किया है.
यदि इन पंक्तियों के अनुवाद किया जाए तो इसका अनुवाद कुछ यूं है कि, 'आज का विचार, मैंने बहुत समय पहले सीखा था, कभी सुअर से लड़ाई मत करो. इससे आप गंदे हो जाएंगे लेकिन सुअर इसे पसंद करेंगे.
चूंकि इस पूरे बवाल की जड़ मुंबई ड्रग्स केस है तो ये बताना भी बहुत जरूरी है कि अभी बीते दिनों ही नवाब मलिक ने सवाल पूछा था कि, 'रियाज भाटी कौन है? वह डबल पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया और दाऊद का करीबी है. लेकिन उसे सिर्फ दो दिन में ही छोड़ दिया. उसे बीजेपी के कार्यक्रमों में आपके (देवेंद्र फडणवीस के) साथ देखा गया.
मलिक ने पूरे कॉन्फिडेंस से इस बात को भी दोहराया है कि रियाज भाटी को पीएम के कार्यक्रम का पास तक मिला. वहीं नवाब मलिक ने ये भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद राज्य में जाली नोटों के धंधे को संरक्षण दिया. मलिक के अनुसार फडणवीस ने ये सब समीर वानखेड़े की मदद से किया, जो उस समय डीआरआई में काम कर रहे थे.
जिक्र चूंकि नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच चल रही कैट फाइट का हुआ है तो हमारे लिए उन आरोपों पर चर्चा करना भी बहुत जरूरी हो जाता है जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर लगाए थे. देवेंद्र का कहना है कि मलिक के बेटे का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ लिंक है.
फडणवीस के अनुसार नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड के उन लोगों से जमीन खरीदी थी, जो कि 93 के बम ब्लास्ट केस में दोषी पाए गए थे. उन्होंने सवाल किया कि आखिर नवाब मलिक ने मुंबई में बम धमाके करने वालों से क्यों जमीन खरीदी? मामले में दिलचस्प ये है कि अपने आरोपों में देवेंद्र फडणवीस ने नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा उठाया है.
ध्यान रहे देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी पत्रकार वार्ता की शुरुआत में ही इसका जिक्र किया था कि आज मैं जो कहूंगा वह बहुत गंभीर और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मसला है.
बहरहाल मुद्दा देवेंद्र और नवाब मलिक के आरोप नहीं है. मुद्दा है देवेंद्र का नवाब को जवाब देने के लिए जॉर्ज बर्नाड शॉ के कोट को उठाना और नवाब मलिक की तुलना सुअर से करना. इसलिए सारे देश को इंतजार है कि अब मामले के मद्देनजर नवाब मलिक का अगला दांव क्या होगा? क्या वो ईंट का जवाब पत्थर से दे पाएंगे? बाकी जिस तरह नवाब के नहले पर देवेंद्र ने दहला जड़ा है तस्दीख हो गयी है कि वो राजनीति के माहिर खिलाड़ी यूं ही नहीं कहे जाते.
ये भी पढ़ें -
अजय मिश्रा टेनी के मंत्री बने रहते भी लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच अब संभव है!
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले क्यों क्षेत्रीय दलों से दूरियां बना रही है कांग्रेस?
शराबबंदी की 'खुमारी' में नीतीश कुमार, जो नहीं रुक रहीं जहरीली शराब से मौतें
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.