इसमें कोई दो राय नहीं है कि राम मंदिर ने राफेल डील की हवा निकालने काम किया है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के लिये मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जोर-शोर से राफेल डील को मुद्दा बनाने में लगी थी. कांग्रेस संसद से सड़क तक येन-केन-प्रकरेण राफेल पर भाजपा को घेरने में जुटी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो राफेल मामले में सीधी उंगुली प्रधानमंत्री मोदी की तरफ उठाने में गुरेज नहीं किया. लेकिन पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद की सुनवाई की तारीख दो महीने आगे बढ़ाकर राम मंदिर के मुद्दे को पुनः राजनीति के केन्द्र में खड़ा कर डाला है. सुप्रीम कोर्ट के रवैये से साधु-संतों, हिन्दुवादी संगठनों और भाजपा के बाहर और भीतर नाराजगी का माहौल कायम हुआ है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी चेतावनी की भाषा में मोदी सरकार को अपने इरादे बता दिए हैं. राम मंदिर को लेकर देशभर में मची हलचल और बहस से आरएसएस और हिन्दूवादी संगठनों की बांछे खिल गयी हैं. भाजपा भी इस लहर के सियासी नफे-नुकसान का आकलन कर रही है. दिवाली के अवसर पर अयोध्या में भव्य दीपदान, दक्षिणी कोरिया की प्रथम महिला का आगमन, फैजाबाद का नाम अयोध्या किया जाना, साफ संकेत है कि राम मंदिर का मुद्दा शीघ्र शांत होने वाला नहीं है.
वास्तव में पिछले साढ़े चार वर्ष में कांग्रेस को एक अदद सॉलिड मुद्दा नहीं मिला जिससे वो मोदी सरकार को घेर सके. नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी के अलावा कई अन्य मुद्दों पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने की नाकाम प्रयास किये. जमीनी सच्चाई यह है कि कांग्रेस को तमाम मुद्दों पर देश की जनता का साथ और समर्थन ही हासिल नहीं हुआ. कांग्रेस की लोकप्रियता में गिरावट का साक्षात प्रमाण पिछले चार सालों में कांग्रेस राज्यों की राजनीति से भी आउट हो गयी. आज पंजाब के अलावा देश के किसी दूसरे राज्य में कांग्रेस की अपनी सरकार नहीं है. वहीं इस अवधि में भाजपा ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपना विस्तार तो किया ही, वहीं देश के ज्यादातर राज्यों की सत्ता भी हासिल की. भाजपा...
इसमें कोई दो राय नहीं है कि राम मंदिर ने राफेल डील की हवा निकालने काम किया है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के लिये मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जोर-शोर से राफेल डील को मुद्दा बनाने में लगी थी. कांग्रेस संसद से सड़क तक येन-केन-प्रकरेण राफेल पर भाजपा को घेरने में जुटी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो राफेल मामले में सीधी उंगुली प्रधानमंत्री मोदी की तरफ उठाने में गुरेज नहीं किया. लेकिन पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद की सुनवाई की तारीख दो महीने आगे बढ़ाकर राम मंदिर के मुद्दे को पुनः राजनीति के केन्द्र में खड़ा कर डाला है. सुप्रीम कोर्ट के रवैये से साधु-संतों, हिन्दुवादी संगठनों और भाजपा के बाहर और भीतर नाराजगी का माहौल कायम हुआ है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी चेतावनी की भाषा में मोदी सरकार को अपने इरादे बता दिए हैं. राम मंदिर को लेकर देशभर में मची हलचल और बहस से आरएसएस और हिन्दूवादी संगठनों की बांछे खिल गयी हैं. भाजपा भी इस लहर के सियासी नफे-नुकसान का आकलन कर रही है. दिवाली के अवसर पर अयोध्या में भव्य दीपदान, दक्षिणी कोरिया की प्रथम महिला का आगमन, फैजाबाद का नाम अयोध्या किया जाना, साफ संकेत है कि राम मंदिर का मुद्दा शीघ्र शांत होने वाला नहीं है.
वास्तव में पिछले साढ़े चार वर्ष में कांग्रेस को एक अदद सॉलिड मुद्दा नहीं मिला जिससे वो मोदी सरकार को घेर सके. नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी के अलावा कई अन्य मुद्दों पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने की नाकाम प्रयास किये. जमीनी सच्चाई यह है कि कांग्रेस को तमाम मुद्दों पर देश की जनता का साथ और समर्थन ही हासिल नहीं हुआ. कांग्रेस की लोकप्रियता में गिरावट का साक्षात प्रमाण पिछले चार सालों में कांग्रेस राज्यों की राजनीति से भी आउट हो गयी. आज पंजाब के अलावा देश के किसी दूसरे राज्य में कांग्रेस की अपनी सरकार नहीं है. वहीं इस अवधि में भाजपा ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपना विस्तार तो किया ही, वहीं देश के ज्यादातर राज्यों की सत्ता भी हासिल की. भाजपा के बढ़ते राजनीतिक कद और विस्तार से घबराई और चिंतित कांग्रेस को भाजपा के बढ़ते कमद रोकने के लिये एक अद्द मुद्दे की तलाश थी. ऐसे में राफेल डील के मुद्दे ने कांग्रेस को ऑक्सीजन देने का काम किया. और कांग्रेस ने 2019 के चुनावों के लिए राफेल विमान सौदे के चुनावी हथियार बनाने का फैसला कर लिया.
कांग्रेस के रणनीतिकारों को यह लग रहा है कि राफेल विमान सौदे से ही उसकी नैया पार लगेगी. 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण हारना पड़ा था और साठ साल तक देश पर राज करने वाली पार्टी महज 44 सीटों पर सिमट गई. ऐसे में कांग्रेस के लिए राफेल विमान सौदा बदले का चुनावी अस्त्र है. कांग्रेस राफेल सौदे को शायद इसलिए चुनावी मसला बना रही है क्योंकि वह जानती है कि बोफोर्स तोप सौदे में दलाली के मसले के साथ संप्रग शासन में घपले-घोटालों के मामलों ने उसे कैसे-कैसे दिन दिखाए. निःसंदेह उच्च स्तर का भ्रष्टाचार सदैव से लोगों का ध्यान आकर्षित करता रहा है लेकिन यह कहना कठिन है कि आम जनता राफेल सौदे में कथित गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोप को भ्रष्टाचार के मसले के तौर पर देखेगी.
कांग्रेस जिस तरह से राफेल सौदे के मसले पर भाजपा पर हमलावर थी, उससे प्रधानमंत्री मोदी, उनकी सरकार और उनकी पार्टी भाजपा कुछ उसी तरह से घिरती नजर आ रही थी जिस तरह 1980 के दशक के अंत में बोफोर्स के मुद्दे पर राजीव गांधी और कांग्रेस घिरे थे. बोफोर्स मामले में पैसे खाने के आरोपों की आंच तब राजीव गांधी तक पहुंच गई थी. उस समय राजीव गांधी सरकार में वित्त मंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर इसे बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया था. बोफार्स तोप सौदे में दलाली के मसले पर केंद्रीय मंत्री वीपी सिंह ने तत्कालीन राजीव गांधी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उस मंत्रिमंडल में इस्तीफों की झड़ी लग गई थी. उसके बाद वीपी सिंह ने पूरे देश में घूम-घूम कर सौदे में दलाली का प्रचार किया. उसमें भाजपा से लेकर वामपंथी पार्टियों ने वीपी सिंह का साथ दिया. अपनी हर चुनावी सभा में वीपी सिंह एक कागज दिखाते थे और कहते थे कि इसमें उन लोगों के नाम हैं जिन्होंने बोफोर्स सौदे में पैसे खाए हैं और वे प्रधानमंत्री बनते ही इन सभी को जेल भेज देंगे. बोफोर्स मामले से ऐसा माहौल बना कि मिस्टर क्लीन की छवि रखने वाले राजीव गांधी और उनकी प्रचंड बहुमत वाली सरकार को हार का सामना करना पड़ा और वह आधी सीटों पर सिमट कर रह गई. इस चुनाव में बोफोर्स भ्रष्टाचार का प्रतीक बना और उसका निशाना सीधे-सीधे गांधी परिवार बना. इसके बाद वीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री बन गए. हालांकि, प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ऐसी किसी लिस्ट को कभी सार्वजनिक नहीं किया जिसकी बात वे अपनी चुनावी सभाओं में किया करते थे.
ठीक ऐसे ही कांग्रेस राफेल सौदे को लेकर बदले की राजनीति करना चाहती है. वह बताना चाहती है कि जैसे तुमने हमारे साथ किया, हम तुम्हारे साथ करेंगे. लेकिन राफेल विमान सौदे को लेकर राजनेताओं को छोड़कर इस मुद्दे को लेकर आम लोगों के बीच कोई चर्चा नहीं है. सभी कुछ बयानबाजी तक सिमटा हुआ था. यही कारण है कि कांग्रेस कुछ-कुछ शगूफे छोड़कर इस मुद्दे को हवा देना चाहती है. इसमें संदेह है कि कांग्रेसी नेताओं के कहने भर से जनता राफेल सौदे में भ्रष्टाचार होने की बात सही मान लेगी क्योंकि मोदी सरकार ने यह छवि बनाई है कि वह भ्रष्टाचार को सहन करने के लिए तैयार नहीं है. यह एक तथ्य भी है कि सरकार के उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है.
भाजपा का राजनीतिक उत्थान राम मंदिर मुद्दे की वजह से ही हुआ है. राम मंदिर का निर्माण हमेशा से बीजेपी के चुनावी मैनिफेस्टो का हिस्सा रहा है, लेकिन पार्टी पर हमेशा से इलजाम ये रहा है कि उसने इस पर गंभीरता से अमल नहीं किया. पार्टी के खिलाफ ये भी आरोप है कि इसने इस मुद्दे को केवल चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल किया है. इस मुद्दे को जिंदा रखना उसके फायदे में है. सरयू में न जाने कितना पानी बह चुका है, लेकिन अयोध्या के विवादित ढांचे पर अदालती कार्यवाही अब भी जारी है. अयोध्या विवाद की गरमी को देश का कोई न कोई हिस्सा महसूस करता रहता है. इस विवाद में कई मोड़ आए, कई घटनाएं भारतीय इतिहास की गवाह बन गईं. सुप्रीम कोर्ट के रूख के बाद अब ये तय हो गया है कि 2019 के आम चुनाव से पहले राम मंदिर पर फैसला नहीं आने वाला है. राम मंदिर मुद्दे की लहर एक बार फिर देशभर में बनती देखकर संघ परिवार, भाजपा और हिन्दू संगठनों में अंदर ही अंदर खुशी की लहर है. फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने की घोषणा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं.
इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक अपना प्रभाव नहीं दिखा पाया. अधिकतर मुद्दों पर विपक्ष जनता का समर्थन हासिल नहीं कर सका. भाजपा के रणनीतिकार भी भली भांति जानते हैं कि विकास के मुद्दे और मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बल पर चुनाव नहीं जीता जाएगा. ऐसे में राम मंदिर को मुद्दा वो ब्रह्मस्त्र है जिससे समूचे विपक्ष को एक ही वार में परास्त किया जा सकता है. राजनीतिक जानकारों को लगता है कि राफेल सौदे के मसले पर मोदी सरकार जिस तरह की हीलाहवाली कर रही है, उसे अगर कांग्रेस ने ठीक से मुद्दा बना दिया तो इसका चुनावी फायदा कांग्रेस को कुछ उसी तरह से मिल सकता है जिस तरह का फायदा बोफोर्स की वजह से वीपी सिंह को मिला था. कांग्रेस इस मुद्दे को उसी दिशा में ले जाना चाहती है, इसके संकेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से मिल रहे हैं. लेकिन जिस तरह राम मंदिर के मुद्दे की गूंज देशभर में सुनाई दे रही है, उससे राफेल डील की आवाज धीमी पड़ गयी है. और भाजपा कभी नहीं चाहेगी कि राम मंदिर का शोर कम हो.
ये भी पढ़ें-
राफेल मामले के सारे किरदार संदिग्ध हैं, विश्वास किस पर करें?
राहुल के आरोपों की बोफोर्स में ओलांद का गोला भी फुस्स ही है
क्या राफेल को बोफोर्स जितनी हवा दे पाएंगे राहुल गांधी?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.